रुड़की उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है इसी बीच रुड़की में चुनाव के दावेदार जनता के बीच जाकर रायशुमारी करने में जुटे हैं।इसी कड़ी में वार्ड 35माहिग्रान से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साजिद कुरैशी उर्फ डोडा भी पार्षद पद के एक मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।साजिद कुरैशी का दावा है कि वह सबसे पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं इसलिए वार्ड की जनता इस बार उन्हें मौका देगी।साजिद कुरैशी ने कहा कि अगर वह पार्षद बनते हैं तो माहिग्रान की जनता पार्षद होगी। उन्होंने कहा कि माहिग्रान वार्ड की हालत आज भी बदहाल बनी हुई है किसी ने कोई विकास नहीं किया।आलम यह है कि जो लोग जीतकर नगर निगम में पहुंचे उन्होंने अपना विकास तो भरपूर किया लेकिन उनका जनता के विकास से कोई सरोकार नहीं रहा हालांकि अब ऐसा नहीं होगा पार्षद की जनता के प्रति जवाबदेही बेहद जरूरी है।साजिद ने कहा कि जनता ने उनका समर्थन किया तो इस बार वह क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे और बड़े पैमाने पर विकास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि आज माहिग्रान वार्ड में गंदगी का साम्राज्य है जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं इतना ही नहीं बेटियों को पढ़ाने की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है स्वास्थ्य सेवाएं ठप और बदहाल हैं लेकिन अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह विकास की नई इबारत लिखेंगे। साजिद का दावा है कि पार्षद बनने पर शिक्षा स्वास्थ्य और साफ सफाई के उचित इंतजाम किए जाएंगे।उन्होंने वार्ड 35 की अवाम से इस बार उन्हें जिताने की अपील करते हुए कहा कि माहिग्रान में परिवर्तन की हवा चल चुकी है इस बार माहिग्रान की जनता उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा जिस तरह से मैं लोगों से घर-घर जाकर मिल रहा हूं और उनका प्यार जिस तरह से मुझे मिल रहा है मैं उसका एहसान जिंदगी भर नहीं चुका पाऊंगा