रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की
रुड़की हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज होने लगी है लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं इस बार बहुजन समाज पार्टी ने भी जिला पंचायत चुनाव मैं अपने प्रत्याशी बड़ी संख्या में उतारे हैं वही बात की जाए मेहवड़ खुद जिला पंचायत सीट की तो यहां से बहुजन समाज पार्टी ने योगेश प्रमुख को अपना प्रत्याशी बनाया है आज योगेश प्रमुख ने अपने सैकड़ों समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए रवाना हुए योगेश प्रमुख ने कहा उनकी प्राथमिकता जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कराना रहेगी यहां पर शिक्षा और चिकित्सा से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी चाहे उनको इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े
उन्होंने कहा जिस तरह से पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है वह उस भरोसे को कायम रखेंगे और उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे योगेश प्रमुख क्षेत्र में एक बड़े समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं और युवा वर्ग में वह अच्छी खासी दखल रखते हैं