IMG-20221217-WA0032

एक साल से फरार आरोपी को चौकी अशोक रावत ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिछले काफी लंबे समय से एक गैंगस्टर का आरोपी फरार चल रहा था जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा चौकी सौत बी प्रभारी अशोक रावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया अशोक रावत ने कड़ी मेहनत के बाद 1 साल से चल रहे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया
आरोपी राहुल निवासी माहेश्वरी भगवानपुर जो पिछले काफी लंबे समय से कोतवाली क्षेत्र में वांछित था जिसको पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में हर बार कामयाब हो जाता लेकिन इस बार चौकी प्रभारी सौत बी अशोक रावत की मेहनत रंग लाई और पिछले 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

एसपी देहात स्प्रन किशोर सिंह ने बताया राहुल एक शातिर अपराधी है और उसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब हो जाता लेकिन इस बार पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार कर उसको जेल भेजने का काम किया और कहा आगे से अगर कोई भी अपराधी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

1000070098

कोतवाली पुलिस ने छेड़ा अभियान अब ऐसे लोगों की खैर नहीं जो सड़क किनारे पीते हैं शराब !

रिपोर्ट :शादाब अली रुड़की

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है जो अनावश्यक रूप से घूमते हैं और सड़क किनारे शराब पीने का काम करते हैं पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर शराब पीते हैं और हंगामा करते हैं जिसको लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के एसएसआई प्रदीप तोमर ने फोर्स के साथ सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग पर निकले तो ,वह जैसे ही पोलीस होटल के समीप पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर उस पर रख कर शराब पी रहे थे पुलिस ने तुरंत ही उनको हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह से 4 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें एक युवती भी बताई जा रही है पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान काटा और कहा अगर आगे से आप लोग इस तरह से सड़क किनारे शराब पीते पाए गए तो आप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया आला अधिकारियों के द्वारा निर्देश मिले थे कि जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं और सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर शराब पीते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, अगर कोई व्यक्ति बिना वजह रात के समय घूमता पाया गया या फिर सड़क किनारे शराब का सेवन करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, महिंद्र पुंडीर, अनिल शर्मा,

IMG_20221215_234007

बिना परमिशन के क्षेत्र में लगातार खोले जा रहे प्राइवेट अस्पताल, रुड़की ढंडेरा रोड स्थित एक अस्पताल में परिजनों का हंगामा

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की निजी अस्पताल लोगों के लिए अब मौत के अस्पताल बनते जा रहे हैं जिस तरह से रुड़की व आसपास के क्षेत्र में लगातार बिना परमिशन के ही अस्पताल खोले जा रहे हैं वह अपने आप में एक चिंता का विषय है इस और ना तो कोई स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा और ना ही पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में निजी अस्पताल खोले जाने का चलन जोरों पर है इन अस्पतालों में ना तो कोई एमबीबीएस डॉक्टर होता है और ना ही ट्रेनिंग स्टाफ,

यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि क्षेत्र के लोग अब लगातार ऐसे अस्पतालों पर सवाल खड़े कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला कल रुड़की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढंडेरा मार्ग पर देखने को मिला जहां पर कुछ दिन पहले एक महिला को निजी अस्पताल एडमिट कराया गया था महिला के परिजनों का कहना है कि महिला को सही सलामत इस अस्पताल में एडमिट कराया था महिला मां बनने वाली थी इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पहले तो महिला का तीन बार ऑपरेशन कर डाला इस दौरान महिला की बच्ची की मौत हो गई और जब मामला उनके हाथ से निकलने लगा तो उसको रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया , महिला ज्यादा ही बीमार हो चुकी थी जिसके बाद रुड़की के निजी अस्पताल में भी महिला को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया अब परिजनों का कहना है कि महिला की हालत लगातार खराब होती जा रही है उन्होंने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए कहा कि इस अस्पताल में ना तो कोई एमबीबीएस डॉक्टर है और जो स्टाफ है वह भी नाबालिक है उन्होंने बिना सोचे समझे ही महिला का 3 बार ऑपरेशन कर डाला जिस वजह से महिला की हालत बिगड़ गई
जानकारी के अनुसार महिला मोहल्ला पठान चौक लंढोरा कस्बा की रहने वाली बताई जा रही है बीमार महिला के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो वहां से ज्यादातर स्टाफ भाग चुका था सिर्फ एक व्यक्ति वहां पर मौजूद था जिसको परिजनों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि जब हमारी मरीज सही नहीं हो जाती तब तक अस्पताल के सामने इस तरह ही धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, अब देखना यह होगा इन फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ विभाग या प्रशासन कोई नकेल कसते है या फिर इस तरह से ही यह निजी अस्पताल लोगों के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे और अपनी जेबें भरते रहेंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब वह लोग भी निजी अस्पताल खोल रहे हैं जो कभी एंबुलेंस चलाया करते थे इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं स्वास्थ्य विभाग में किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है और मोटी रकम कमाने के चक्कर में लोगों की जान के साथ निजी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर खिलवाड़ कर रहे हैं इस और जल्द ही प्रशासन को ध्यान देना होगा वरना आने वाले समय में इस तरह के अस्पताल और ज्यादा तेजी से खुलते चले जाएंगे जो सिर्फ लोगों के लिए मुसीबत ही साबित होंगे

