रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरकड़ी गांव के समीप 29 जून को क्रिकेट टूर्नामेंट देखने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की नौबत गंभीर मारपीट तक पहुंच गई सरकड़ी निवासी दानिश ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की रसूलपुर और बलैलपुर के कुछ लोग उनकी निर्माणाधीन फैक्ट्री पर आए और वहां पर मौजूद हमारे और हमारे परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी उनके पास हथियार भी थे मारपीट में हमारे रिश्तेदारों को गंभीर चोटे आई हैं जिसके बाद इस मामले की सूचना हमने गंग नहंर कोतवाली पुलिस को दे दी थी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था उन्होंने कहा मामला क्रिकेट मैच से जुड़ा नहीं है यह तो आपसी रंजिश का मामला हैं उन्होंने कहा इन लोगों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में कई सारे मुकदमे दर्ज हैं हमने अधिकारियों से मांग की है कि मामले की सही से जांच होनी चाहिए
इस पूरे मामले को लेकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है 29 जून के समय सरकड़ी गांव में क्रिकेट मैच को लेकर आपस में कुछ विवाद हो गया था इस पूरे मामले हमारे पास प्रार्थना पत्र आया था जिस पर हमने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर आई थी उस पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे विवेचना की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर असले का कोई दुरुपयोग करता पाया गया उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी