रुड़की: मंगलौर से बसपा उम्मीदवार हाजी सरवत करीम अंसारी दोबारा से विधानसभा पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और वह अपने पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं लेकिन यह तो मतदाताओं की मर्जी है कि वह अपना मत देकर किस को विजई बनाएगा
लेकिन यह बात शायद बसपा उम्मीदवार हाजी सरवत करीम अंसारी के लड़के को नागवार गुजरी कि आखिर कोई व्यक्ति उनकी बिना मर्जी के किसी और को कैसे वोट दे सकता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लिब्बरहेरी में एक दलित परिवार किसी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की बात कह रहा था जिस पर बसपा उम्मीदवार हा जी के पुत्र ने वहां पर पहुंचकर दलित समाज के एक युवक की पिटाई कर डाली जिसके बाद दलितों में भारी रोष देखने को मिल रहा है
क्षेत्र की जनता का कहना है कि वोट देना हर व्यक्ति का अपना अधिकार है वह किसी प्रत्याशी के पुत्र के कहने से क्यों वोट दें जो मतदाता को अच्छा लगेगा वह उसी को अपना वोट देगा
वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक का कहना है कि देर रात मेरे घर पर बसपा प्रत्याशी का लड़का आया और उसने कहा कि तू फिर से वापस बसपा ज्वाइन कर ले लेकिन मैंने उसको मना कर दिया कि मैंने इस बार कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है जिसके बाद बसपा उम्मीदवार का पुत्र उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने लगा युवक के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए इसके बाद मोहल्ले वालों ने उनसे पूछा कि इस टाइम तुम लोग यहां पर क्या कर रहे हो उसने कहा हम तो अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब उन्होंने कहा प्रचार तो आज शाम 5:00 बजे बंद हो गया तो तुम इतनी देर रात यहां पर क्या करने आए हो वहीं पर किसी ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पीड़ित युवक ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई पुलिस ने युवक से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है अब देखना यह होगा आखिरकार पुलिस कब तक पीड़ित को इंसाफ दिला पाती है क्योंकि पीड़ित का कहना है उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है