कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था विवाद इस मामले को लेकर पुलिस में दर्ज किया गंभीर धाराओं में मुकदमा

रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर रोड स्थित एक क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था इसी दौरान क्रिकेट मैच देखने को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गंगनहर कोतवाली में तहरीर दे डाली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैच देखने के दौरान आपस में किसी बात को लेकर दोनों युवको में तनातनी और कहां सुनी हो गई लेकिन
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों ही पक्षों को समझ कर अपने-अपने घर भेज दिया था लेकिन एक पक्ष का आरोप है कि जब उनके रिश्तेदार कहीं जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट कर डाली और उनको जबरन अपने साथ ले गए और वहां ले जाकर भी उनके साथ खूब मारपीट की उन्होंने कहा हमारे द्वारा तुरंत ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों युवकों को सकुशल बरामद किया अब इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है

इस पूरे मामले को लेकर सीओ रुड़की नरेंद्र पंन्त का कहना है हमारे पास दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है जिनके आधार पर हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है

मंगलौर विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान, लोगों को सब्जी बेचते हुए नजर आए, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत!

रुड़की मंगलौर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है इस बार मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है यह सीट बसपा के खाते में गई थी लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई बसपा ने अब उनके पुत्र को चुनाव मैदान में उतारा है भाजपा से इस बार करतार सिंह भडाना चुनाव मैदान में है और वह बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस इस बार और ज्यादा मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और उनके उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन दिन रात लोगों के बीच जाकर अपने लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन के लिए एक रोड शो निकाला और और वह रोडसन के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए कभी तो फल बेचते नजर आए कभी वह सब्जी की दुकान पर सब्जी देते हुए नजर आए और चार्ट की दुकान पर भी हरीश रावत पहुंचे जहां पर उनको देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे जिस तरह से हरीश रावत चुनाव मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन के लिए प्रचार कर रहे हैं वह अपने आप में कहीं ना कहीं विपक्षियों की नींद उड़ाने का काम कर रहा है उनका कहना था बहुत अच्छा माहौल है और मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है यह माहौल चुनाव तक बना रहे बहुत शानदार जीत होगी कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना था हर को जीत में बदलना यही तो कांग्रेस है कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में दोनों सीट जीतने जा रही है भाजपा को तो विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है जब मुख्यमंत्री ने चंपावत में ही कोई विकास नहीं किया वहां के लोग चिल्ला रहे हैं तो मंगलौर में क्या विकास करेंगे सरकार लगातार बिजली के दाम बढ़ा रही है और जनता को पानी भी नहीं मिल रहा लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है

अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब और ज्यादा सख्त नजर आ रहा है जिन दुकानदारों ने रोड के दोनों और अतिक्रमण किया हुआ है पुलिस के द्वारा करवाई की जा रही है ऐसा नहीं है कि इन लोगों को पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी नहीं दी जाती लेकिन यह लोग फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं चेतावनी के बाद भी यह तो अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेते हैं आज सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के नेतृत्व में टीम ने अतिक्रमण करने वालों ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था और उनके चालान भी काटे गए और आगे के लिए चेतावनी भी दी गई अगर आप लोग फिर से इस तरह का कार्य करेंगे और ज्यादा सख्त कार्रवाई की जाएगी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया लगातार लोगों की शिकायत मिल रही थी लोगों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण किया हुआ है जिस वजह से यहां से आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिन लोगों ने सड़क के दोनों और अतिक्रमण किया हुआ था उन लोगों के चालान भी काटे गए और आगे के लिए उनको चेतावनी भी दी गई अगर भविष्य में आप लोगों के द्वारा फिर से अतिक्रमण किया गया तो और ज्यादा सख्त कार्रवाई की जाएगी

कोतवाली निरीक्षक आरके सकलानी आज मोटरसाइकिल मार्केट में भी पहुंचे जहां पर लोग अवैध तरीके से हाई प्रेशर हॉर्न लगवाते हैं या फिर मॉडिफाई साइलेंसर अपने वाहनों में लगवा कर लोगों को परेशान करते हैं ऐसे लोगों को भी चेतावनी दी गई साथ ही मोटरसाइकिल सामान बेचने वाले दुकानदारों को कहा अगर आप लोग बिना परमिशन के वाहनों में हैवी प्रेशर हाॅर्न या फिर मॉडिफाई साइलेंसर बिना परमिशन के नहीं बेच सकते अगर आप लोग बिना परमिशन के यह सामान बेचते पाए गए तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

मंगलौर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आए एक साथ नजर

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी पहुंचे और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद भी इस कार्यक्रम में नजर आए
इमरान मसूद ने बसपा पर तंज करते हुए कहा मैंने बहन जी से कहा था कि आपको 80 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए आप गठबंधन कर लीजिए तो हम लोग ठीक-ठाक सिट प्रदेश में जीत जाएंगे लेकिन मेरा इतना कहना बहन जी को कतई भी रास नहीं आया और उन्होंने मुझे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन किसके लिए काम कर रहा है

