रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन वहां पर कोई ना कोई सड़क हादसा देखने को और सुनने को मिल जाता है इन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा देते हैं अभी कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट नारसन बॉर्डर के समीप हो गया था उनकी कार भी डिवाइडर से टकरा गई थी अभी कुछ दिन पहले ही हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही एक बरेजा कार भी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी गनीमत यह रही इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई थी इसके बाद भी कई सड़क हादसे इस रोड पर हो चुके हैं लेकिन अभी तक भी उन हादसों की वजह का पता नहीं चल पाया, कल देर रात दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही एक अर्टिका कार में 7 युवक सवार थे जो स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था जैसे ही युवक अपनी कार लेकर मंगलौर कस्बे के समीप पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी पूरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस दुर्घटना की तुरंत ही किसी ने सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की मृत्यु हो चुकी थी और बाकी घायलों को डॉक्टरों के द्वारा उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है गाड़ी में कुल 7 युवक सवार थे इस पूरी दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से जा टकराती है टक्कर इतनी जबरदस्त थी डिवाइडर भी पूरी तरह से चकनाचूर हो जाता है और कार भी क्षतिग्रस्त हो जाती है

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिट्टू शर्मा के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर कल एक पोस्ट की गई थी जिसमें उनके द्वारा कांग्रेस को अलविदा कहने की बात लिखी गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रुड़की कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय पर अपनी बात रखने गए थे किसी बात को लेकर बिट्टू शर्मा और पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा की कहासुनी हो गई थी कहासुनी इतनी हो गई थी कि वहां पर हंगामा खड़ा हो गया बाद मे ब्लॉक अध्यक्ष बिट्टू शर्मा ने हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाए कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया जा रहा है यह अपने आप में एक गंभीर विषय है जब कार्यकर्ताओं की हाईकमान नहीं सुनता तो ऐसी पार्टी में रहने का क्या मतलब बाद मे उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने की बात कही अब उनको मनाने का दौर जारी है आज रुड़की पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ,पूर्व मेयर यशपाल राणा, और पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परवेज अहमद, और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, की मौजूदगी में बिट्टू शर्मा को मनाने का प्रयास किया गया उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी एक बड़ा परिवार है इसलिए छोटी मोटी बात हो जाती है उसको दिल पर लेने की जरूरत नहीं है बिट्टू शर्मा हमारा एक निष्ठावान कार्यकर्ता है और हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहता है

पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा ने कहां बिट्टू शर्मा ने कल एक पोस्ट डाली थी जिसमें उनके द्वारा कांग्रेस को अलविदा कहने की बात की गई उसी को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उनको मनाने के लिए रुड़की पहुंचे हैं और उनसे वार्ता की गई उनकी सभी बातों को सुना गया और कहा कि बिट्टू शर्मा एक निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता है हम उसको पार्टी से नहीं जाने देंगे सभी विषयों पर आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में वार्ता हुई आदित्य राणा ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी फोन कर बिट्टू शर्मा से वार्ता की और कहा कि कांग्रेस परिवार एक बहुत बड़ा परिवार है छोटी मोटी बातें हो जाती है उसको दिल पर लेने की जरूरत नहीं है

क्षेत्र में कहीं ना कहीं यह बात भी तेजी से आग की तरह फैल रही है कि जब से रुड़की कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी बनाए गए हैं तभी से उनका विरोध जारी है सूत्रों का कहना है कांग्रेस हाईकमान ने बिना जातीय संतुलन के ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी एडवोकेट राजेंद्र चौधरी को दे दी जिसमें वह बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते

मुस्लिम नेताओं में भी इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रति विरोध पनप रहा है
कल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परवेज अहमद ने भी अपना विरोध प्रकट किया था उन्होंने कहा था कि क्या कांग्रेस पार्टी में एक भी ऐसा मुस्लिम चेहरा नहीं है जिसको पार्टी में शामिल किया जा सके या मुस्लिम नेता सिर्फ दरी बिछाने और नारे लगाने के लिए रह गए हैं पू राज्यमंत्री आदित्य राणा और परवेज अहमद ने कहा इस विषय पर जल्दी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला जाएगा और अपनी बात रखी जाएगी क्योंकि मुस्लिम समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है उन्होंने कहा जरूर हाईकमान को कोई नेता क्षेत्र का गुमराह कर रहा है हम इस विषय पर भी अपनी बात राष्ट्रीय हाईकमान के सामने रखेंगे और हमें उम्मीद है हाईकमान इस विषय पर जल्द ही कोई फैसला लेगा

