
रुड़की// हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके वीरेंद्र रावत जोकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र है,उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि ऑडियो को जनरेट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि जिस तरह से वीरेंद्र रावत हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी लगातार क्षेत्र मे सक्रिय है उनकी इस सक्रिय राजनीति को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे है जिसके चलते उनकी छवि खराब करने के लिए AI से एक ऑडियो बनाया गया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया।
पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा का कहना है कि जिस तरह से हमारे नेता की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही यह किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि वीरेंद्र रावत एक पढ़े लिखे व्यक्ति है और हमेशा से ही लोगों के साथ खड़े नज़र आते है जो विरोधियों को हज़म नहीं हो रहा है। अब जिस तरह से साजिश के तहत वीरेंद्र रावत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है वह अपने आप में अब जांच का विषय है।
कांग्रेस नेता पंकज सैनी ने बताया कि हमारे द्वारा इस पूरे मामले की लिखित में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है। हम चाहते है इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही आरोपियों पर शिकंजा कसा जाए और वे अपने अंजाम तक पहुंचे। वीरेंद्र रावत एक मात्र ऐसे नेता है जो हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय है और क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में वह हमेशा साथ खड़े दिखाई देते है। वीरेंद्र रावत एक सक्षम नेता है और उनके पिता हरीश रावत इस प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र में मिनिस्टर रह चुके है। जिस तरह से कुछ लोगों ने वीरेंद्र रावत की छवि खराब करने की कोशिश की है यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।