LATEST NEWS

हरिद्वार की एक कॉलोनी में रात के समय दिखाई दिया जंगली हाथी

रिपोर्ट : शादाब अली: रुड़की

जंगल से शहर में आया जंगली हाथी हरिद्वार की एक कॉलोनी में रात के समय दिखाई दिया

रुड़की : हरिद्वार राजाजी टाइगर रिज़र्व से सटे (बी.एच.ई.एल.) भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन खूंखार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घूमते हुए नज़र आते है जिस कारण लोगों में दहशत बैठ जाती है और वे अपने से घरों से बाहर निकलने में भी कतराते है। भेल क्षेत्र की सड़को पर एक ऐसा ही खूंखार बड़े दांत वाला हाथी घूमता दिखाई दिया है।

रात के समय राजाजी टाइगर रिज़र्व से निकल भेल क्षेत्र स्थित नगर प्रशासक, नगर पालिका (शिवालिक नगर) के दफ्तर के बाहर एक विशाल काय हाथी दिखाई दिया, इसी क्षेत्र में भेलकर्मी भी रहते है। हाथी को देख लोगो में दहशत का माहौल है। बड़ी बात यह है कि राजाजी टाइगर रिज़र्व सीमा पर करोड़ो रुपयों की लागत से बनी दीवार भी सफेद हाथी के जैसी ही है यह दीवार जंगली जानवरों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।वही वन विभाग के रिहायशी इलाक़ो में आने वाले जंगली जानवरों को रोकने के दावे भी झूठे साबित हो रहे है। अगर ऐसे ही जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घूमते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वन विभाग को चाहिए कि वह सूझबूझ के साथ इन जंगली जानवरों को इनके दायरे तक ही सीमित रखें और रिहायशी इलाकों को सुरक्षित महसूस कराये।

Shopping Basket