IMG-20220908-WA0002

किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस नेता सनी त्यागी की पत्नी शिवांगी त्यागी के नामांकन के दौरान मौजूद रहे जिले के कांग्रेस नेता

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी है जिस तरह से प्रधान पदों के साथ-साथ बीडीसी और जिला पंचायत के दावेदार भी अब खुलकर सामने आने लगे हैं जिला पंचायत सीट किशनपुर जमालपुर से युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सनी त्यागी की पत्नी शिवांगी त्यागी चुनाव मैदान में निर्दलीय ही अपनी किस्मत आजमा रही है जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान ने इस जिला पंचायत सीट को ओपन ही छोड़ दिया और अब प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के समीकरण बैठाने में लगे हुए हैं जिसके चलते सनी त्यागी की पत्नी शिवांगी त्यागी ने कल बड़े लाव लश्कर के साथ अपनी ताकत का एहसास कराते हुए नामांकन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे काफिले में सैकड़ों गाड़ियों के साथ-साथ ट्रैक्टर और बाइक के शामिल रही नामांकन की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है क्योंकि जिस तरह से सनी त्यागी की पत्नी शिवांगी त्यागी के नामांकन के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता भी मौजूद रहे उनकी मौजूदगी नहीं सनी त्यागी की पत्नी ने अपना नामांकन दाखिल किया सनी त्यागी ने कहां कि जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का नामांकन के दौरान उनको प्यार मिला है वह कभी इसको नहीं भूल पाएंगे उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराना है और विकास कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा का क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र में सभी तरह के विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी

IMG_20220907_001330

उत्तराखण्ड पुलिस और आईआईटी रूड़की ने देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2022 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया ,आईआईटी रूड़की ने साइबर सुरक्षा में क्षमता निर्माण एवं ज्ञान विनिमय को बढ़ावा देने के लिए इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट एजेन्सी और स्पेशल टास्क फोर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए

रुड़की, 6 सितम्बर, 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की (आईआईटी रूड़की) द्वारा तकनीकी प्रदर्शनों की श्रृंखला में संस्थान ने 3 सितम्बर से 6 सितम्बर 2022 के बीच आईआईटी रूड़की में चार दिवसीय ‘देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2022’ के आयोजन के लिए आईहब दिव्य संपर्क और उत्तराखण्ड पुलिस के साथ साझेदारी की। ‘देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2022’ के ग्राण्ड फिनाले के दौरान साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट एजेन्सी (डिपार्टमेन्ट ऑफ इन्फोर्मेशन एण्ड साइन्स टेक्नोलॉजी), उत्तराखण्ड सरकार; स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड (गृह विभाग, उत्तराखण्ड पुलिस), उत्तराखण्ड सरकार और आईआईटी रूड़की, उत्तराखण्ड के बीच एक समझौता भी हुआ।

क्षमता निर्माण एवं ज्ञान विनियम, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास, साइबर सुरक्षा, थ्रेट इंटेलीजेन्स, अनुसंधान एवं विकास के लिए साइबर सिक्योरिटी सेंटर फॉर एक्सीलेन्स, तकनीकी समाधानों, साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स, नीतिगत ढांचें के विकास, रियल टाईम व्यवहारिक अनुभव, छात्र इंटर्नशिप एवं जागरुकता जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह साझेदारी की गई।

‘देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2022’ में हिस्सा लेने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागी आईआईटी रूड़की पहुंचे थे। 1700 छात्रों की 810 टीमों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया, जिनमें से 40 टीमें ग्राण्ड फिनाले तक पहुंचीं। गृह मंत्रालय, केन्द्रीय एजेन्सियों एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों ने भी आयोजन में हिस्सा लिया। साइबर अपराधों की जांच में आने वाली बाधाओं को दूर करने, साइबर फोरेंसिक के गहन विश्लेषण तथा राज्य में साइबर सम्पत्तियों के संरक्षण के लिए इस प्रतियोगिता को डिज़ाइन किया गया था। 48 घण्टे की हैकाथॉन के दौरान टीमों का मूल्यांकन किया गयां

