रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर सख्त नजर आ रह है अवैध निर्माण की जानकारी निकली झूठी अधिकारियों ने बताया स्वीकृत है भवन का मानचित्र !

रुड़की क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सख्त नजर आ रहा है विभाग के द्वारा लगातार अवैध कॉलोनीयों को ध्वस्थिकरण करने के साथ ही शहर में और आसपास बना रहे अवैध भवनों को भी सील किया जा रहा है ऐसे ही कुछ निर्माण सिविल लाइन क्षेत्र जो की नजूल की भूमि है उसके साथ ही क्षेत्र में बहुत से निर्माण चल रहे थे जहां पर बड़े-बड़े बेसमेंट खुद जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी

सूत्रों के द्वारा बताया गया कि ऐसा ही एक निर्माण नजूल की भूमि पर दिल्ली हरिद्वार स्थित प्रेम मंदिर रोड के समीप चल रहा है यहां की खबर प्रकाशित भी की गई थी

हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह के निर्देशों के अनुसार निर्माण के समक्ष नक्शा नंबर अंकित नहीं किया गया था

इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से ली गई तो उन्होंने बताया विभाग के द्वारा जांच की गई है और उस भवन का नक्शा विभाग के द्वारा स्वीकृत किया गया है

लेकिन विभाग के अधिकारियों का साफ कहना है कोई भी कंपलेक्स या बेसमेंट बिना विभाग के अनुमति के नहीं बनाया जाए निर्माण करता को विभाग से अनुमति लेनी होगी

घरों में हो जाएगा अंधेरा अगर नहीं किया अपना बिजली का बिल जमा

रुड़की उत्तराखंड विद्युत विभाग अब पूरे एक्शन मोड मै नेजर आ रहा है रामनगर अधिशासी अभियंता अनूप सैनी के नेतृत्व में ऐसे बकायादारो के घर विद्युत विभाग पहुंचा जिन लोगों ने काफी लंबे समय से अपना बिजली का बिल जमा नहीं किया था उनके कनेक्शन भी काटने का काम विद्युत विभाग की टीम ने किया अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने बताया पिछले काफी लंबे समय से विभाग के द्वारा ऐसे लोगों को सूचित किया जा रहा था जो लंबे समय से अपना बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे थे हमारी टीम इसी क्रम में ऐसे बकायादारो के यहां पहुंची जिन लोगों ने अपना बिजली का बिल जमा नहीं किया उन लोगों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं माहीग्रान बन्धा रोड भारत नगर में पहुंचकर टीम ने सैकड़ो बिजली के कनेक्शन काटने का काम किया उन्होंने कहा इस तरह का अभियान आगे भी चलता रहेगा इसीलिए हम लोगों से अपील भी कर रहे हैं अपना बकाया बिजली का बिल जल्द से जल्द जमा कर दीजिए

इस दौरान टीम में अधिशासी अभियंता रामनगर अनूप सैनी, एसडीओ ओमपाल सिंह, नीतीश कुमार, समीर, सुमित, आलोक, वासिद, नीटू आदि कर्मचारी मौजूद रहे

दुकानदारों का आरोप पैसा वसूल कर रहे हैं लोगों के नाम नहीं हुआ कोई टेंडर, जबरन गुंडागर्दी के बल पर करना चाहते हैं पैसा वसूल !

रुड़की बुधवार को नहर किनारे लगने वाला बाजार अब लगातार चर्चा का विषय बनता जा रहा है कुछ दिन पहले बुध बाजार मैं दुकान लगाने वाले लोगों के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद दूसरे पक्ष में भी कहा कथा कथित ठेकेदार जबरन दुकानदारों से पैसा वसूल कर रहे हैं इसलिए हमारे द्वारा भी एक प्रार्थना पत्र कोतवाली सिविल लाइन में दिया गया है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो बुध बाजार में दुकान लगने वाले दुकानदारों से पैसा वसूल कर रहे हैं उनके नाम कोई भी टेंडर नहीं हुआ बल्कि टेंडर तो पहले से ही किसी और के नाम चला आ रहा है यह लोग तो गुंडागर्दी के बल पर जबरन दुकानदारों से वसूली करना चाहते हैं।

सूत्र बताते हैं जिस तरह से इस पूरी प्रक्रिया को सिंचाई विभाग के द्वारा दर्शाया गया है उसमें साफ तौर से सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी मिली भगत नजर आती है मार्च में होने वाला टेंडर आखिरकार जनवरी में किस तरह से कर दिया गया और जिन लोगों के नाम पहले से ही टेंडर चला आ रहा था वह लोग कहां गए और जो लोग जबरन पैसा वसूल कर रहे हैं आखिरकार यह कौन लोग हैं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है दुकानदार पैसा वसूल करने वालों पर सीधा-सीधा आरोप लगा रहे हैं कि यह सिर्फ गुंडागर्दी के बल पर सीधे साधे दुकानदारों से पैसा वसूल करना चाहते हैं

यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही जबरन वसूली होने दी जाएगी,

शहर के कुछ जिम्मेदार लोग लगातार विभाग से वार्ता कर रहे हैं और उनका साफ तौर से कहना है बुधवार के दिन लगने वाले बाजार को नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत लगवाया जाए जो भी राजस्व का फायदा होगा वह नगर निगम को होगा

अचानक से सड़क के बीचो-बीच हुआ गहरा गड्ढा गनीमत यह रही नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा

रुड़की नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क जो वार्ड नंबर 35 और 36 की एक बड़ी आबादी के लोगों का आने जाने का एक मात्र मुख्य मार्ग है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन से इस मुख्य सड़क के बीचो-बीच एक बहुत बड़ा गहरा गड्ढा अचानक से हो गया जिस कारण आने जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क के बीचो-बीच हुए गहरे गड्ढे के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है गनीमत तो यह रही जिस दौरान सड़क के बीचों बीच यह गहरा गड्ढा हुआ उसे समय यहां से कोई राहगीर नहीं गुजरा होगा वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था जहां पर यह गहरा गड्ढा हुआ है वह वार्ड नंबर 35 और 36 की बड़ी आबादी के लोगों के आने-जाने का एक मुख्य मार्ग है 2 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी कोई जानकारी नहीं ली और ना ही अन्य किसी विभाग के अधिकारी ने वहां जाकर देखा किस कारण सड़क के बीचो-बीच इतना गहरा गड्ढा हुआ है अब देखना यह होगा आखिरकार कब नगर निगम की आंख खुलती है और कब यह गहरा गड्ढा ठीक किया जाता है

कमाल की बात तो यह है दोनों वार्डो के पार्षद की निगाह भी इस गहरे गड्ढे पर नहीं पड़ी उन लोगों के आने जाने का रास्ता भी यही है लेकिन क्या उनको यह गहरा गड्ढा दिखाई नहीं दिया या फिर यह देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं
अब तो क्षेत्र के लोग नगर निगम और अन्य विभाग से ही उम्मीद लगाए हुए हैं उन लोगों का साफ तौर से कहना है जल्द से जल्द इस गहरे गड्ढे को भर दिया जाए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि इस जगह से दिन भर में सैकड़ो गाड़ी और बच्चे आते जाते हैं इसीलिए हमारी विभाग से अपील है जल्द से जल्द इसको ठीक किया जाए

हरिद्वार का केबल ब्रिज हो या फिर फ्लाईओवर के नीचे पड़ी, खाली भूमि उसका सौन्दर्यीकरण करने में अहम भूमिका निभाई हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने

रुड़की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी के रूप में जब से अंशुल सिंह आए है तभी से हरिद्वार विकास प्राधिकरण नए-नए कार्य करने में लगा हुआ है प्राधिकरण के द्वारा जिस तरह से हर रोज किसी न किसी सौन्दर्यीकरण के कार्यों के अंजाम दिया जा रहा है हरिद्वार में फ्लावर के नीचे की खाली पड़ी हुई भूमि को स्पोर्ट्स जोन के रूप में विकसित करना हो या फिर पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का कार्य हो इन सब में हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अपनी एक अहम भूमिका निभाई हरिद्वार विकास प्राधिकरण मे वीसी अंशुल सिंह के आने के बाद प्राधिकरण नई-नई योजनाएं लाने में लगा हुआ है हरिद्वार के पुलो का सौन्दर्यीकरण किया गया यह भी अपने आप में एक बड़ी मिसाल बनने जा रहा है इन सब का लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की अध्यक्षता मैं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार के नितिन गडकरी के द्वारा किया गया

हरिद्वार में फ्लाईओवर बनने के बाद नीचे पड़ी खाली भूमि को युवाओं के खेलने के लिए उस स्थान को स्पोर्ट्स जोन बनाना हो या फिर केबल ब्रिज पर प्रकाश का कार्य हो इन सब में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह की अहम भूमिका रही फ्लावर के नीचे स्पोर्ट्स जोन बनने से युवाओं को और अपनी प्रतिभा निखारने का और मौका मिलेगा आगे चलकर यह युवा देश के लिए मेडल लाने का काम करेंगे !

