LATEST NEWS

शहीद सोनित कुमार सैनी के घर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे ।

रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की

शहीद सोनित के परिजनों ने सांसद से शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने व शहीद स्मारक बनाने के लिये पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी के साथ मिलकर अपनी मांगों को रखा।

दरअसल धनौरा निवासी 38 वर्षीय सोनित कुमार सैनी पुत्र सुखबीर सिंह सैनी सेना में थे और फिलहाल उनकी तैनाती गुवाहाटी में थी। सितंबर माह में ही वह छुट्टी बिताकर अपने गांव से ड्यूटी पर गए थे। 22 सितंबर को वे उस समय घायल हो गए जब वह जवानों से भरा वाहन लेकर कही जा रहे थे। घायल होने के बाद उनका उपचार गुहावटी स्थित सैनिक अस्प्ताल में चल रहा था। 11 अक्टूबर की शाम उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया।उनके देहांत के बाद से परिवार सहित क्षेत्र के सभी लोगों में मातम पसरा हुआ था। 14 अक्टूबर को शहीद सोनित का शव रुड़की कैंट लाया गया जहां से उन्हें उनके पैतृक गांव धनौरी ले जाया गया,शहीद सोनित की अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ थी। हाथों में तिरंगा लेकर लोगो ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीँ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सभी दिग्गज नेता शामिल हुए थे। जिन्होंने शहीद के परिवार को हर तरह से मदद करने का वादा किया था। शहीद के परिजनों ने सांसद नरेश बंसल के सामने अपनी मांगों को रखा जिसमे पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने शहीद के परिवार की बात को मानते हुए जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी करने का भरोसा शहीद के परिवार को दिया है।

Shopping Basket