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरकार को मैं कहना चाहता हूं इस उपचुनाव में अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन किया जाएगा उन्होंने जनता से अपील की आने वाला समय कांग्रेस का है आप लोग भी कांग्रेस का साथ दीजिए जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की यह जनता का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस का है

कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने भी कहा कि मंगलौर तो मेरा अपना घर है यहां तो बहुत से लोगों के पास कोई प्रत्याशी भी नहीं है इसीलिए तो अन्य प्रदेशों से प्रत्याशी लाकर मंगलौर उपचुनाव में लड़ाया जा रहा है मैं और मेरे परिवार ने हमेशा से ही मंगलौर के लोगों की सेवा की है और हम आगे भी इस तरह से ही अपने लोगों की सेवा करते रहेंगे जिस तरह से लोकसभा चुनाव में मंगलौर की जनता ने दिखा दिया कि वह लोग कांग्रेस के साथ हैं मुझे उम्मीद है कि मंगलौर की जनता कांग्रेस को बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहारनपुर सांसद इमरान मसूद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,भुवन कापड़ी, विधायक आदेश चौहान, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपम रावत, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक तस्लीम अहमद, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, कांग्रेस नेता जितेंद्र पवार डॉ गौरव चौधरी परवेज अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

सहारनपुर से कांग्रेस के टिकट पर हाल ही में सांसद बने, इमरान मसूद, और उन्हीं के पास बैठे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मंगलौर से कांग्रेस के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं काजी निजामुद्दीन !

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां और तेज हो गई है मंगलौर की यह सीट बसपा के खाते में गई थी और यहां पर हाजी शरबत करीम अंसारी विधायक बने थे लेकिन उनका देहांत हो गया था और यह सीट खाली हुई थी बसपा ने यहां पर उन्हीं के पुत्र को अपना प्रत्याशी बनाया तो भाजपा ने इस बार करतार सिंह भडाना को चुनाव मैदान में उतारा है सूत्रों का कहना है कांग्रेस इस बार भी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले और अपने पुराने नेता काजी निजामुद्दीन को चुनाव मैदान में उतरने जा रही है इसीलिए अब मुकाबला और दिलचस्प होने जा रहा है अब देखना यह होगा कि इस बार जनता किसके सर जीत का तक सजेगी, अब उपचुनाव में यह देखना होगा कि इस बार जनता किसको अपना नेता चुनेगी क्योंकि सभी पार्टियों के नेताओं का अपना-अपना कहना है कि इस बार जनता बसपा के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताएगी तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के दावेदार भी मजबूत दिखाई दे रहे हैं

आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सहारनपुर से कांग्रेस के टिकट पर हाल ही में सांसद बने इमरान मसूद और उन्हीं के पास बैठे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मंगलौर से कांग्रेस के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं काजी निजामुद्दीन भी उन्हीं के बराबर में बैठे हैं और इमरान मसूद जनता से अपील कर रहे हैं इस बार देश का माहौल बदल चुका है इसीलिए आपको सोच समझकर अपना नेता चुनना होगा लोगों का तो अपना अलग-अलग मानना है जिस तरह से काजी निजामुद्दीन और इमरान मसूद एक ही साथ बैठे नजर आ रहे हैं ऐसा लगता है कि जैसे ही मंगलौर उपचुनाव शुरू होगा तो इमरान मसूद भी इस चुनाव में सक्रिय भूमिका में नजर आएंगे

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के निर्देश पर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण को लगातार रुड़की व आसपास के क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग भोली भाली जनता का बेवकूफ बनाकर अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं और अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं ना तो इन कॉलोनीयो में बिजली, पानी की कोई सुविधा नहीं होती है और ना ही यह कॉलोनी हरिद्वार विकास प्राधिकरण से पास कराई जाती है बिना पास कराये ही भू माफिया अवैध कॉलोनी लगातार कटते जा रहे हैं आज इसी पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के निर्देश पर भगवानपुर व आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया और इन अवैध कॉलोनीयो को ध्वस्त किया गया लगभग 6 कॉलोनीयो पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया इन कॉलोनीयो का कोई भी ले आउट पास नहीं कराया गया था बिना विभाग से अनुमति लिए ही भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी काट दी थी आज इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने सभी कॉलोनीयो पर बुलडोजर चलाया और आगे भी कहा अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के कॉलोनी कटेगा उसे पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

बात की जाए सट्टे के अवैध कारोबार करने वालों की तो ये लोग बेखौफ होकर परचून की दुकान की तरह सट्टे का कारोबार कर रहे हैं मानो इनको अवैध कारोबार करने की अनुमति मिली हुई है।

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की सोत बी क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबार करने वालो के हौसले दिन ब दिन इतने बुलंद हो रहे है कि इन अवैध कारोबारियों ना तो पुलिस का कोई डर है और ना ही प्रशासन का कोई खौफ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी सोत बी में पुलिस की नाक के नीचे ही अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे है और क्षेत्र में सट्टे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है कुछ लोग तो खुलेआम ही इस अवैध कारोबार को करने में लगे हुए है।

