LATEST NEWS

रामपुर के समीप देहरादून हाईवे पर खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल

रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की

रुड़की के देहरादून रोड इब्राहिमपुर स्थित थॉर नाम के एक अस्पताल का गण्यमान्य लोगों ने फीता काटकर उद्धाटन किया है थॉर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर बिलाल ने बताया कि इस अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मरीजों का उपचार करेगी उन्होंने टीम में शामिल डॉक्टरों के नाम भी उजागर किए हैं जैसे डॉक्टर नारायण दास अरोड़ा, एमबीबीएस डिप्लोमा कार्डियोलिस्ट, डॉक्टर निनियो, एमबीबीएस एमडी, डॉक्टर अमर कुमार, यूरोलोजिस्ट डॉक्टर अंकुर सैनी, एम एस ओर्थो, डॉक्टर जेपी नय्यर, एमएस सर्जन, डॉक्टर तुषार वर्मा, फिजियोथेरेपी तमाम डॉक्टरों के पैनल मरीजो को अच्छी तरह का उपचार देने का काम करेंगे। वहीँ वरिष्ठ समाजसेवी सावेज आलम ने डॉक्टर बिलाल के साथ मिलकर इस अस्पताल की ओपनिंग की है सावेज आलम ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो ने जगह जगह पर फर्जी अस्पतालों को संचालित किया हुआ है जिसमे मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से लापरवाही के कारण कई मरीजो की मृत्यु हो जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने थॉर नाम से मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोलकर लोगों को देहरादून ऋषिकेश जैसी जगहों से जाने से बचाया हैं और रुड़की में इस अस्पताल की ओपनिंग से शहर से लेकर देहात क्षेत्र के वासियों के लिए एक बड़ी सौगात भी दी है। वहीँ आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में भारत अस्पताल नाम का पूर्व में अस्पताल भी संचालित हो रहा था जिसका थॉर अस्पताल से कोई संबंध नहीं है। अस्पताल का पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती के साथ पार्षद जावेद आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया है।

Shopping Basket