LATEST NEWS

भगवानपुर क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी को क्षेत्रीय नेताओं ने कहा अलविदा

रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की

रुड़की भगवानपुर सिरचन्दी जिला पंचायत सीट से टिकट मांग रहे हाजी नौशाद ने आखिरकार बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है उनके साथ ही सिकंदरपुर के राव इरशाद ने भी बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों बहुजन समाज पार्टी से जिला पंचायत का टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने किसी और को वहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हाजी नौशाद पिछले काफी लंबे समय से सिरचन्दी जिला पंचायत सीट पर तैयारी कर रहे थे और वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे थे जिस तरह से अचानक से हाजी नौशाद का टिकट बहुजन समाज पार्टी के द्वारा काटा गया है उससे क्षेत्र के लोगों में बहुजन समाज पार्टी के प्रति आक्रोश नजर आ रहा है क्योंकि हाजी नौशाद पिछले काफी लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी में रहकर कार्य कर रहे थे और अचानक से उनकी जगह किसी और को जिला पंचायत का टिकट दिया जाना यह क्षेत्र के लोगों को पच नहीं पा रहा उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहकर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया और वह अब आजाद समाज पार्टी से ही सिरचन्दी जिला पंचायत से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने कहा जिस तरह से मेरे द्वारा पार्टी में रहकर निष्ठा से कार्य किया जा रहा था बहुजन समाज पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई जगह नहीं है इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ेगा क्योंकि हाजी नौशाद के साथ ही राव इरशाद भी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं अब देखना यह होगा कि जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो जमीन से जुड़े हुए नेता को खोदिए हैं इसका आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी को कितना नुकसान उठाना पड़ता है

Shopping Basket