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल, आर्किटेक्ट व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण जारी

रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैंl विभागीय वीसी अंशुल सिंह के सख्त निर्देशों के बाद निचले विभाग के अधिकारी आर्किटेक्ट से साठगांठ कर अवैध निर्माण कराने में लगे हैंl नगर में अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर निर्माण जारी हैl निर्माण कर्ताओं द्वारा बड़े-बड़े बेसमेंट बना दिए गए हैंl
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो बेसमेंट खोदे गए है उनका अभिलेखों में कोई जिक्र तक नहीं हैl नगर में दो दर्जन से अधिक बड़े कमर्शियल निर्माण चल रहे हैंl सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि नगर का एक बड़ा आर्किटेक्ट और एक छोटे कद का आर्किटेक्ट की विभाग में इतनी पकड़ है जो अवैध कार्य भी वैध बताकर लगातार निर्माण जारी है l नेहरू स्टेडियम के समक्ष सिविल लाइन रामनगर मालवीय चौक जादूगर रोड के साथ ही अनेक जगह नक्शा के विरुद्ध कार्य जारी है लेकिन विभाग आंख पर पट्टी बांधे इन्हें अनदेखा करने में लगा हैl सूत्रों के द्वारा बताया तो यहां तक गया है कि इन अवैध निर्माण में निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग की जगह भी दिखाई गई हैl लेकिन निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई है जिसके चलते क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl आर्किटेक्ट और विभागीय अधिकारियों की सेटिंग के चलते यह निर्माण कार्य किए जा रहे हैंl विभाग के वीसी अंशु सिंह का साथ तौर पर कहना है कि निर्माण करने वाले लोग अपने निर्माण के समक्ष लेआउट की पूरी डिटेल अंकित करें लेकिन इस पर भी विभाग के निचले अधिकारी उनके निर्देशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैंl जिस तरह से नेहरू स्टेडियम के समीप यह बिल्डिंग बनाई गई उसे बिल्डिंग का रेजिडेंशियल में नक्शा पास कराया गया लेकिन उसको कमर्शियल कंपलेक्स बना दिया गयाl

सालियर स्थित दवाई फैक्ट्री पर ड्रग विभाग और एसटीएफ का छापा

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सालियर के समीप देर रात कल ड्रग विभाग और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक दवाई बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना था पिछले काफी लंबे समय से हमको शिकायत मिल रही थी इस फैक्ट्री में कुछ दवाई बनाई जा रही है जो इसको बनाने की अनुमति नहीं है उसी के आधार पर सालियर स्थित पैंथर कंपनी पर छापेमारी की छापेमारी में एसटीएफ और विजिलेंस भी मौजूद रही इसमें पहले भी कई बार इस तरह की शिकायत आती रही है एसटीएफ को भी दवाइयां से संबंधित कुछ शिकायतें मिली थी करवाई अभी चल रही है जो भी हमें सबूत मिलेंगे उसी के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे फिलहाल जो हमारे द्वारा दवाइयां के सैंपल लिए जा रहे हैं जितनी भी इसमें दवाई बनाई है उन सभी का सैंपल लिया जाएगा और उन सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दवाई बनाने वाली कंपनी में कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कंपनी मालिक फिर भी गलत तरीके से दवाई बनाता रहता है अक्सर यह कंपनी चर्चाओं में रहती है आपसे पहले भी कई बार इस कंपनी पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन अब देखना यह होगा कंपनी पर इस बार किस तरह की कार्रवाई होती है

आखिर नुकसान के बावजूद भी क्यों बुध बाजार के ठेके को चलाना चाहते हैं ठेकेदार

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की बुधवार को लगने वाला बाजार इस बार भी नहीं लग पाया क्योंकि दुकानदारों का तो यही कहना था कि जो ठेकेदार हैं वह उनसे जबरन ज्यादा पैसे ले रहा है और वह किसी कीमत पर ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं है जिस तरह से ठेकेदार दबंगई दिखाकर भोले भाले दुकानदारों से मोटी रकम लेते हैं बाजार में दुकाने लगाने वालों ने बताया कि ठेकेदार उनसे ज्यादा पैसे लेना चाहता है

वहीं दूसरी और ठेकेदारों का अपना एक अलग ही तर्क है कि वह इन दुकानदारों से ज्यादा पैसे नहीं ले रहा बल्कि जो सरकारी रेट है उससे भी आधे पैसे दुकानदारों से लिए जा रहे है कमाल की बात तो यह है कि ऐसा कौन व्यक्ति हो सकता है जो निर्धारित की गई धनराशि में से भी आधे पैसे लेने के लिए तैयार हो लेकिन दुकानदार तो आधे पैसे देने को भी राजी नहीं है