IMG_20221215_003552

निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा कराए गए, सर्व समाज सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की खानपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा रंग महल लंढोरा में सर्व समाज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ जिले के बड़े तमाम नेता मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक अलग ही अंदाज में नजर, कभी तो वह शेरो शायरी करते नजर आए कभी वह गाना गाते नजर आए और पहाड़ी गीतों पर वह थिरकते भी नजर आए, उन्होंने कहा जिस तरह से मेरे एक आग्रह पर क्षेत्र की सम्मानित जनता मेरे रंग महल में पहुंची मैं उनका हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं यह कार्यक्रम सर्व समाज का कार्यक्रम था और इसमें सर्व समाज के लोगों ने आकर मेरी ताकत बढ़ाने का काम किया है

पत्रकारों से वार्ता के दौरान बड़ी बेबाकी के साथ कहा मेरा जो मकसद था वह मुक्तसर था अलग था मैं भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत कार्यकर्ता हूं मेरी इच्छा थी हमारी सरकार प्रदेश में बने हुए 9 महीने हो गए हैं हमारी जो जनता है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जो अलग-अलग जाति और धर्मों में बटी हुए हैं मैं उनको एक सूत्र में पीरों दूं,मैं डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपना आइडियल मानता हूं मैंने उनको पढ़ा वह कहते थे वह कहते थे शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो, जब तक हम एकजुट नहीं होंगे हम संघर्ष कैसे करेंगे मेरा यह पहला कदम है अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने का की जातिगत राजनीति, दलगत राजनीति, और धर्मगत राजनीति, से ऊपर उठ कर इंसानियत की राजनीति करूं

कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा मेरी जो सोच थी उसको मैं साकार होते देख रहा हूं मेरी कल्पना निराकार से साकार रूप ले रही है आदरणीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का वचन था भारत के लिए कि अपना सरनेम लिखना बंद करिए हमारा समाज इसलिए बटता है हम सरनेम लिखते हैं सब इंसान एक हो जाओ

कार्यक्रम को लेकर निवर्तमान विधायक गदगद नजर आए उन्होंने कहा मेरे एक छोटे से आग्रह पर क्षेत्र के सम्मानित 15000 आदमी आए हैं खानपुर विधायक उमेश कुमार पर भी उन्होंने तंज करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी पिछले दिनों एक रैली की गई थी और उस रैली को लेकर उनके द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे जिसमें वह एक हजार ट्रैक्टर आने की बात कह रहे थे उस में मात्र सैकड़ों ट्रैक्टर ही आए और वह दस हजार आदमी आने की बात कह रहे थे लेकिन रैली में मात्र हजार आदमी ही वह जुटा पाए जिस तरह से उनके द्वारा मुस्लिम समाज को लेकर भी भ्रमित किया जा रहा था कि मुस्लिम समाज उनकी जेब में है मैंने कभी नहीं कहा कि मुस्लिम समाज मेरी जेब में है मैं मुस्लिम समाज का एहतराम करता हूं और जो आज कार्यक्रम हुआ उसमें अधिक संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर मेरा सम्मान बढ़ाया,

सहारनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने को लेकर भी उन्होंने कहा सहारनपुर की सम्मानित जनता भी चाहती है कि मैं सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लडू और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी सम्मानित जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए मुझे टिकट देने का काम अवश्य करेगी और मैं सहारनपुर लोकसभा सीट जीतकर सम्मानित जनता को समर्पित करूंगा!

