IMG_20220305_204335

चोरों के हौसले बुलंद एक मकान पर धावा बोलते हुए तीन लाख की नगदी और दो लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ ! पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: शादाब अली रुड़की

रुड़की देर रात भारत नगर में चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए तीन लाख की नगदी और दो लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया पीड़ित अब्दुल रशीद का कहना है कि वह भारत नगर का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ ऊपर वाले कमरों में सो रहे थे लेकिन चोरों ने देर रात उसके मकान पर धावा बोलते हुए मकान में रखे हुए तीन लाख की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया जिसकी की कीमत दो लाख बताई जा रही है भारत नगर में इससे पहले भी चोरों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे रखा है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है इससे पहले चोर पुलिस के हत्थे चढ़े पाते चोरों ने एक और चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला जिस तरह से चोरी की गई है यह अपने आप में एक बड़ी चोरी बताई जा रही है अब देखना यह होगा चोर पुलिस के हत्थे चढ़ आते हैं या फिर पहले की तरह यह चोरी भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी

अब कहीं ना कहीं मोहल्ले वासियों कहते नजर आए हैं कि जिस तरह से रात में पुलिसकर्मियों को गश्त करना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है रोजाना उनको चौकीदार की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन रात में चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों की गाड़ी के हूटर की आवाज नहीं आती यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है

जब इस विषय पर पुलिस के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा भी किया जाएगा

IMG_20220302_021838

रुड़की गंगनहर लोगों के लिए बनी मौत की नहर आए दिन कोई ना कोई नहर में डूब कर गवा देता है अपनी जान !

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की शहर वैसे तो शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन शहर के बीचों बीच निकलने वाली गंगनहर भी इस शहर की सुंदरता में चार चांद लगाती है। इसी नहर के कारण रुड़की को मीनी लंदन भी कहा जाता है। लेकिन नहर अब लोगों के लिए मौत की नहर बनती जा रही है। जिस तरह से आए दिन नहर में लोगों के डूबने का सिलसिला जारी है जिसमें ज्यादातर युवक है यह एक चिंता का विषय है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। आए दिन कोई न कोई युवक नहर में डूब कर अपनी जान गवा देता है वजह चाहे सेल्फी लेना हो या फिर नहर में नहाना। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के दो युवकों की नहर में डूब कर मौत हो गई थी इससे पहले भी कई छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गवा चुके है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल में 11वी कक्षा में पढ़ने वाले युवक का आया है जो छुट्टी लेकर अपने बाल कटाने गया था लेकिन कुदरत को और कुछ ही मंजूर था युवक वापस हॉस्टल न जाकर नहर किनारे चला गया। युवक को नहर में नहाने की ज़िद चढ़ी और नहर में कूद पड़ा उस युवक ने नहर में ऐसी छलांग लगाई कि फिर वापस बाहर न आ सका। युवक नागालैंड का रहने वाला था जिसको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ टीम ने भी घंटों मशक्कत की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।

आपको बतादे नहर में डूबने वाले नागालैंड के छात्र के साथी ने बताया कि जब उसका दोस्त नहर में डूब रहा था तो वह उसको बचाने के लिए खूब चीख चिल्ला रहा था लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नही की जिसके बाद युवक मदद के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी आर्मी पर पहुंचा और उसने वहां पर तैनात जवानों से कहा कि उसका दोस्त नहर में डूब रहा है उसको बचा लीजिए। लेकिन सवाल यही है कि आर्मी एकेडमी से पहले ही जल पुलिस की चौकी पड़ती है क्या जल पुलिस चौकी में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी को युवक की चीख-पुकार सुनाई नही दी या फिर वे सुनकर भी सुनना नही चाहते। जल पुलिस की चौकी नहर किनारे इसीलिए बनाई जाती है कि वहां पर तैनात जवान हर वक्त अपनी आंख और कान खुले रखे और होने वाले हादसे को भांपकर लोगों की मदद का प्रयास करे लेकिन रुड़की में इसके उलट ही पूरा मामला दिखाई दे रहा है। जिस तरह से लगातार नहर में डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही है और ज्यादातर घटनाएं जल पुलिस चौकी के आसपास ही होती है लेकिन मौके पर रुड़की की जल पुलिस न बुलाकर ऋषिकेश से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाता है। ऋषिकेश से टीम को रुड़की आने में कई घंटों का समय लगता है इतने घंटे डूबने वाले के लिए परिजनों की सांसे अटकी रहती है। सवाल यही है कि आख़िरकार कब तक एसडीआरएफ के सहारे डूबने वालों को बचाने का सिलसिला इसी तरह से चलता रहेगा या फिर आला अधिकारी इसका संज्ञान लेते है। क्योंकि हरिद्वार स्थित जल पुलिस की एक यूनिट तैनात है जिस के पास सभी उपकरण मौजूद है लेकिन उसको ना बुला कर सीधा ऋषिकेश से टीम बुलाई जाती है इसके पीछे क्या कारण है यह तो प्रशासन ही साफ कर पाएगा।