4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 3 सितम्बर 2022 को दोपहर 12ः30 बजे एल2-103, संस्थान के एपीजे अब्दुल कलाम हॉल में हुआ, समापन समारोह का आयोजन संस्थान में एमएसी सभागार में 6 सितम्बर 2022 को किया गया। श्री अमित सिन्हा, आईपीएस, एडीजी, उत्तराखण्ड उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री अशोक कुमार, आईपीएस, डीजीपी उत्तराखण्ड ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। डीजीपी उत्तारखण्ड और आईआईटी रूड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने हैकाथॉन को विजेताओं को सम्मानित किया।

चार दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अन्य गणमान्य दिग्गजों में श्री सेंथिल अवुदाई कृष्णा राज एस, डीआईजी, एसटीएफ/ पीएण्डएम, उत्तराखण्ड पुलिस; श्री बरिन्दर सिंह, डीआईजी, उत्तराखण्ड पुलिस; डॉ मुरुगेसन, एडीजी, उत्तराखण्ड; प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईआईटी रूड़की; प्रोफेसर मनोरंजन परीदा, डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी रूड़की; प्रोफेसर अक्षय द्विवेदी, डीन, एसआईआईसी, आईआईटी रूड़की; प्रोफेसर सतीश कुमार पेड्डोजु, कम्प्युटर साइंस डिपार्टमेन्ट, आईआईटी रूड़की और श्री अंकुश मिश्रा, डिप्सी एसपी, एसटीएफ, उत्तराखण्ड पुलिस शामिल थे।

आईआईटी रूड़की कार्यक्रम के लिए नॉलेज पार्टनर और कोलाबोरेटिंग पार्टनर है। देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2.0 के पिछले संस्करण का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था, जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं विभिन्न राज्यों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता का विस्तृत विवरण आधिकारिक वेबसाईट

माननीय प्रधानमंत्री हमेशा से हैकाथॉन द्वारा तकनीकी समाधानों की खोज पर ज़ोर देते रहे हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ऐसा ही एक आयोजन था, जिसमें देश भर से छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसी तरह उत्तराखण्ड पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य में साइबर हैकाथॉन का आयोजन किया। यह ऐसा करने वाला उत्तरी भारत का पहला राज्य बन गया। इसी कड़ी में आईआईटी रूड़की ने उत्तराखण्ड पुलिस के लिए देवभूमि साइबर हैकाथॉन 2022 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया है।

इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री सेंथिल अवुदाई कृष्णा राज, एस डीआईजी, एसटीएफ/ पीएण्डएम, उत्तराखण्ड पुलिस ने कहा, ‘‘एसटीएफ, आईटीडीए और आईआईटी रूड़की के बीच समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य साइबर सुरक्षा के लिए सख्त मॉडलों के विकास हेतु मार्गदर्शन, प्रशिक्षण गतिविधियों, क्षमता निर्माण, अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है।’

इस मौके पर श्री अमित सिन्हा, आईपीएस, एडीजी, उत्तराखण्ड पुलिस ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड साइबर पुलिस ने पिछले 1-2 सालों में सराहनीय कार्य किया है। इसी उत्साह के साथ अब हम ऐसे आधुनिक तकनीकी समाधान खोजना चाहते हैं जो स्मार्ट पुलिसिंग को नया आयाम दे सकें। हमने साइबर सुरक्षा के लिए सूचना एवं क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी रूड़की के साथ साझेदारी की है। टीमों को ऐसे व्यवहारिक विचारों पर फोकस करना चाहिए जिन्हें अपनाकर उत्तराखण्ड पुलिस समाज कल्याण को सुनिश्चित कर सके। सभी प्रतिभागियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।’’

प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी, डायरेक्टर, आईआईटी, रूड़की ने कहा, ‘‘देवभूमि साइबर हैकाथॉन एक ऐसा मंच है जो तकनीक की मदद से वास्तविक जीवन की समस्याओं का हल करता हैं। आईआईटी रूड़की के लिए खुशी की बात है कि इसे साइबर स्पेस में क्षमता निर्माण के लिए आईटीडीए और उत्तराखण्ड पुलिस के साथ साझेदारी का मौका मिला है।’

