LATEST NEWS

हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था कांग्रेसी नेता मुस्तकीम टिकट बंटवारे को लेकर नाखुश नजर आए!

रुड़की नगर निकाय चुनाव में रुड़की महानगर में कांग्रेस के द्वारा बाटे गये टिकट को लेकर उठी बगावत
शायद यह शायरी, इस पर फिट बैठती है,
इतनी वफादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश होकर दुनिया वाले, एक खता के बदले सारी वफाएं भुला देते हैं

जी हां यह हम नहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के सबसे करीबी रहे मुस्तकीम भी नाराज नजर आ रहे हैं मुस्तकीम एक निष्ठावान और जन्मजात कांग्रेसी रहे हैं हाल में वह महानगर अध्यक्ष के सबसे करीब लोगों में गिने जाते थे

लेकिन हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था कांग्रेसी नेता मुस्तकीम टिकट बंटवारे को लेकर नाखुश नजर आए पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया शेखपुरी वार्ड नंबर 18 से खुद ही महानगर अध्यक्ष ने आवेदन करने के लिए कहा था इनके द्वारा आवेदन भी किया गया था उसके बावजूद भी निष्ठावान और पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया गया पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में लोग की सेवा कर रहे थे इसका मुझे बहुत ज्यादा दुख है यह तो दुर्भाग्य है कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर रोष है यह कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं है इस टिकट बंटवारे को लेकर कहीं ना कहीं मुस्लिम समाज में भी बहुत ज्यादा रोष है मुस्लिम समाज इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेगा!

आवेदन करने वाले भी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पर आक्रोशित नजर आए हमारे द्वारा महानगर अध्यक्ष के कार्यालय पर जाकर आवेदन किया गया था उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था कि इस बार कांग्रेस आपको जरूर टिकट देगी क्योंकि आप पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हो और आप लोग चुनाव की तैयारी करें हमारे साथ कहीं ना कहीं धोखा हुआ है लेकिन फिर भी हमें जनता का पूरा सपोर्ट है क्षेत्र की जनता चाहती है कि हम लोग चुनाव लड़े और हम अब निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे हमारे साथ धोखा हुआ है लेकिन बावजूद उसके हम निडर खड़े हैं हमारे महानगर अध्यक्ष फैसला सही नहीं ले पा रहे और पार्टी को अच्छे कैंडिडेट नहीं दे पा रहे इस वजह से जनता बहुत ज्यादा नाराज है

Shopping Basket