IMG-20230326-WA0040

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करना पड़ा भारी सभी को पुलिस ने लिया हिरासत में

रिपोर्ट :शादाब अली

रुड़की कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर है जिसको लेकर कांग्रेसी लगातार धरना प्रदर्शन और अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं आज रुड़की में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा था जैसे ही कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत मे ले लिया

सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी का कहना है कि हमारे द्वारा इन लोगों को समझाया गया कि धरना प्रदर्शन करने की आपने कोई अनुमति नहीं ली और आप लोग पब्लिक प्लेस में धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा था तो उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है जिस तरह से पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई यह अपने आप में एक लोकतंत्र की हत्या है क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे थे उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई यह भी अपने आप में सरकार की मनमानी है सरकार किसी को भी जब चाहे गिरफ्तार कर सकती है

IMG-20230324-WA0122

रुड़की दिहाड़ी मज़दूर को आयकर विभाग ने भेजा 70 लाख का नोटिस, नोटिस देख मजदूर के उड़े होश।

रिपोर्ट: शादाब अली

आपको बता दे रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर निवासी सुनील जो दिहाड़ी मजदूर है उसके साथ एक अजीबो गरीब हादसा हो गया। दरअसल रुड़की कृष्णा नगर में रहने से पहले सुनील कुमार उत्तर प्रदेश के शामली में अपने परिवार के साथ रहा करता था लेकिन कारोबार के चक्कर में सुनील शामली का घर बेचकर परिवार सहित रुड़की आकार रहने लगा। यहां सुनील दिहाड़ी मज़दूर है और दिन के महज़ 400 रुपए कमाता है उसी पैसे से उसके परिवार का खर्च चलता है। सुनील के 3 बेटी और एक बेटा है। दिन के 400 रुपए कमाने वाला सुनील अब ठीक से मजदूरी भी नही कर पा रहा है क्यूंकि अब उसे आयकर विभाग और पुलिस के चक्कर लगाने पड़ रहे है।

सुनील कुमार को आयकर विभाग की ओर से 70 लाख का नोटिस भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद जब सुनील ने पूरे मामले की छानबीन की तो उसको पता चला कि उत्तर प्रदेश शामली के आधार कार्ड पर उसके नाम पर दिल्ली में एक फर्म संचालित है जिसमें अन्य फर्म और इस फर्म पर आयकर विभाग का 70 लाख बकाया चल रहा है टेक्स न जमा करने पर विभाग ने यह नोटिस जारी किया गया है।

जब अधिवक्ता के माध्यम से आयकर विभाग शामली के इनकम टैक्स ऑफिसर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सुनील के नाम पर मैसर्स एसजीएन ब्रॉस, दिल्ली नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड है जिसमें सुनील का पैन कार्ड और आधार कार्ड लगा है उसी के नाम पर जीएसटी नंबर लिया गया है उसकी फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है।

वहीं सुनील कुमार का कहना है कि मैंने इस विषय पर शामली जाकर अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने मेरी एक नही सुनी। उसने कहा कि वह एक गरीब आदमी है और अभी तक उसके बच्चों की फीस भी जमा नही हुई है जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है। अगर मेरे पास फैक्ट्री लगाने के पैसे होते तो मैं मजदूरी क्यों करता। सुनील कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा अपने डॉक्यूमेंट कई बार शामली में लोन लेने के लिए कई व्यक्तियों को दिए गए है प्रतीत होता है कि उनके द्वारा ही मेरे पेन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। सुनील ने बताया कि दिल्ली में जिस जगह फैक्ट्री लगाई गई थी वहां वह कभी गया ही नही तो फैक्ट्री कैसे चलाई जा सकती है। पीड़ित ने मामले की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है। मजदूर सुनील का कहना है कि मुझे जिस तरह से परेशान किया जा रहा है अब मुझे ऐसा लगता है कि ज़हर खाकर ही इस मुसीबत से छुटकारा मिल पाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में आयकर विभाग भी सवालो के घेरे में आता है।