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को देखकर गदगद नजर आए और उनके द्वारा मंच से सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में बोलते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने आज अपना प्यार और स्नेह देकर यह सिद्ध कर दिया लंढोरा का कुंवर कभी हार नहीं सकता, उन्होंने कहा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक अलग पहचान रखते हैं व्यक्तिगत रूप से भी व्यक्ति पहचाना जाता है लेकिन एक बड़ी बात कहना चाहता हूं मैं आपसे कि इनकी योग्यता को भी समाज को देखना पड़ेगा समझना पड़ेगा मेरा आग्रह भी है कि नेतृत्व को खड़ा करने का आपके हाथ में है आप एक मजबूत नेतृत्व खड़ा करिए और मुझे उम्मीद है अगर आप चैंपियन साहब के हाथ मजबूत करेंगे तो चैंपियन आपके लिए दिन रात कार्य करने का काम करेंगे

सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए लोगों ने मुझ से आग्रह किया है और प्रस्ताव दिए हैं कि इस बार सहारनपुर से लोकसभा चुनाव कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को टिकट देना चाहिए मैं अपना कर्तव्य निर्वहन करूंगा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा और मैं आप सब के प्रस्ताव को वहां तक पहुंचाने का कार्य करूंगा

इस दौरान उपस्थित रहे पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति, मंडल अध्यक्ष विकास पाल, भाजपा नेता रवि राणा, राजकुमार चौधरी, सुभाष सैनी, बृजेश त्यागी, मधु सिंह, कविंद्र चौधरी, भीम सिंह, लुबना राव, विनोद चौधरी, राजीव राठौर, राम कुमार चौधरी, राव फुरकान आदि सैकड़ों नेता उपस्थित रहे

IMG-20221126-WA0010

पहाड़ी बाजार मार्केट में मौजूद दुकान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है दबंगों के सामने बेबस नजर आ रहा दुकान का मालिक !

रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की

रुड़की पहाड़ी बाजार मार्केट मे दुकान का प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है जहां एक और दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दिवाली के समीप तो दुकानदार की छत को ही तोड़ डाला था और अभी लगभग सप्ताह पहले दोबारा से दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दुकान के शटर तक को फाड़ डाला और दुकान में मौजूद सामान को भी तहस-नहस कर डाला था लेकिन जिस तरह से लगातार दुकान का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है जहां एक और मार्केट के व्यापारियों में भी अब इस मामले को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है दबंग लोग कभी भी आते हैं और दुकान स्वामी के साथ बदतमीजी कर देते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पहाड़ी बाजार मार्केट में बिजली की दुकान पर आज फिर कुछ दबंग पहुंचे और दुकान मालिक के द्वारा तोड़े गए शटर को दोबारा से सही किया जा रहा था वह उनको कतई भी अच्छा नहीं लगा और उनके द्वारा शटर लगा रहे व्यक्ति के साथ गहमागहमी तक हो गई जिसकी सूचना किसी मार्केट वाले ने पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्ति को कहा जब तक कोई भी निर्णय कोर्ट का नहीं आता तब तक कोई भी व्यक्ति इस दुकान में कार्य नहीं कर सकता !

लेकिन जिस तरह से मार्केट के व्यापारी बताते हैं दुकान का काम रुकवाने पहुंचे दबंगों ने पुलिस के सामने अपना रौब गालिब करने के लिए शहर के एक बड़े नेता का नाम कई बार ले डाला जिसकेबाद पुलिस ने कहा किसी भी व्यक्ति को कोई गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा और ना ही
शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी बाद पुलिसकर्मी दोनों पार्टी को कोतवाली सिविल लाइन लेकर चले गए

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि यह मामला दुकान का विवादित है और दोनों का कोर्ट में केस चल रहा है इसलिए किसी भी व्यक्ति को दुकान में कोई भी कार्य करने की इजाजत नहीं है क्योंकि जब तक कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक दुकान इसी स्थिति में रहेगी

IMG-20221125-WA0033

आईआईटी रुड़की के 175वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ₹75 के सिक्के के साथ डाक विभाग के टिकट का किया विमोचन

रुड़की, 25 नवंबर 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह 25 नवंबर 2022 को मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि भारत सरकार मे डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।

