
पुलिस ने किया बन्धा रोड निवासी नशा तस्कर, समीर को गिरफ्तार
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर पिछले काफी लंबे समय से नशा बेचकर भोले भाले नौजवानों और बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने में लगा हुआ था।
आपको बता दे कि पिछले काफी दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक नशा तस्कर समीर (33) पुत्र इम्तियाज निवासी बेल्डा हाल निवासी महीग्रन बांदा रोड लंबे समय से नशा तस्करी का काम कर रहा है।
कल शाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोलानी पार्क के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को एक एक्टिवा आता दिखाई दिया जिसको पुलिस कर्मियों ने रोकने का इशारा किया लेकिन एक्टिवा सवार पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने तुरंत ही एक्टिवा सवार युवक का पीछा किया और उसको हिरासत में ले लिया। जब सख्ति से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम समीर निवासी माहिगिरान बन्धा रोड बताया।
स्कूटी की तलाशी लेने पर नशा तस्कर समीर के पास से 50.27 ग्राम स्मैक,एक एक्टिवा,एक मोबाइल,एक इलेक्ट्रीकल तराजू बरामद हुई है जिसकी कीमत लाखो में बतायी बतायी गयी है। पुलिस ने आरोपी को आज मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपी ने बताया है कि आरोपी बरेली से स्मैक लाकर इलाके में बेचता है। सूत्रों की माने तो आरोपी पिछले काफी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा है और आरोपी के तार और भी कही जुड़े हुए है। आरोपी ने नशा बेचकर काफी मोटी रकम भी कमाई है।
पुलिस टीम मे शामिल एस, एस आई, मनोज गैरोला, चौकी प्रभारी सौत बी आनंद मेहरा, हेड कांस्टेबल नूर हसन, हेड कांस्टेबल प्रवीण चौधरी, कांस्टेबल इतेन्द ध्यानी, रविंद्र सिंह