IMG-20230318-WA0082

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की सोलानी पुल के समीप एक युवक पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोलानी पुल के समीप एक युवक कि कुछ कार सवार युवकों के द्वारा लात घुसो और बेल्ट से पिटाई कर डाली इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया वीडियो में साफ देखा जा सकता है की युवक की पिटाई कुछ युवक लात घुसो से कर रहे हैं तो कुछ उस पर बेल्ट से हमला करते नजर आ रहे हैं एक युवक के द्वारा जब पिटने वाली युवक को युवकों के चुंगल से छुड़ाकर अपनी स्कूटी पर बैठा कर वहां से भागने लगा तो, हमलावर युवकों ने भी युवक का पीछा करते हुए उसकी स्कूटी को काफी तेजी से अपनी कार से टक्कर मार दी और टक्कर लगने के बाद स्कूटी नीचे गिर गई गनीमत यह रही इस कार के हमले में दोनों युवकों की जान बच गई लेकिन हमलावर युवक यहीं नहीं रुके उनके द्वारा लगातार उस युवक का पीछा किया गया वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ता नजर आ रहा है और कार सवार युवक अपनी कार को कभी तो तेजी से उसके पीछे इधर दौड़ तो कभी दूसरी साइड दौड़ आते लेकिन एक बाइक सवार युवक घायल युवक को उनके चुंगल से छुड़ाकर फरार हो गया इस पूरे मामले की सूचना किसी के द्वारा पुलिस को दे दी गई लेकिन पुलिस के आने से पहले ही हमलावर युवक अपनी कार लेकर वहां से फरार हो गए, अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इन हमलावर युवकों पर किस तरह की कार्रवाई करती है

IMG-20230314-WA0013

रहीमपुर शिवपुरम में डालुवाला के ग्रामीण व प्रधान प्रतिनिधि ने दबंग लोगों पर प्लाट कब्जाने का लगाया आरोप,विरोध करने पर अभद्रता का लगाया आरोप,जॉइंट मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की – आपको बता दें कि सोमवार को तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर डालूवाला ग्राम से पहुंचे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने रुड़की की रहीमपुर शिवपुरम गली नंबर 3 में एक जमीन खरीदी थी जिसका उनके द्वारा 2014 में बैनामा व दाखिल खारिज भी कराया गया था लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग उक्त जमीन में दबंगई से निर्माण करा रहे हैं जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गयी। वही पीड़ित परिवार रहीमपुर गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम अहमद के पास पहुंचे और इन्हें मौके पर ले कर गए। आरोप है कि जहां पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ भी बदसलूकी की गई। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम अहमद ने बताया कि यह प्लॉट उन्होंने डालूवाला के रहने वाले एक परिवार को 2014 में बेचा था जिसका बैनामा और दाखिल खारिज भी किया गया है लेकिन कुछ राजनीतिक लोग उस पर जबरन कब्जा करने लगे जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दी गई थी जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई हैं। वही नदीम अहमद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक लोग मिलकर इस प्लॉट पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जो पूरी तरीके से गलत है जिसकी शिकायत आज भी उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह से की हैं। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने पीड़ित परिवार को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

IMG-20230313-WA0050

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट कार में लगी आग कई लोग घायल

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडा खटका के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर के समय एक कार ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में टकरा गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय राष्ट्रीय राजमार्ग टोडा खटका के समीप एक कार और ट्रैक्टर ट्रॉली का भयंकर एक्सीडेंट हो गया कार सवार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रहे थे कार के आगे आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी अचानक से ड्राइवर से कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया तुरंत ही राहगीरों ने कार में सवार घायलों को कार से बाहर निकाला और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से निजी हॉस्पिटल भिजवाया कार और ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में टकराने से कार में कुछ देर बाद ही भयंकर आग लग गई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, गनीमत यह रही कोई भी व्यक्ति कार में नहीं झुलसा वरना एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था घायलों का उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है

1,प्रभारी चालक भजन सिंह नेगी
2 लीडिंग फायरमैन अब्दुल जब्बार खान
3 फायरमैन संदीप कुमार
4‌ फायरमैन हरिश्चंद्र राणा

IMG_20230309_173842

शहर के बीचोबीच निकलने वाली गंग नहर लोगों के लिए बनी मौत की नहर

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की सोलानी पार्क पर लगातार नहर में डूबने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं कल एक ही परिवार के दो युवक नहर में डूब गए थे जो शाम के समय सोलानी पार्क मैं घूमने के लिए आए थे लेकिन अचानक से पैर फिसल ने के कारण नहर के तेज भाव में दोनों युवक बह गए थे काफी तलाश के बाद भी दोनों युवकों का पता नहीं चला था अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था इमली की रहने वाली एक युवती आज शाम के समय सोलानी पार्क में घूमने के लिए आई और नहर किनारे सेल्फी ले रही थी सेल्फी लेते लेते युवती का पाव नहर के तेज बहाव में बह गया पास खड़े लोगों के द्वारा युवती को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन बहाव इतनी तेज था कि युवती नहर के तेज पानी में बह गई इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर आकर युवती की तलाश की लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पाया