आईआईटी रुड़की द्वारा 175 वर्ष का गौरवशाली इतिहास रचने पर संस्थान को बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘‘आईआईटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है और देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है। मैं इस सुप्रतिष्ठित संस्थान को बधाई देता हूं। संस्थान शिक्षा में उत्कृष्टता का वैश्विक स्तर प्राप्त करने और अपने इनोवेटिव रिसर्च से सस्टेनेबल और समतापूर्ण समाज बनाने में प्रयासरत रहा है। मुझे विश्वास है कि आईआईटी रुड़की सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पित रहेगा और भारत के लिए विश्व गुरु की योग्यता और पहचान सुनिश्चित करेगा।’’

175वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ और इस अवसर पर प्रो. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी रुड़की और प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने स्थापना दिवस के ऐतिहासिक पहलुओं पर अपने विचार रखे।

स्मारक डाक टिकट जारी करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में भारत सरकार के डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने कहा, “आईआईटी रुड़की प्रौद्योगिकी शिक्षा और समाज के विकास में योगदान देने वाला सुप्रतिष्ठित संस्थान है। मैं संस्थान के 175वें स्थापना दिवस समारोह पर बधाई देता हूं। संस्थान के सफर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। आईआईटी रुड़की निरंतर अनुसंधान और विकास में उत्कृष्टता का केंद्र बना रहे इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं उसके साथ है।’’

आईआईटी रुड़की में उद्यमी बनने की सशक्त संस्कृति है। संस्थान के कई पूर्व छात्रों के प्रौद्योगिकी और सामाजिक उद्यम भारत और विदेशों में सफल हैं। ये पूर्व छात्र आईआईटी रुड़की की उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जा रहे हैं और विशेष कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में 1847 से संस्थान का यह सफर शुरू हुआ। इंजीनियरिंग शिक्षा, अनुसंधान और विकास (आर एंड डी), सामाजिक प्रभाव के योगदान और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में कई अग्रणी पहलों के साथ यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ा है।

आईआईटी रुड़की का निरंतर यही प्रयास रहा है कि उच्च कोटि की प्रौद्योगिकी शिक्षा प्रदान करे और समाज के विकास में योगदान दे। आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस समारोह का एक मुख्य आकर्षण स्टार्टअप एक्सपो 2022 था, जिसमें संस्थान के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम से सहयोग प्राप्त लगभग 130 स्टार्ट-अप शामिल थे। इनमें लगभग 50 स्टार्ट-अप्स ने उत्तराखंड क्षेत्र के 100 से अधिक उद्योगों के समक्ष अपने प्रोडक्ट/प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जो मुख्य रूप से रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और इलेक्ट्रिक वाहन सहित संबद्ध डोमेन से जुड़े हैं।

आईआईटी रुड़की द्वारा उत्कृष्टता के 175 वर्ष पूरे करने पर बधाई देते हुए आईआईटी रुड़की के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी ने कहा, “आईआईटी रुड़की वैश्विक स्तर पर समकक्ष संस्थानों के बीच बेहतरीन पहचान बना रहा है जो देख कर मुझे खुशी होती है। मैं संस्थान के सफर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उसे और सभी भागीदारों के अथक प्रयास के लिए बधाई देता हूं। आईआईटी रुड़की में उद्यमी बनने की सशक्त संस्कृति देख कर खुश हूं और मुझे विश्वास है कि संस्थान उत्कृष्टता की अपनी विरासत आगे ले जाने के लिए निरंतर इनोवेशन करता रहेगा।’’

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो. के.के. पंत, निदेशक, आईआईटी रुड़की ने कहा, “आईआईटी रुड़की पिछले 175 वर्षों से देश की सेवा में लगा है। इसने गौरवशाली इतिहास रचा है। संस्थान का उद्देश्य उच्च शिक्षा के नए दौर का नेतृत्व करना और बेसिक एवं एप्लाइड रिसर्च में अधिक से अधिक योगदान देना है जिसके परिणामस्वरूप समाज के विभिन्न वर्गों के लिए लाभदायक उत्पाद, इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रक्रियाएं और सामग्रियां विकसित होती हैं। हमारा संस्थान अनुसंधान और नवाचार में अग्रणी होने के साथ-साथ पूरे समाज और राष्ट्र के हित में शिक्षा-उद्योग जगत के परस्पर संबंध को भी बढ़ावा देता है।’’

