रुड़की हरिद्वार लोकसभा सीट डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हाई कमान ने भरोसा जताते हुए उनको हरिद्वार से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।
टिकट मिलने के बाद आज त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से देहरादून जाते हुए नारसन बॉर्डर से रोड शो किया। हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत के लिए गाड़ियों का एक लंबा काफिला भी नजर आया रोड पर काफी लंबा जाम भी दिखाई दिया।
कार्यकर्ताओं में भी एक अलग ही खुशी देखने को मिली। जिस तरह से आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने फूलों की बौछार और पटाखे जलाकर स्वागत किया वही त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन बड़ी गर्मजोशी से स्वीकार करते हुए नजर आए।
रुड़की पहुंचने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर जाकर फूल अर्पित किए और हाथ जोड़कर नमन किया। बाद में उनका काफिला हरिद्वार की ओर निकल गया काफिले में काफी तादात में गाड़ियां नजर आई।