LATEST NEWS

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल, आर्किटेक्ट व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अवैध निर्माण जारी

रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैंl विभागीय वीसी अंशुल सिंह के सख्त निर्देशों के बाद निचले विभाग के अधिकारी आर्किटेक्ट से साठगांठ कर अवैध निर्माण कराने में लगे हैंl नगर में अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर निर्माण जारी हैl निर्माण कर्ताओं द्वारा बड़े-बड़े बेसमेंट बना दिए गए हैंl
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो बेसमेंट खोदे गए है उनका अभिलेखों में कोई जिक्र तक नहीं हैl नगर में दो दर्जन से अधिक बड़े कमर्शियल निर्माण चल रहे हैंl सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि नगर का एक बड़ा आर्किटेक्ट और एक छोटे कद का आर्किटेक्ट की विभाग में इतनी पकड़ है जो अवैध कार्य भी वैध बताकर लगातार निर्माण जारी है l नेहरू स्टेडियम के समक्ष सिविल लाइन रामनगर मालवीय चौक जादूगर रोड के साथ ही अनेक जगह नक्शा के विरुद्ध कार्य जारी है लेकिन विभाग आंख पर पट्टी बांधे इन्हें अनदेखा करने में लगा हैl सूत्रों के द्वारा बताया तो यहां तक गया है कि इन अवैध निर्माण में निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग की जगह भी दिखाई गई हैl लेकिन निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग की जगह नहीं छोड़ी गई है जिसके चलते क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl आर्किटेक्ट और विभागीय अधिकारियों की सेटिंग के चलते यह निर्माण कार्य किए जा रहे हैंl विभाग के वीसी अंशु सिंह का साथ तौर पर कहना है कि निर्माण करने वाले लोग अपने निर्माण के समक्ष लेआउट की पूरी डिटेल अंकित करें लेकिन इस पर भी विभाग के निचले अधिकारी उनके निर्देशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैंl जिस तरह से नेहरू स्टेडियम के समीप यह बिल्डिंग बनाई गई उसे बिल्डिंग का रेजिडेंशियल में नक्शा पास कराया गया लेकिन उसको कमर्शियल कंपलेक्स बना दिया गयाl

Shopping Basket