अपने सम्बोधन में श्री अशोक कुमार, आईपीएस, डीजीपी, उत्तराखण्ड ने कहा, ‘‘राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग की हमारी पहल साइबर अपराधां को कम करने में मदद करेगी, हमारे इन्हीं प्रयासों के चलते नीति आयोग द्वारा 2021 मेंज ारी स्थायी विकास लक्ष्यों की इंडिया इंडैक्स में हमें शीर्ष पायदान पर रखा गया। लेकिन तकनीक पर बढ़ती निर्भरता के साथ साइबरसुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गई है। मैं आईआईटी रूड़की के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने हैकाथॉन के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के साथ साझेदारी की। ताकि किसी भी संभावी खतरे को समय रहते पहचान की इस पर कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा साइबर सुरक्षा में आपसी सहयोग के साथ आईआईटी रूड़की और आईटीडीए भी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी सॉफ्टवेयर टूल्स के निर्माण पर काम करेंगे। मैं सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने साइबर सुरक्षा की खामियों को दूर करने के लिए जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया है

IMG_20220906_222755

किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट पर सनी त्यागी ने विरोधियों को कराया अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास

रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की

रुड़की पंचायत चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं बसपा कांग्रेस भाजपा पंचायत चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी उतारकर जीत का दम भरने में लगी हुई है जिस तरह से पंचायत चुनाव ग्रामीण क्षेत्र की छोटी सरकार मानी जाती है क्योंकि इस छोटी सरकार के द्वारा ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाते हैं जो जनप्रतिनिधि चुनकर आते हैं वह जनता के लिए विकास कार्य कराने के लिए अहम योगदान निभाते हैं अभी बसपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं और कांग्रेस ने भी अब हरिद्वार जिले में जिला पंचायत सदस्यों की एक सूची जारी की है जिसमें उनके द्वारा लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं लेकिन हाईकमान के द्वारा कुछ सीटें या तो होल्ड पर रखी गई या फिर उनको ओपन रख दिया गया बात की जाए भगवानपुर विधानसभा के तीन गांव वाली और झबरेड़ा विधानसभा की एक गांव वाली जिला पंचायत किशनपुर जमालपुर पर प्रदेश महामंत्री युवा सनी त्यागी अपनी पत्नी के लिए पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे और वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय भी नजर आ रहे थे और लगातार क्षेत्र की जनता के दुख सुख मे उनके साथ खड़े नजर आ रहे थे सनी त्यागी जो युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और आनंदपुर नन्हेड़ा निवासी है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से हाईकमान ने किशनपुर जमालपुर जिला पंचायत सीट को ओपन रखा है और इस जिला पंचायत सीट से ही भगवानपुर विधायक के करीबियों में शुमार मुर्तजा के साथ-साथ सलीम भी अपने लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन जिस तरह से सनी त्यागी को हाईकमान का कहीं ना कहीं आशीर्वाद प्राप्त है और वह पूर्व मेयर यशपाल राणा के साथ ही उनको पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और रंजीत रावत का करीबी भी माना जाता है उनके द्वारा भी अपनी पत्नी के लिए इस सीट से जिला पंचायत का टिकट मांगा जा रहा था और वह पिछले काफी लंबे समय से इस सीट पर सक्रिय नजर आ रहे थे लेकिन जिस तरह से क्षेत्रीय विधायक भी अपने करीबी को टिकट दिलाने में लगी हुई थी और वह लगातार मांग कर रही थी कि इस सीट पर उनके करीबी को जिला पंचायत का टिकट दिया जाए लेकिन सनी त्यागी ने सभी के समीकरण बिगाड़ ते हुए आखिरकार इस सीट को ओपन करा कर अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास कराया जिसके बाद हाईकमान ने इस सीट को ओपन रख दिया

वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए सनी त्यागी की तो वह क्षेत्र में युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और वह काफी लंबे समय से क्षेत्र की जनता की हर समस्याओं को उठाने का काम करते आ रहे हैं

