LATEST NEWS

लगभग एक सप्ताह पहले हुई, युवक की मौत का मामला, अभी तक नहीं सुलझा !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलकपुर चुंगी के समीप लगभग एक सप्ताह पहले बेसमेंट में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला था जिसको कुछ राहगीरों ने रुड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया था उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार युवक माहीग्रान बन्धा रोड के रहने वाला था और एक बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। युवक की लगभग एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी युवक की मौत किस कारण से हुई थी यह अभी तक परिजनों को पता नहीं चल पाया है। घर में उसकी मां बहुत ही बेबस और मजबूर नजर आ रही है। हालाकि परिजनों का कहना है कि युवक की सुबह के समय कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई थी जिसके बाद युवक को मलकपुर चुंगी के समीप एक बेसमेंट में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई और बेहोशी की हालत में उसे बेसमेंट में ही छोड़ कर चले गए।

आपको बता दे इस पूरे मामले को लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की ओर से पुलिस को भी जानकारी दी गई थी लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी युवक की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अब यह तो पुलिस ही बता पाएगी कि युवक की मौत मारपीट के कारण हुई या किसी और कारण से। लेकिन एक सप्ताह का वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

सूत्रों की माने तो जहां युवक बेहोशी की हालत में मिला था वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं अगर उनकी सही तरीके से जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है। जिस युवक की मौत हुई है वह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। युवक की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है। सूत्र बताते हैं कि वह बहुत ही गरीब परिवार है जिनकी मदद न तो पुलिस करती हुई दिखाई दे रही है और न ही पड़ोसी।

Shopping Basket