IMG_20220225_185826

सन्नी त्यागी बने कांग्रेस के महासचिव

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की उत्तराखंड कांग्रेस लगातार अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में लगी हुई है जिसके चलते आज कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समिति सन्नी त्यागी को प्रदेश महासचिव पद से नवाजा सन्नी त्यागी पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस में रहकर कार्य कर रहे हैं उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए आज उनको प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस बनाया गया है जिस पर सन्नी त्यागी ने प्रदेश हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह से मुझ पर प्रदेश हाईकमान ने भरोसा जताया है मैं उस भरोसे और उम्मीद को कायम रखूंगा और हमेशा पार्टी के प्रति वफादार बनकर कार्य करूंगा
उन्होंने कहा जिस तरह से मैं एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से आता हूं और मुझ पर हाईकमान ने भरोसा जताया है मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से हाईकमान एक छोटे से कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दे सकता है यह सिर्फ कांग्रेस में ही हो सकता है

IMG_20220215_164806

चुनाव संपन्न होने पर दरगाह में मांगी चैन अमन की दुआ, शादाब आलम

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की: कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इंजीनियर शादाब आलम ने चुनाव संपन्न होने पर साबिर पाक की दरगाह में जाकर अमन चैन की दुआ मांगी और चादर भी चढ़ाई उन्होंने कहा जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने चयन अमन के साथ वोट देने का काम किया और आपस में इत्तेफाक बना कर भी रखा क्योंकि जिस तरह से लोग चुनाव के वक्त में एक दूसरे से रंजिश पैदा कर लेते हैं वह आने वाले समय में कहीं ना कहीं नुकसान देती है इसीलिए मैंने आज साबिर पाक की दरगाह में दुआ मांगी कि क्षेत्र की जनता ने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए मतदान में हिस्सा लिया इंजीनियर शादाब आलम ने कहा जिस तरह से मैंने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि मैं इस चुनाव में ना तो किसी को शराब दूंगा मैं अपने वादे पर कायम रहा और क्षेत्र की सम्मानित जनता ने भी मुझे सहयोग किया मैं हमेशा कलियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मैं हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ रहूंगा

IMG_20220213_192514

मंगलौर से बसपा उम्मीदवार सरवत करीम अंसारी के पुत्र पर दलित युवक से मारपीट का आरोप !

रुड़की: मंगलौर से बसपा उम्मीदवार हाजी सरवत करीम अंसारी दोबारा से विधानसभा पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और वह अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं लेकिन यह तो मतदाताओं की मर्जी है कि वह अपना मत देकर किस को विजई बनाएगा
लेकिन यह बात शायद बसपा उम्मीदवार हाजी सरवत करीम अंसारी के लड़के को नागवार गुजरी कि आखिर कोई व्यक्ति उनकी बिना मर्जी के किसी और को कैसे वोट दे सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लिब्बरहेरी में एक दलित परिवार किसी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की बात कह रहा था जिस पर बसपा उम्मीदवार हा जी के पुत्र ने वहां पर पहुंचकर दलित समाज के एक युवक की पिटाई कर डाली जिसके बाद दलितों में भारी रोष देखने को मिल रहा है
क्षेत्र की जनता का कहना है कि वोट देना हर व्यक्ति का अपना अधिकार है वह किसी प्रत्याशी के पुत्र के कहने से क्यों वोट दें जो मतदाता को अच्छा लगेगा वह उसी को अपना वोट देगा

वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक का कहना है कि देर रात मेरे घर पर बसपा प्रत्याशी का लड़का आया और उसने कहा कि तू फिर से वापस बसपा ज्वाइन कर ले लेकिन मैंने उसको मना कर दिया कि मैंने इस बार कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है जिसके बाद बसपा उम्मीदवार का पुत्र उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगा युवक के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए इसके बाद मोहल्ले वालों ने उनसे पूछा कि इस टाइम तुम लोग यहां पर क्या कर रहे हो उसने कहा हम तो अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब उन्होंने कहा प्रचार तो आज शाम 5:00 बजे बंद हो गया तो तुम इतनी देर रात यहां पर क्या करने आए हो वहीं पर किसी ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीड़ित युवक ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई पुलिस ने युवक से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है अब देखना यह होगा आखिरकार पुलिस कब तक पीड़ित को इंसाफ दिला पाती है क्योंकि पीड़ित का कहना है उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है

IMG_20220212_165925

बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के रोड शो में पहुंचकर क्षेत्र की जनता ने दिया अपना समर्थन !

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की: भगवानपुर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार सुबोध राकेश के द्वारा आज चुनाव के अंतिम दौर में एक विशाल रोड शो निकाला गया जो भगवानपुर से होता हुआ डाडा पट्टी, रायपुर, मक्खनपुर, चुड़ियाला, पुहाना, से होता हुआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचा जहां पर क्षेत्रवासी अपने नेता की झलक पाने के लिए बेताब नजर आए वही बसपा नेता सुबोध राकेश ने भी जनता को निराश नहीं किया और उन्होंने क्षेत्र की जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा जिस तरह से क्षेत्र के लोगों ने मुझ पर प्यार और भरोसा जताया है हमें जीवन भर उनका आभारी रहूंगा क्योंकि क्षेत्र की जनता को मुझसे बहुत ही उम्मीद है जो हमारे बड़े भाई कैबिनेट मंत्री रहे श्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जी ने विधानसभा क्षेत्र में काम किए हैं और जो बचे कार्य हैं उनको जनता मेरे द्वारा पूरा कराना चाहती है और मैं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराकर क्षेत्र का नक्शा ही बदल डालूंगा
बसपा उम्मीदवार सुबोध राकेश ने लोगों से अपील की कि इस बार आपको लोगों के झूठे झांसे में नहीं आना है क्योंकि जो लोग सिर्फ वादे करते हैं वह काम नहीं कर सकते इसलिए आपको बसपा उम्मीदवार को वोट देकर विजय बनाना है
जिस तरह से रोड शो में भगवानपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता ने पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया उससे यह साबित होता है कि आने वाला समय परिवर्तन का है

IMG_20220212_014546

अपनी पार्टी के प्रत्याशी गुलबहार भाई के लिए चंद्रशेखर रावण ने निकाला रोड शो !

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने 2022 विधान सभा चुनाव में उत्तराखंड में अपनी पार्टी से कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार रखे है जिनको जिताने के लिए चंद्रशेखर ने खूब दम खम लगा रखा है। चंद्रशेखर रावण ने अपने कई प्रत्याशियों की विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया और जनता से अपील की, कि इस बार आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाकर विधान सभा भेजने का काम करें क्योंकि यही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज की पार्टी है और इस पार्टी के नेता जनता की निस्वार्थ सेवा करते है।