IMG_20220828_150839

उर्दू ,अरबी के साथ-साथ मदरसों के बच्चे अब कंप्यूटर तालीम भी हासिल करेंगे

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की देश और प्रदेश में जिस तरह से हिंदी और इंग्लिश शिक्षा के लिए बच्चों को पढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है और अभिभावक अपने बच्चों को हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल में ही भेजना पसंद करते हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार ने अब मदरसों को भी आधुनिक करने का निर्णय लिया है जिसके साथ आज रुड़की के रहमानिया अरबी मदरसे में एक आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कार्यपालक अधिकारीर ड़ा तंजीम अली के द्वारा किया गया उन्होंने कहा उर्दू अरबी की तालीम के साथ-साथ मदरसों में अब मॉडर्न एजुकेशन देने की पहल भी सरकार के द्वारा की गई है उसी के चलते आज हमारे द्वारा रुड़की स्थित रहमानिया अरबी मदरसे में एक आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया है जिसमें लगभग 22 कंप्यूटर लगाए गए हैं और ऐसी भी लगाई गई है जो बच्चे मदरसे में तालीम ले रहे हैं उनके लिए भी यह लैब एक मील का पत्थर साबित होगी साथ ही शहर का कोई भी बच्चा यहां पर एडमिशन ले सकता है और वह भी आधुनिक लैब का फायदा उठा सकता है शुरुआत में हमारे द्वारा कुछ बेसिक कंप्यूटर कोर्स स्टार्ट किए जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से बच्चे एडमिशन लेंगे और उनकी डिमांड नए-नए कोर्स की आएगी उनको भी लाने का काम हमारे द्वारा किया जाएगा और उसी तरह की फैकल्टी को भी मदरसों में अप्वॉइंट किया जाएगा

उन्होंने कहा जिस तरह से पिछले दो महीने से हिंदी इंग्लिश और गणित के साथ ही अब बच्चों को कंप्यूटर सीखने का मौका भी दिया जाएगा क्योंकि अब ऐसा नहीं है कि सिर्फ हिंदी और इंग्लिश मीडियम में ही बच्चे कंप्यूटर सीख सकें अब मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा भी आधुनिक होगा और वह भी कंप्यूटर चला सकेगा

उसी के साथ साथ हमने अभी एक डिस्पेंसरी रूम भी शुरू किया है जिसमें वह बच्चे जो हॉस्टल में रहते हैं और अचानक से बीमार पड़ जाते हैं उनको तुरंत ही उपचार मिल सके उसके लिए हमारे द्वारा एक डिस्पेंसरी चलाने का निर्णय भी लिया गया है क्योंकि हॉस्टल में रहने वाले बच्चे अचानक से बीमार पड़ जाते हैं और उनको सही समय पर उपचार मिल सके इसलिए इस डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया है यह डिस्पेंसरी मोहम्मद इरशाद के द्वारा मदरसे में शुरू कराई गई है

इस मौके पर कार्य पालक अधिकारी डॉ तंजीम अली, मौलाना अरशद कासमी, मुफ्ती सलीम, मौलाना अज़हरुलहक, मौलाना यूसुफ, कारी कलीमुद्दीन, हाजी इरशाद ,कारी महमूद, तनवीर अली ,आदि लोग मौजूद रहे