इस बार जो बुध बाजार का ठेका छोड़ा गया वह किसी और के नाम है और जो इस बुध बाजार से पैसा इकट्ठा कर रहे हैं वह लोग ज्यादातर मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं क्योंकि पिछली बार भी यह ठेका इन लोगों के नाम ही हुआ था इस बार दूसरे किसी व्यक्ति के नाम बुध बाजार का ठेका कर दिया जब इन मुजफ्फरनगर के ठेकेदारों को इस बार बुध बाजार का ठेका हुआ ही नहीं तो यह क्यों दुकानदारों से जबरन वसूली कर रहे हैं दुकानदारों का तो यहां तक कहना है कि जब वह लोग पैसे लेने आते हैं कुछ पैसों की कमी पड़ जाती है तो उन लोगों को डराया धमकाया और गाली गलौज भी की जाती है यहां तक कि उनका सामान ले जाने की धमकी भी दी जाती है

आखिरकार नुकसान के बावजूद भी बुध बाजार के ठेके को क्यों चलना चाहते हैं ठेकेदार जब बुधवार के दिन लगने वाले बाजार में कोई प्रॉफिट और कोई फायदा ही नहीं तो फिर भी क्यों चलना चाहते हैं इस बुध बाजार के ठेके को ठेकेदार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार यह बुध बाजार का ठेका अधिकारियों से मिली भगत कर जनवरी में ही गुपचुप तरीके से छोड़ दिया गया क्योंकि यह बुध बाजार का ठेका हर बार मार्च में किया जाता है लेकिन ठेकेदारों की अधिकारियों से मिली भगत के चलते इस बुध बाजार के ठेके को जनवरी माह में ही छोड़ दिया गया और फिर से उन लोगों ने ही दुकानदारों से पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया जो लोग पिछले साल लगातार इन लोगों से पैसा इकट्ठा कर रहे थे जब किसी और के नाम ठेका है तो यह मुजफ्फरनगर के लोग क्यों भोले भाले दुकानदारों को दबंगई दिखाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है इस बार भी जो बुध बाजार में लोग पहुंचे वह भी ज्यादातर बाहर के बताए जा रहे हैं और जिस व्यक्ति के नाम बुध बाजार का ठेका छोड़ा गया वह व्यक्ति दूर-दूर भी नजर नहीं आ रहा था क्या सिर्फ दिखाने के लिए ही उसे व्यक्ति के नाम इस्तेमाल किया गया है

कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद तीन चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस में वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से आधा दर्जन से ऊपर मोटरसाइकिल बरामद हुई है रुड़की शहर और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात लगातार हो रही थी इसी को देखते हुए अधिकारियों ने निर्देश जारी किए थे कि जल्द से जल्द इन आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाए जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने एस एस आई अभिनव शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया

इसी मामले को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया और कहा शहर और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही थी उसी को देखते हुए हमारे द्वारा एक टीम गठित की गई थी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक आरोपी नाबालिक बताया जा रहा है और उनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है कमाल की बात तो यह है चोर बहुत शातिर किस्म के हैं इनके द्वारा मोटरसाइकिल का रंग भी बदल दिया जाता था और उसको आगे बेच दिया करते थे पुलिस अब इनकी आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है

सी ओ रुड़की पल्लवी त्यागी, एस एस आई अभिनव शर्मा, चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, एस आई शशिभूषण जोशी, नूर हसन, इसरार, मनमोहन भंडारी,अनिल शर्मा, राजेश राठौर!

अवैध खनन का खेल जारी, खनन माफिया को नहीं पुलिस और प्रशासन का कोई डर !

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की अवैध खनन को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रहा है लेकिन प्रशासन की सख्ती खनन माफियाओं के सामने हवा हवाई होती नजर आ रही है। जिस तरह से बिना रोक-टोक अवैध खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है यह भी अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून हाईवे इब्राहिमपुर के समीप अवैध तरीके से काफी बड़े-बड़े भराव किए जा रहे है। सूत्र बताते है कि पहले तो इन खनन माफियाओं ने यहां पर नदी के रेत से भराव किया और फिर दूसरी जगह मिट्टी का भराव कर डाला। कमाल की बात तो यह है जिस जगह अवैध खनन हुआ वहां से सालियर चौकी कुछ कदम की दूरी पर ही है और रात को पुलिसकर्मी भी इस रोड पर कई बार गस्त लगाते है लेकिन उनको यह अवैध भराव के वाहन नहीं दिखाई दिए।

खनन माफियाओं ने जिस तरह से चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही बड़े-बड़े भराव कुछ ही दिनों में कर डाले और बड़ी बात यह कि अवैध खनन से भरे हुए वाहन पुलिस को दिखाई तक नहीं दिए। लेकिन अब देखना यह होगा कि खनन माफिया इस तरह से ही खनन का खेल जारी रखते हैं या फिर इन पर नकेल कसी जाएगी।