रुड़की विधानसभा से आज़ाद समाज पार्टी ने गुलबहार अहमद को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। गुलबाहर को जिताने के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावण ने रुड़की में रोड शो निकाला। इस रोड शो में चंद्रशेखर को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान चन्द्रशेखर ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन उनके सब दावे सिर्फ हवाई होते है जुमले होते है इसलिए इस बार आपको ऐसे नेता को विधानसभा चुनकर भेजने का काम करना है जो इमानदारी से आपकी सेवा करने का काम करें। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने जिस तरह से जबरदस्ती किसानों पर तीन काले कानून लगाए वो सरासर गलत थे लेकिन उसकी तानाशाही किसानों के सामने नहीं चली और लंबे समय के बाद सरकार को वे बिल वापस लेने पड़े। रुड़की बीजेपी विधायक और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रावण ने कहा की मैं नाम नही लूंगा क्योंकि उसकी इतनी हैसियत नही जिसने कांग्रेस में रहकर भी बीजेपी के लिए काम किया फिर खुद बीजेपी में चला गया और वोट आपसे लिया जीता फिर भूल गया। उन्होंने कहा कि जब वोट ही देना है तो किसी अपने को दो जो तुम्हारे सुख दुख में काम आए और गुलबहार से बेहतर ऐसा कोई नही हो सकता इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि अपने वोट का सही इस्तेमाल कर गुलबहार को जिताने का काम करे।

IMG_20220212_012337

रोड शो में दिखाई दिया आम आदमी पार्टी का जलवा भारी संख्या में क्षेत्र की जनता रही मौजूद !

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की: दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम के लिए रोड शो निकाला रोड शो में भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे रोड शो कलियर विधानसभा के कई गांव से होकर गुजरा जिसको देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आए सबसे पहले रोड शो मेवाड़ नागल पिरान कलियर मोहम्मदपुर पांडा से गुजरा इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने क्षेत्रवासियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की और कहा इस बार हमने कलियर विधानसभा से ईमानदार शिक्षित और एक युवा इंजीनियर शादाब आलम को प्रत्याशी बनाया है उन्होंने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है और इस बार प्रदेश आम आदमी पार्टी के कई विधायक बनने जा रहे हैं प्रदेश में कोई भी सरकार आपके बिना नहीं बनेगी और सरकार में आम आदमी पार्टी अहम भूमिका निभाई जी और क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास कराया जाएगा
जिस तरह उत्तराखंड प्रदेश वासियों को कांग्रेस और भाजपा ने पिछले 21 सालों में सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है अब वक्त आ गया है इन दोनों पार्टियों को उत्तराखंड की जनता सबक सिखाएं क्योंकि प्रदेश में ज्यादातर इन दोनों पार्टियों की सरकार रही लेकिन इन सरकारों ने सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया है आम जनता के लिए कोई भी ठोस काम नहीं किया गया इस बार आपको कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा भेजने का काम करना है

आप प्रत्याशी शादाब आलम ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने मनीष सिसोदिया के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया और रोड शो में भी काफी संख्या में क्षेत्र की जनता दिखाई दी यह संकेत है कि इस बार क्षेत्र के लोगों ने मन बना लिया कि वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को ही विधानसभा भेजने का काम करेंगे

IMG_20220211_163817

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कहा खानपुर की जनता ने इस बार रविंद्र पनियाला को मन बना लिया है