IMG_20220828_021419

ब्लेड से हमला करने वाले युवक की दहशत

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की सोत बी चौकी अंतर्गत माहीग्रान और भारत नगर में ब्लेड से हमला करने वाले युवक की दहशत लगातार मोहल्ले वासियों में बढ़ती जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के ब्लेड से हमला करने वाले युवक ने अभी हाल ही में दो दिन पहले घटनाओं को अंजाम दे दिया और वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है दरअसल पूरा मामला भारत नगर का है जहां पर दो दिन पहले एक युवक अपने घर के बाहर बैठा था तभी वहां पर ब्लेड से हमला करने वाला युवक आता है और उस युवक से मोबाइल ले लेता है जब पीड़ित के द्वारा अपना मोबाइल वापस मांगा जाता है तो आरोपी युवक तुरंत ही ब्लेड निकाल कर पीड़ित युवक के हाथ पर दो-तीन बार कर देता है ब्लेड से किए गए वार में युवक का हाथ कट जाता है तभी वह चिल्ला कर अपने परिजनों को बुला लेता है लेकिन तब तक परिजन आते हमला करने वाला युवक वहां से फरार हो जाता है परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने ना तो ब्लेड से हमला करने वाले युवक को पकड़ा और ना ही उस पर कोई कानूनी कार्रवाई की लेकिन अगर पुलिस समय रहते उस पर कानूनी कार्रवाई कर दी थी तो वह दोबारा से किसी पर हमला नहीं करता क्योंकि ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी ने दो दिन बाद फिर एक घटना को अंजाम दिया और इसकी सूचना भी परिजनों के द्वारा पुलिस को दे दी गई थी जिसके बाद दिन के समय चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करा दिया जाता है लेकिन मजाल है कि पुलिस कर्मी आरोपी युवक को पकड़कर चौकी तक ले आते हैं लेकिन जिस युवक के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना चौकी में की गई थी आज देर रात उसी शिकायत करने वाले युवक को ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी के भाई और दोस्तों ने मिलकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद मामला फिर से गरमा गया और परिजन तुरंत ही घायल युवक को लेकर चौकी पहुंचे जिसके बाद चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर दो दिन पहले पुलिसकर्मी पूरे मामले को गंभीरता से लेते आज यह घटना फिर से दोबारा नहीं हो पाती क्योंकि चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा शाम के समय पूरा मामला दो पक्षों का झगड़ा बताकर वहीं पर दबा दिया जाता है और कोई भी कानूनी कार्रवाई ब्लेड से हमला करने वाले युवक पर नहीं की जाती जिसके बाद युवक के साथियों ने मिलकर आज शिकायतकर्ता युवक की जमकर धुनाई कर दी अब देखना यह होगा आखिरकार पुलिस क्या कार्रवाई करती है या फिर आरोपी इस तरह से ही बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देता रहेगा

IMG_20220828_014001

घर से मदरसे में पढ़ने निकला 10 वर्षीय साहिल लापता

रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर निवासी साहिल 10 वर्षीय जो सुबह अपने घर से मदरसे में पढ़ने के लिए निकला था लेकिन सुबह का गया हुआ साहिल जब शाम को अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और साहिल को आसपास के इलाकों में खोजना शुरू कर दिया लेकिन रात गुजर जाने के बाद भी साहिल अभी तक अपने घर वापस नहीं आया जिसके बाद परिजनों ने रात के समय जाकर पुलिस को गुमशुदा बच्चे की सूचना दी

दरसल साहिल 10 वर्षीय जो इस्लाम नगर का निवासी है और पास में ही एक मदरसे में पढ़ाई करता है सुबह वह अपने घर से पढ़ने के लिए मदरसे में गया था लेकिन जानकारी के अनुसार साहिल घर से तो मदरसे के लिए निकला था लेकिन वह मदरसे में ना जाकर आधे रास्ते से ही कहीं और चला गया जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदा बच्चे की काफी तलाश की लेकिन देर रात गुजर जाने के बाद भी गुमशुदा साहिल का कोई पता नहीं चल पाया वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

IMG_20220824_202918

पिरान कलियर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की

रुड़की :पिरान कलियर में सालाना उर्स को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है आज रुड़की तहसील प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक अतिक्रमण अभियान चलाया जिसमें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिन लोगों ने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था तहसील प्रशासन ने साफ लफ्जो मे कहा किसी भी सूरत में कोई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तहसीलदार रुड़की चंद्रशेखर वशिष्ठ के नेतृत्व में टीम में सभी अवैध निर्माण बुलडोजर से हटाए और कहा किसी भी व्यक्ति को अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं है उन लोगों के खिलाफ आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा जो अवैध तरीके से सड़कों या किसी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करेगा जिस तरह से अब सालाना उर्स नजदीक है उसी को लेकर प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है

लेकिन वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब अवैध कब्जा धारी कब्जा करते हैं तो इस बात की भनक प्रशासन को क्यों नहीं लगती और अवैध कब्जों का सिलसिला पूरे साल बदस्तूर जारी रहता है उर्स के नाम पर हटाए गए अवैध कब्जे सिर्फ प्रशासन की खानापूर्ति दर्शाती है इसीलिए प्रशासन को इस ओर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए कि अवैध कब्जे ना हो पाए