रुड़की नगर के बीचो-बीच निकलने वाली गंग नहर इस समय लोगों के लिए मौत की नहर साबित हो रही है नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी खींचने के चक्कर में हो रहे हादसे इस बात को सत्य कर रहे हैं की नहर अब लोगों के लिए मौत की नहर साबित हो रही है यहां पर सेल्फी के चक्कर में लोगों की जान जा रही है कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन के लिए भी एक गंभीर विषय है पिछले साल भी लगातार कई हादसे इस नहर में हो चुके हैं और लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं परिवार के लिए भी यह एक बहुत बड़ा सदमा साबित होता है

IMG-20230309-WA0011

रुड़की और ग्रामीण इलाकों में उत्साह के साथ मनाया गया होली का महापर्व

रिपोर्ट: शादाब अली

रुड़की देशभर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ लोगों ने मनाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है जो आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी होली की धूम नजर आई होली को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह और उमंग नजर आई एक दूसरे को रंग बिरंगी रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी इस बार होली पर रंगों से भरे सिलेंडर भी खूब नजर आए और उनसे रंगों की बौछार की गई रुड़की शहर के चौराहों को भी होली की धूम नजर आई चौराहे पर लोग फिल्मी गानों पर थिरकते और झूमते नजर आए और एक दूसरे को गुजिया खिलाकर बधाई भी देते नजर आए होली का त्यौहार सुख शांति के साथ शहर और ग्रामीण इलाकों में मनाया गया आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए लोग होली खेलते नजर आए

IMG_20230307_165322

आज के जमाने मे शादी के सामान में रखी साइकिल ने लोगों को अपनी ओर की आकर्षित

रिपोर्ट: शादाब अली

80 और 90 के दशक में जब शादियां हुआ करती थी तो रसूक वाले लोग देहज में साइकिल दिया करते थे और उस समय साइकिल की कीमत किसी कार से कम नही होती थी। लेकिन आज टेक्नोलॉजी का जमाना है और लोगो ने इतनी तरक्की कर ली है कि लोग साइकिल की जगह शादियों में लग्जरी कारे दे रहे है। हालाकि घटती आर्थिक व्यवस्था को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग फिर से उसी दौर में वापस लौट रहे है जिसको वे बहुत पीछे छोड़ आए। लोग एक बार फिर कार से साइकिल पर लौटते हुए नज़र आ रहे है।

आपको बतादे भगवानपुर देहरादून हाईवे पर दौड़ते एक ट्रक पर जब हमारी नज़र पड़ी तो फोटो लिए बगैर निकल नही पाए। सड़क पर दौड़ते इस ट्रक मे कोई जादू नही था बल्कि इस ट्रक में वो दौर था जिसको लोग बहुत पीछे छोड़ आए। इसमें थी 80 के दशक की वो साइकिल जो आज शादी के समान में कही नज़र नही आती। ट्रक मे रखी साइकिल को देखकर हैरत, खुशी और दुख के मिले जुले भाव हमारे चेहरो पर आए और गए। हैरत और खुशी इस बात कि पुराना शांति और सद्भाव से भरा दौर हमारे सामने से गुजर रहा था और दुख इस बात का कि 21वीं सदी में भी लोग इतने मजबूर और आर्थिक तंगी से जूंझ रहे है कि बेटी को आज भी उपहार में साइकिल देने की ही हैसियत है और उसका इंतेजाम भी किन हालात में किया होगा इसका भी अंदाजा नही लगाया जा सकता।

दरअसल सड़क पर दौड़ रहे एक ट्रक में दुल्हन के शादी का सामान एक ट्रक में जा रहा था। यानी बारात दुल्हन के साथ घर वापस लौट रही थी। शादी के सामान के साथ एक साइकिल भी रखी हुई थी और कुछ लोग शादी के समान के साथ बैठे हुए थे जिनके चेहरे सपाट और सुकून से भरे थे। हालाकि दहेज प्रथा पर प्रतिबंध है लेकिन लोग अपनी बेटियों को शादी के उपहार के रूप में सामान ज़रूर देते है। 2023 जब यह नज़ारा देखा तो फिर से उसने वो पुराना ज़माना याद दिला दिया, जब लोग बेफिक्र और सीधे हुआ करते थे जब किसी को किसी से जलन नही थी और किसी मन में कोई द्वेष नही हुआ करता था। आज के दौर में शादी के सामान में साइकिल को देखकर ऐसा ही लगा मानो जैसे लोग अपनी आर्थिक स्थिति से रूबरू करा रहे है। यह स्थिति आज के टेक्नोलॉजी के दौर पर एक तमाचा है।