

रुड़की माहिग्रान बन्धा रोड से पिछले लंबे समय से सड़कों पर फैली गंदगी और गलियों में घुसे नालियों के गंदे पानी की शिकायत लगातार नगर निगम के अधिकारियों को मिल रही थी जिसका समाधान न निकलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि सड़कों पर फैली गंदगी के साथ-साथ कुछ लोग अपने पशुओं का गोबर भी नालियों और नालों में डाल रहे है। नाली में बह रहे गोबर के कारण नाले ओवरफ्लो हो जाते थे जिसके कारण गंदा पानी वहां की सड़कों और गलियों में बहने लगा है जिसके कारण यहां के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लोगों को बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार भी गंदगी फैलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई थी लेकिन फिर भी ये लोग अपने पशुओं का गोबर नाली में डालने का काम कर रहे है। आज नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सिरोही के आदेश के बाद नगर निगम की टीम के द्वारा मोहल्ला माहीगिरान बंधा रोड पर अनाउंसमेंट किया गया जिसमें उनका कहना था कि कोई भी व्यक्ति अगर सड़क पर गंदगी फैलाएगा या फिर अपने पशुओं का गोबर नाली में बहाने का काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में अगर ये लोग इसी तरह से ही गंदगी फैलाने का काम करेंगे तो इनका चालान काटने का काम भी किया जाएगा। अधिकारियों का साफ-साफ कहना है कि किसी भी सूरत में गली मोहल्लों में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी व्यक्ति इस तरह का कृत्य करता पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। नगर निगम टीम में आज सफाई निरीक्षक सचिन कुमार, अभिनव, विपुल और सुपरवाइजर अश्विनी कुमार, साथ रहे।