इसी सिलसिले में प्रो. पंत ने कहा, ‘‘आईआईटी रुड़की ने अंतर्राष्ट्रीय संपर्क बढ़ाते हुए वैश्विक मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाई है। हमारे 175वें स्थापना दिवस समारोह में आयोजित स्टार्ट-अप एक्सपो में आप देख सकते हैं कि संस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम में बहुत विविधता है और आईआईटी रुड़की निरंतर इनोवेटिव आइडियाज़ और टेक्नोलॉजी के विकास में सहयोग देता है। इसके लिए युवा उद्यमियों को मेंटरिंग और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मैं सब से अग्रणी इस संस्थान के सभी छात्रों, फैकल्टी, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों के निरंतर विकास और सफलता की कामना करता हूं।’’

175वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट, सिक्का और एक कॉफी टेबल बुक का लोकर्पण भी किया गया। साथ ही, आईआईटी रुड़की के प्राचीन गौरवशाली इतिहास को दुनिया के सामने रखा गया ।

संस्थान के 175 वर्ष (1847-2022) पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चले आयोजन में आईआईटी रुड़की ने शिक्षा, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, खेल, अनुसंधान, पूर्व छात्र और छात्र संपर्क से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम किए। आईआईटीआर/175 इनीशिएटिव के तहत संस्थान ने रुड़की के 200 किमी के दायरे के संस्थानों से संपर्क किया। उन्हें कई अहम् क्षेत्रों में अनुसंधान शुरू करने, अधिक से अधिक प्रयोगशाला बनाने और विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों से आर्थिक सहयोग जुटाने में मदद की। अप्रैल 2022 में टेकसारथी स्कीम के माध्यम से रुड़की के आसपास की औद्योगिक इकाइयों को सहायता दी। खेल के क्षेत्र में आईआईटी रुड़की के संस्थान खेल परिषद ने 3 अप्रैल, 2022 को हाफ मैराथन 2022 आयोजित किया। इसमें संस्थान, बीईजी, एनआईएच, सीबीआरआई और रुड़की के आसपास के चुने हुए शैक्षिक संस्थानों के 450 एथलीटों की भागीदारी देखी गई।

संस्थान के 175 वर्ष पूरे होने के शानदार अवसर पर आईआईटी रुड़की की एनएसएस यूनिट ने विकास, महिला सशक्तिकरण, सस्टेनेबलिटी और पर्यावरण सुधार के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जैसे कि सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव, रक्तदान शिविर, रन फॉर सस्टेनेबिलिटी, वृक्षारोपण अभियान, क्लॉथ एंड बुक डोनेशन ड्राइव, मॉडल गाँव, जेईई टेस्ट सीरीज़ और कक्षाओं के लिए मेरिट-बेस्ड टेस्ट, सेवा प्रदान करने वालों के बीच संपर्क और उपयोग के लिए ऐप-आधारित रुड़की सेवा पोर्टल और नजदीकी स्कूलों के छात्रों के लिए एक दिन का आईआईटी रुड़की ट्रिप आदि।

पूर्व छात्रों से संपर्क बढ़ाते हुए आईआईटी रुड़की ने देश-विदेश में पूर्व छात्रों से संपर्क के कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस समारोह के तहत पहला कार्यक्रम 27 मार्च 2022 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर में आयोजित किया गया था। इसके बाद चार और कार्यक्रम आयोजित किए गए: 9 जून 2022 को काठमांडू, नेपाल में एल्युम्नी मीट; 17 जुलाई 2022 को कोलकाता में एल्युम्नी मीट; 9 अगस्त 2022 को अदीस अबाबा, इथियोपिया में एल्युम्नी मीट और 17 सितंबर 2022 को लंदन में एल्युम्नी मीट।

साल भर चले समारोह के बारे में प्रो. अरुण कुमार, अध्यक्ष, 175 वीं सालगिरह समारोह समिति, आईआईटी रुड़की ने कहा, “संस्थान समुदाय के विचारों के आधार पर आईआईटी रुड़की ने इस शानदार सफर का प्रदर्शन किया, विश्व समुदाय से संपर्क किया और उच्च रैंक के वैज्ञानिकों से संबंध कायम किया। संस्थान के सफर में ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार के सहयोग से स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए गए। सभी के निरंतर सहयोग से साल भर चला यह समारोह बहुत सफल रहा।’’