IMG_20220823_133353

भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह मामले की सीबीआई जांच, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती

रिपोर्ट :शादाब अली रुड़की

रुड़की: झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती के द्वारा रुड़की एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया उनके द्वारा बेरोजगार छात्रों को जल्द से जल्द नौकरी दिलाए जाने की सरकार के द्वारा मांग की गई वहीं दूसरी ओर उन्होंने हाकम सिंह मामले में भी सीबीआई जांच की मांग सरकार से की उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार के द्वारा हाकम सिंह को बचाने का काम किया जा रहा है यह अपने आप में गंभीर विषय है क्योंकि कहीं ना कहीं हाकम सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और उसको बड़े नेताओं के साथ-साथ बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है इसलिए उसको गिरफ्तार कर सिर्फ खानापूर्ति की गई है झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा जिस धांधली बाजी की एसटीएफ जांच कर रही है दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और धांधली बाजी सामने आ रही है प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है और उत्तराखंड का भविष्य अंधकार में हो गया है काबिल लोग सरकार को चलाने के लिए मौजूद नहीं होंगे और काबिल लोग अधिकारी नहीं होंगे तो वह क्या जनता की परेशानी को दूर कर पाएंगे उन्होंने कहा जिस तरह से हाकम भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सरकार का संरक्षण प्राप्त है हाकम सिंह इतना बड़ा कारनामा कर पाया यह बिना सरकार के इशारे पर नहीं हो सकता था इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे उत्तराखंड के युवाओं को इंसाफ मिल सके जिस तरह से युवा अपना पेट काट काट कर तैयारी करते हैं उनके मां-बाप मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं जिससे वह काबिल बन सके लेकिन भ्रष्टाचारी लोग प्रदेश में भ्रष्टाचार करने पर उतारू है और इमानदार लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सिर्फ पैसे वालों का ही बोलबाला है

रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह जो भर्ती घोटाला हुआ है इस घोटाले की जांच सीबीआई के द्वारा जांच होनी चाहिए यही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है उनके द्वारा बताया गया इस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह को अपनी पार्टी का कार्यकर्ता माना भाजपा हाकम सिंह को अपना कार्यकर्ता ही मानने से इंकार कर रही थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने यह माना कि हाकम सिंह उन्हीं की पार्टी से जुड़ा हुआ एक कार्यकर्ता है इसलिए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिस तरह से प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए इस पूरे मामले में इंसाफ मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है जो गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है वह सिर्फ दिखावे के लिए की जा रही है क्योंकि जो बड़े सफेद पोस्ट लोग हैं वह इस जांच के दायरे से बाहर नजर आ रहे हैं

IMG_20220820_161129

भट्टा स्वामियों ने मीटिंग कर कहा कि आज के समय में व्यापार करना हुआ मुश्किल

रिपोर्ट :शादाब अली: रुड़की

रुड़की ऑल इंडिया भट्टा संघ के द्वारा आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के भट्ठा स्वामियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य के भट्टा स्वामी भी मौजूद रहे उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार के द्वारा भट्टा मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है यह ठीक नहीं है अध्यक्ष नरेश त्यागी के द्वारा बताया गया कि जिस तरह से सरकार भट्ठा स्वामियों के साथ व्यवहार कर रही है वह अपने आप में चिंताजनक है क्योंकि अब हम लोगों को व्यापार करना इस समय बहुत मुश्किल हो गया है जिस तरह से सरकार ने जीएसटी एक परसेंट से बढ़ाकर सीधी 5 परसेंट कर दी गई और 5% से बढ़ाकर इसको 12 परसेंट भी कर दीया गया ढाई गुना और 6 गुना बढ़ा दी गई हमारी सरकार से मांग हैं कि जीएसटी को भी कम किया जाए और जिस तरह से लगातार कोयले के दाम बढ़ रहे हैं उसको भी कंट्रोल किया जाए क्योंकि लगातार कोयले के दाम तो बढ़ रहे हैं ईटों के रेट नहीं बढ़ पा रहे इस वजह से भट्ठा स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है ऑल इंडिया भट्ट संघ का यह आह्वान है कि जब तक यह व्यवस्था ठीक नहीं होगी तब तक कोई भी भट्टा स्वामी अपना भट्टा नहीं चलाएगा हड़ताल जारी रहेगी उन्होंने कहीं ना कहीं प्रदूषण विभाग पर भी आरोप लगाया कि जिस तरह से कुछ भट्टा स्वामी लगातार गलत ईंधन जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं उसमें कहीं ना कहीं प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित है क्योंकि वह लोग उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करते जिस तरह से प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को मालूम है कि भट्टे पर कुछ लोग गलत ईंधन जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन वह अधिकारी उन को नहीं रोक पा रहे इसलिए इस दिशा में भी सरकार को कदम उठाने चाहिए, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी

इस मौके पर नरेश त्यागी, विपिन गोयल, सुभाष सिंघल, प्रदीप सचदेवा, राजेंद्र तोमर, चौधरी सुरेंद्र सिंह, ओमवीर, जगदीश, रमेश बत्रा, भूपेंद्र, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

IMG_20220816_174549

रुड़की चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहा जगजीवन राम अब पलायन को मजबूर

रुड़की : हरिद्वार जिले के ग्राम बेल्डा में एक मामला काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमें पीड़ित के द्वारा लगातार प्रदेश सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई जा रही है लेकिन पीड़ित जगजीवन राम का कहना है कि वह तकरीबन पिछले दस वर्षों से लगातार भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर कर रहा है और लगभग दस साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इंसाफ नहीं मिला उन्होंने कहा बेल्डा मैं जिस तरह से भू माफिया और चकबंदी अधिकारियों की सांठगांठ के चलते गरीब लोगों को उनकी जमीनों से ही वंचित किया जा रहा है यह अपने आप में एक गंभीर विषय है वह आज अपनी शिकायत फिर से लेकर रुड़की तहसील दिवस में जिलाधिकारी महोदय के सामने पहुंचे थे उन्होंने कहा चकबंदी से संबंधित घोटालों की जांच को लेकर मेरा एक आंदोलन लगभग दस वर्षों से चला आ रहा है जिसको लेकर बार-बार जांच होती है और जांच को लेकर हवा हवा में जो तथ्य होते हैं उनको उड़ा देते हैं कोई जांच धरातल पर नहीं करते भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर कर मोटे पैसे लेकर और उनके फेवर में रिपोर्ट लगा देते हैं जिससे पीड़ित किसानों और हमको न्याय नहीं मिल पाता है जिस के संबंध में मैंने अभी एक महीना पहले एसओसी चकबंदी और जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन इन लोगों के खिलाफ दिया गया था लेकिन उस पर अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे हताश होकर पीड़ित जगजीवन राम अपने परिवार पीड़ित लोगों के साथ भ्रष्टाचार के चलते इस प्रदेश को अलविदा कहकर किसी और प्रदेश में जाने की बात कह रहे हैं क्योंकि ऐसा लगता है अब इस प्रदेश में भू माफियाओं के सामने सरकार भी बोनी साबित हो रही है हमारे इस पलायन के जिम्मेदार भू माफिया और चकबंदी अधिकारी होंगे इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में एक तरफ तो सरकार के द्वारा कहा जा रहा है किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी ओर बात की जाए जगजीवन राम पिछले दस वर्षों से लगातार भू माफियाओं के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है उसमें अभी तक उसको इंसाफ नहीं मिल पाया अब देखना यह होगा पीड़ितों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अधिकारी अब क्या संज्ञान लेते हैं या फिर यह ज्ञापन भी पहले की तरह ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा

कमाल की बात तो यह है कि पीड़ित जगजीवन राम भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा का पदाधिकारी है और अपनी ही सरकार में उसको इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है दस साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित जगजीवन राम और उसके साथियों को इंसाफ नहीं मिला और अब तो उसको भू माफियाओं के द्वारा जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है इसकी शिकायत भी वह पुलिस प्रशासन से कर चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई