LATEST NEWS

पुहाना स्थित फैक्ट्री में दो मजदूरों की हुई मौत के मामले में भगवानपुर पुलिस ने संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहाना स्थित एक फैक्ट्री में दो दिन पहले हुए मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है
दर्शन दो दिन पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुहाना मे एक फैक्ट्री मैं निर्माण का कार्य चल रहा था और तभी अचानक से एक मजदूर गड्ढे में गिर गया और उसको निकालने के लिए दूसरा मजदूर भी गड्ढे में फस गया जिस कारण दोनों मजदूरों की हालत गंभीर हो गई थी फैक्ट्री कर्मचारियों के द्वारा दोनों मजदूर को उपचार के लिए रुड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृतक घोषित कर दिया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने पुलिस को नहीं दी थी बल्कि जब रुड़की सिविल हॉस्पिटल में मजदूरों की मौत हो तो वहीं से स्टाफ के द्वारा भगवानपुर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पूरे मामले की जानकारी ली और कहा किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जिसके बाद आज भगवानपुर थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों के साथ बिल्डर के खिलाफ भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है हादसे में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले थे उनके परिजनों की तहरीर के आधार पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अब देखना यह होगा कि आखिरकार पुलिस के द्वारा पीड़ित को इंसाफ कब तक मिल पाता है
जिस तरह से जानकारी मिल रही है कि फैक्ट्री में निर्माण काफी लंबे समय से चल रहा है और वहां पर काम करने वाले ज्यादातर मजदूर बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं उनको ठेकेदार के द्वारा ना तो कोई सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं और ना ही उन लोगों का कोई बीमा कराया हुआ है जिस तरह से बिल्डर इन गरीब लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह भी अपने आप में एक सोचने का विषय है क्योंकि बाहरी राज्यों से ज्यादातर मजदूर यहां पर अपने परिवार का पेट भरने के लिए आते हैं लेकिन जिस तरह से लोकल ठेकेदारों के द्वारा उनका शोषण किया जाता है यह एक गंभीर विषय है

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुहाना स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री पर जब यह हादसा हुआ तो वहां पर मजदूरों को उपचार देने के बजाय मामला दबाने की कोशिश की गई लेकिन जब दोनों मजदूरों की हालत गंभीर हुई तो तब जाकर उनको फैक्ट्री कर्मचारी रुड़की सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे बताया जाता है जिस मालिक की फैक्ट्री निर्माण हो रही है वह काफी रसूख वाले हैं और इस फैक्ट्री की बराबर में ही पहले से उनकी एक फैक्ट्री और मौजूद है ग्रामीण बताते हैं कि जिस तरह से यह फैक्ट्री मालिक अपनी दबंगई दिखाता है और लोगों को कहता है कि वह काफी रसूख वाले हैं इसलिए आसपास के लोग उनसे कोई वास्ता मतलब नहीं रखते जिस तरह से उन्होंने फैक्ट्री के सामने ही रोड पर अवैध पार्किंग बनाई हुई है वह भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है

Shopping Basket