संस्थान ने 1900 से पूर्व के स्नातकांे में पांच दिग्गजों – लाला दीन दयाल (1866 बैच), सर गंगा राम (1873 बैच), पंडित शिव नारायण अग्निहोत्री (1868 बैच), मिर्जा मोहम्मद हादी अली ‘रुसवा’ (1876 बैच) और राजा ज्वाला प्रसाद (1900 बैच) के बड़े आकार के तैल चित्रों की एक पिक्चर गैलरी प्रदर्शित की।

संस्थान का इतिहास
आईआईटी रुड़की पहले रुड़की कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध था जिसकी स्थापना 1847 ई. में ब्रिटिश साम्राज्य के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी। इसके कार्य प्रदर्शन और स्वतंत्र भारत की जरूरतों को देखते हुए नवंबर 1949 में इसे तत्कालीन कॉलेज से स्वतंत्र भारत के पहले इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय का उच्च दर्जा प्रदान किया गया। इसके बाद संसद में एक बिल पारित कर 21 सितंबर 2001 को विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया। इस तरह रुड़की विश्वविद्यालय को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का वर्तमान दर्जा दिया गया।

IMG-20221123-WA0000

जात पात और धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करते है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,चार दिन की यात्रा में एक दलित के घर गुजारेंगे रात,दलित के घर खाने पीने से भी नही किया परहेज।

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की उत्तराखंड कांग्रेस के द्वारा हरिद्वार जिले से हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का शुभारंभ किया गया है जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। यह यात्रा मंगलौर विधानसभा के गांव उदालहेडी से प्रारंभ होकर हरिद्वार जिले के प्रत्येक गांव में 4 दिन तक चलेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आज रैली के समापन पर मंगलौर विधान सभा के ग्राम नसीरपुर में एक दलित के घर रुके। जहां उन्होंने खाना खाया और रात भी वही गुजारने का निर्णय लिया। हरीश रावत ने बताया यह यात्रा जिले में 4 दिन तक चलेगी और मेरे द्वारा रात्रि के समय कार्यकर्ताओं के घर ही रात गुजारी जाएगी।

हरीश रावत ने कहा कि 4 दिन की यात्रा के दौरान रात मैं अपने कार्यकर्ताओं के घर ही गुजरूंगा। आदेश एक अच्छे कार्यकर्ता हैं उन्होंने मुझसे कहा कि आज ठहरने की व्यवस्था मेरे घर पर की जाएगी तो मैं आज यहां रुक गया। खाने पीने की व्यवस्था भी इन्होंने खुद ही की है। सुबह नाश्ते की व्यवस्था एक दूसरे घर में है। उन्होंने कहा जब मैं सांसद था तब यहां आता जाता रहा हूं बल्कि इस एरिया को खादर से जोड़ने के लिए मैने यहां एक सड़क भी बनवाई थी जिससे इन लोगो को काफी लाभ मिला है।इस दौरान उनके द्वारा घर में मौजूद लोगों से भी वार्ता की गई।

इस मौके पर पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राना, कांग्रेस नेता, सुधीर शांडिलय, आदेश कुमार, कांग्रेस नेता परवेज अहमद, वीरेंद्र रावत, सचिन गुप्ता, हाजी नौशाद, मोहम्मद वाहिद, पंकज सैनी, सीपी सिंह आदि सैकड़ों नेता मौजूद रहे

IMG-20221120-WA0061

एचआरडीए विभाग ने मुंदी आंखें, रेजिडेंशियल को कमर्शियल में कन्वर्ट का खेल जारी, सरकारी भूमि पर लगाया समरसेबल भी

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की क्षेत्र में एचआरडीए विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है जी हम यह बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि नगर में अनेक जगह निर्माण जारी है कुछ तो बिना नक्शे के खुलेआम निर्माण चल रहे हैं और यदि नक्शा भी पास कराया गया है तो नक्शे के अनुरूप निर्माण भवन स्वामी द्वारा नहीं कराया जा रहा हैl ऐसा भी नहीं है की इसकी जानकारी विभाग को ना हो विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ हैl एक निर्माण शराब गोदाम के पास खुलेआम जारी है जो बिना नक्शे के रेजिडेंशियल को कमर्शियल में कन्वर्ट कर रेस्टोरेंट का निर्माण कर दिया गया है इस भवन स्वामी द्वारा इतना ही नहीं सरकारी भूमि पर समर सेविल भी लगाया गया हैl ऐसा भी नहीं है कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को ना होl लेकिन विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है इसके अलावा भी नगर में अनेक जगह चाहे आजाद नगर हो या रामनगर सिविल लाइन हो या चंद्रपुरी सभी जगह भवन स्वामी द्वारा धड़ल्ले से नक्शा के विपरीत निर्माण जारी है ना तो पार्किंग है और ना ही साइड व बैंक में जगह छोड़ी गई हैl अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ विभाग को कोई कार्यवाही ही नहीं करनी तो एचआरडीए विभाग की आवश्यकता ही क्या हैl

एक और जहां एचआरडी विभाग सिविल लाइन में नजूल की भूमि का हवाला देकर कार्रवाई भी करता है लेकिन दूसरी ओर विभाग के द्वारा नजूल की भूमि पर अवैध कॉन्प्लेक्स बनाए जाने को लेकर बताया जाता है कि इन कांपलेक्स के नक्शे पास हो चुके हैं लेकिन एक और तो विभाग जानकारी देकर बताता है कि सिविल लाइन में कोई नक्शा पास नहीं होता दूसरी तरफ बड़े-बड़े सिविल लाइन में कॉन्प्लेक्स बनाने का काम जारी है एचआरडी विभाग के द्वारा सिविल लाइन के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है

IMG-20221118-WA0009

कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की- हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन को जेल भेजने का काम किया पुलिस ने बताया की आला अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया था क्षेत्र में अपराधिक किस्म के लोग जो अपना गैंग बनाकर अपराधिक मामलों में सम्मिलित पाए जा रहे थे उनके खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी मनाई जाएगी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए आज उनको जेल भेजने का काम किया क्योंकि क्षेत्र में ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा जो अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित पाए जाएंगे और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ,एसएसआई प्रदीप तोमर, मेजर सिंह, प्रयाग जीशी, वीरेंद्र सिंह,

IMG-20221116-WA0065

रुड़की बादशाह होटल चौराहे के समीप दिन के उजाले में दबंगों ने दुकान का शटर उखड़ा

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के समीप एक दुकान पर कल दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंचकर दुकान के शटर और सामान को तहस-नहस कर दिया जब यह पूरा प्रकरण चल रहा था तब वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल सा हो गया लेकिन ज्यादातर लोग राहगीर बताए जा रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान एक व्यक्ति की थी आज बुधवार होने के कारण दुकान बंद पड़ी थी लेकिन दोपहर के समय तकरीबन एक दर्जन लोग वहां पर पहुंचे और लोहे की रॉड से दुकान के शटर को उखाड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए दुकान के अंदर मौजूद सामान को भी तहस-नहस कर दिया यह पूरा मामला सोच बी चौकी के समीप बादशाह होटल चौराहे का बताया जा रहा है आसपास के लोगों का कहना है कि इस दुकान का मामला कुछ आपस में ही परिवार जनों में चल रहा है दिवाली से दो दिन पहले दुकान की छत तोड़कर सारा सामान दूसरी पार्टी उठाकर ले गई थी और आज फिर से कुछ लोग दुकान पर पहुंचे लोहे की रॉड से पहले तो शटर उखाड़ फेंका और फिर उसको भी गाड़ी में लेकर चलते बने
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में दुकान को किस तरह की हानि पहुंचाई जाती है

जिनके द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया वह राजनीतिक लोग हैं और अच्छी खासी पकड़ रखते हैं

पूरा मामला बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है अगर प्रॉपर्टी का विवाद इन लोगों के बीच में चल भी रहा है तो क्या इस तरह से दुकान को खाली कराया जाना ठीक है पहले तो यह लोग सामान ले जाते हैं और दोपहर के समय दबंगई दिखाते हुए इनके द्वारा दुकान का शटर भी उखाड़ दिया जाता है पूरी घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग आसानी से बाजार से निकल भी जाते हैं कमाल की बात तो यह है जहां पर यह घटना घटी वहां से चौकी भी महज कुछ दूरी पर ही है और किसी भी व्यक्ति ने यह तक जहमत नहीं उठाई कि इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी जाए !