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की: खानपुर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार रविंद्र पनियाला के समर्थन में आज कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे और समसुद्दीन राइन उपस्थित रहे सभा में जनता को संबोधित करते हुए बसपा उम्मीदवार रविंद्र पनियाला ने कहा जिस तरह से विधानसभा क्षेत्र का विकास होना चाहिए था वह विकास नहीं हो पाया पिछले कई बार से विधायक यहां पर है लेकिन वह क्षेत्र में विकास कराने में नाकाम रहे हैं उन्होंने कहा अगर जनता ने इस बार मुझ पर भरोसा जताया तो मैं विधायक बनकर इस विधानसभा क्षेत्र का नक्शा ही बदल डालूंगा बसपा उम्मीदवार रविंद्र पनियाला यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मेरे लिए विधायक निधि में कमीशन लेना हराम होगा और उन्होंने कहा जो विधायक बनने के बाद वेतन मिलता है वह वेतन भी मैं इसी समाज पर खर्च करने का काम करूंगा
प्रदेश प्रभारी समसुदीन राइन ने कहा जो सरकार प्रदेश के अंदर चल रही है यह सरकार सही नहीं है प्रदेश में एक बार भाजपा की सरकार रहती है वह भी मुख्यमंत्री बदलने का काम करती है अगर कांग्रेस की बात की जाए वह भी सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का ही काम करते हैं वह जनता की सेवा के लिए काम नहीं करते वह लोग तो अपना घर भरने का काम करते हैं इस बार हरिद्वार जिले में बहुजन समाज पार्टी के विधायक बनने जा रहे हैं प्रदेश में कोई भी सरकार बिना बहुजन समाज पार्टी के नहीं बनेगी प्रदेश प्रभारी ने कहा जिस तरह से कल बहन जी हरिद्वार जिले में आई थी हमारे द्वारा कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था लेकिन बहनजी से जनता इतना प्यार करती है बिना बुलाए ही वहां पर पहुंचने का काम किया और बहन जी को इस बार पूरा आशीर्वाद जनता का मिल रहा है केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा जिस तरह से केंद्र सरकार ने नोटबंदी करने के साथ और लॉकडाउन लगाया गया था वह बिल्कुल भी जनता के हित में नहीं था सरकार सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने का काम किया था जिस तरह से देश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं रसोई गैस के दाम भी आमजन के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं इसलिए आप लोगों को इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा भेजने का काम करना है क्योंकि यही पार्टी आप लोगों की हित की लड़ाई लड़ने में सबसे आगे रहती है क्योंकि चुनाव से पहले आप लोगों से यह पार्टियां झूठे वादे भी करेंगे लेकिन आप लोगों को बिल्कुल सतर्क रहना है और इनके झूठे वादों में नहीं आना है

वहीं दूसरी ओर बात की जाए प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे ने भी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा जिस तरह से यह लोग भाई से भाई को लड़ाने का काम करते हैं यह सिर्फ लड़ा सकते हैं इसलिए आपको इस बार बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भाई रविंद्र पनियाला को जिता कर विधानसभा भेजने का काम करना है क्योंकि रविंद्र पनियाला को इस बार जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और मैं चाहता हूं इनको भारी मतों से विजई बनाया जाए क्योंकि यह आप की लड़ाई लड़ने में सक्षम है

IMG_20220211_000504

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजपाल सिंह को लगातार क्षेत्र के लोगों का मिल रहा ही समर्थन।

रुड़की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान 14 फरवरी को होना है जिस से पहले प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के लिए अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। झबरेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जिसका फायदा उनको मिलता नज़र आ रहा है। क्योंकि राजपाल सिंह बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और वह हमेशा से ही जनता के साथ मिले-जुले रहते है इसीलिए लोग उनकी बेहद पसंद करते है। भाजपा प्रत्याशी पिछले काफी लंबे समय से झबरेड़ा विधानसभा में सक्रिय हैं और वह क्षेत्र की जनता के काम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की जनता ने इस बार उनको अपनाने का मन बना लिया है और खुले दिल से उनका स्वागत किया है।
भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह ने भी कहा अगर इस बार क्षेत्र की जनता ने उनको जिताकर विधानसभा भेजने का काम किया तो वह इस विधानसभा क्षेत्र का नक्शा ही बदल देंगे और जो विकास कार्य पिछली योजना में रह गए उनको भी पूरा कराने का काम करेंगे। राजपाल सिंह ने कहा कि फैक्ट्रियों में मजदूर की मजदूरी उसकी मेहनत से बहुत कम दी जाती है अगर वह विधायक बनते है तो रोज़गार को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही मजदूरों को उनकी मेहनत का पूरा हक़ दिलाने का काम करेंगे।