बात की जाए सट्टे के अवैध कारोबार करने वालों की तो ये लोग बेखौफ होकर परचून की दुकान की तरह सट्टे का कारोबार कर रहे हैं मानो इनको अवैध कारोबार करने की अनुमति मिली हुई है। क्षेत्र के लोग इन अवैध कारोबारियों से इतने परेशान हैं कि कई-कई बार शिकायत करने के बाद भी इन लोगों पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्यवाही होती है और फिर से ये लोग इस अवैध कारोबार में जुट जाते है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि इन अवैध कारोबार करने वालों ने ऐसे कारोबार चला रखा है मानो जैसे कोई परचून की दुकान चला रखी है।

कमाल की बात तो यह है कि यहां से दिन में कई बार चेतक पर सवार पुलिस कर्मी भी निकालते हैं और दरोगा साहब भी क्षेत्र का भ्रमण करते है लेकिन उनको ये अवैध कारोबार करने वाले लोग दिखाई तक नहीं देते।

सवाल यही है कि ये अवैध कारोबारी कानून के लंबे हाथो से दूर क्यों है। अब देखना यह होगा कि इन अवैध कारोबारियों पर किस तरह की कार्यवाही होती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा रहेगा,या फिर पहले की तरह सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्यवाही की जाएगी !

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत युवती के अपहरण और गैंगरेप प्रकरण में, दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उसे समय सनसनी फैल गई जब एक महिला को दो युवकों के द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक महिला को दो युवकों के द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया इस पूरे मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही आला अधिकारी हरकत में आ गए और अपहरण की गई महिला की तलाश शुरू कर दी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस की कई टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दी मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया गया और महिला को बरामद कर लिया इस पूरे मामले की गंभीरताओं को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों से और जानकारी भी पुलिस के द्वारा ली जा रही है जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया

इस पूरे मामले पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्व ड़ोबाल का कहना है कि कल रात्रि के समय 112 के माध्यम से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है पुलिस के द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई और पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश भी दी गई पुलिस को कुछ घंटे में ही सफलता हाथ लगी जिस गाड़ी में युवती का अपहरण किया गया था वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई और दो आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

दरियापुर और कलियर रहमतपुर रोड पर मिट्टी से भरे डंपरो के कारण, आम लोगों का चलना हुआ मुश्किल

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की कलियर रहमतपुर रोड और दरियापुर के समीप खनन से भर डंपरों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है इन खनन माफिया के द्वारा ओवरलोड डंपरों सुबह से शाम तक सड़कों पर खूब दौड़आया जा रहा है ना तो मिट्टी से भरे इन डंपरों पर कोई पानी का छिड़काव किया जाता और ना ही डंपर में ओवरलोड मिट्टी को किसी पन्नी से ढका जाता है खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उनको सिर्फ अपनी जेब भरने के अलावा किसी और की समस्या नहीं दिखाई दे रही जिस तरह से मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर तेजी से धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं यह अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलियर रहमतपुर रोड पर अभी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा था उनका आरोप था मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर धूल मिट्टी उड़ा रहे हैं जिस कारण आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है इसी को लेकर ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा था बात की जाए दरियापुर के समीप भी इस तरह से ही ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर दौड़ रहे हैं वहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना आए दिन करना पड़ रहा है ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन के द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है और इन खनन माफिया के मिट्टी से भरे डंपर सींज भी कर दिए जाते हैं लेकिन वापस से यह खनन माफिया अपने काम पर लग जाते हैं अब देखना यह होगा आखिरकार कब क्षेत्र के लोगों राहत मिलेगी

रुड़की बात की जाए लोकसभा चुनाव को लेकर तो आए दिन लोग अपने-अपने मनचाहे प्रत्याशियों को समर्थन देने में लगे हुए हैं इसी क्रम में रुड़की में भी पिछड़ा समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया उन्होंने कहा जिस तरह से सर्व समाज के लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं यह अपने आप में एक भाजपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं भारतीय जनता पार्टी ने सर्व समाज के लिए काम किया है और सर्व समाज को ही साथ लेकर चलने का काम भी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने किया है उन्होंने कहा जिस तरह से पिछले समाज को महत्व दिया गया और पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी पिछड़े वर्ग को अधिकतम प्राथमिकता दी गई यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोची है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरपा चौधरी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख रविंद्र चौधरी के प्रयासों से गुर्जर महासभा गुर्जर मिलन समिति वीर गुर्जर राजा शहीद विजय सिंह स्मारक समिति और कश्यप महासभा, जाट महासभा, रोड महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से आज भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया गया है इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भी कहा पिछड़े वर्ग के समाज के प्रतिनिधि द्वारा आज अपना समर्थन पार्टी को दिया गया है ब्लॉक प्रमुख रविंद्र चौधरी ने भी पार्टी को समर्थन देने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया और कहा लगातार पार्टी से लोग जुड़ते जा रहे हैं और लोगों का प्यार लगातार यहां से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिल रहा है

कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, सतीश सैनी,सचिन कश्यप, धीर सिंह योगी रोड, पंकज नंदा, ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे