LATEST NEWS

मंगलौर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आए एक साथ नजर

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी पहुंचे और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद भी इस कार्यक्रम में नजर आए
इमरान मसूद ने बसपा पर तंज करते हुए कहा मैंने बहन जी से कहा था कि आपको 80 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए आप गठबंधन कर लीजिए तो हम लोग ठीक-ठाक सिट प्रदेश में जीत जाएंगे लेकिन मेरा इतना कहना बहन जी को कतई भी रास नहीं आया और उन्होंने मुझे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन किसके लिए काम कर रहा है

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार को मैं कहना चाहता हूं इस उपचुनाव में अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन किया जाएगा उन्होंने जनता से अपील की आने वाला समय कांग्रेस का है आप लोग भी कांग्रेस का साथ दीजिए जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की यह जनता का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस का है

कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने भी कहा कि मंगलौर तो मेरा अपना घर है यहां तो बहुत से लोगों के पास कोई प्रत्याशी भी नहीं है इसीलिए तो अन्य प्रदेशों से प्रत्याशी लाकर मंगलौर उपचुनाव में लड़ाया जा रहा है मैं और मेरे परिवार ने हमेशा से ही मंगलौर के लोगों की सेवा की है और हम आगे भी इस तरह से ही अपने लोगों की सेवा करते रहेंगे जिस तरह से लोकसभा चुनाव में मंगलौर की जनता ने दिखा दिया कि वह लोग कांग्रेस के साथ हैं मुझे उम्मीद है कि मंगलौर की जनता कांग्रेस को बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,भुवन कापड़ी, विधायक आदेश चौहान, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपम रावत, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक तस्लीम अहमद, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, कांग्रेस नेता जितेंद्र पवार डॉ गौरव चौधरी परवेज अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Shopping Basket