मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत युवती के अपहरण और गैंगरेप प्रकरण में, दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उसे समय सनसनी फैल गई जब एक महिला को दो युवकों के द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात एक महिला को दो युवकों के द्वारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया इस पूरे मामले की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही आला अधिकारी हरकत में आ गए और अपहरण की गई महिला की तलाश शुरू कर दी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस की कई टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दी मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया गया और महिला को बरामद कर लिया इस पूरे मामले की गंभीरताओं को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों से और जानकारी भी पुलिस के द्वारा ली जा रही है जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और मात्र 6 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया

इस पूरे मामले पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्व ड़ोबाल का कहना है कि कल रात्रि के समय 112 के माध्यम से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है पुलिस के द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई और पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश भी दी गई पुलिस को कुछ घंटे में ही सफलता हाथ लगी जिस गाड़ी में युवती का अपहरण किया गया था वह गाड़ी भी बरामद कर ली गई और दो आरोपियों को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

दरियापुर और कलियर रहमतपुर रोड पर मिट्टी से भरे डंपरो के कारण, आम लोगों का चलना हुआ मुश्किल

रिपोर्ट शादाब अली

रुड़की कलियर रहमतपुर रोड और दरियापुर के समीप खनन से भर डंपरों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है इन खनन माफिया के द्वारा ओवरलोड डंपरों सुबह से शाम तक सड़कों पर खूब दौड़आया जा रहा है ना तो मिट्टी से भरे इन डंपरों पर कोई पानी का छिड़काव किया जाता और ना ही डंपर में ओवरलोड मिट्टी को किसी पन्नी से ढका जाता है खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उनको सिर्फ अपनी जेब भरने के अलावा किसी और की समस्या नहीं दिखाई दे रही जिस तरह से मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर तेजी से धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं यह अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलियर रहमतपुर रोड पर अभी कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा था उनका आरोप था मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर सड़कों पर धूल मिट्टी उड़ा रहे हैं जिस कारण आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है इसी को लेकर ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा था बात की जाए दरियापुर के समीप भी इस तरह से ही ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर दौड़ रहे हैं वहां से गुजरने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना आए दिन करना पड़ रहा है ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन के द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है और इन खनन माफिया के मिट्टी से भरे डंपर सींज भी कर दिए जाते हैं लेकिन वापस से यह खनन माफिया अपने काम पर लग जाते हैं अब देखना यह होगा आखिरकार कब क्षेत्र के लोगों राहत मिलेगी

रुड़की बात की जाए लोकसभा चुनाव को लेकर तो आए दिन लोग अपने-अपने मनचाहे प्रत्याशियों को समर्थन देने में लगे हुए हैं इसी क्रम में रुड़की में भी पिछड़ा समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया उन्होंने कहा जिस तरह से सर्व समाज के लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं यह अपने आप में एक भाजपा की बढ़ती हुई लोकप्रियता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं भारतीय जनता पार्टी ने सर्व समाज के लिए काम किया है और सर्व समाज को ही साथ लेकर चलने का काम भी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने किया है उन्होंने कहा जिस तरह से पिछले समाज को महत्व दिया गया और पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी पिछड़े वर्ग को अधिकतम प्राथमिकता दी गई यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोची है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरपा चौधरी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख रविंद्र चौधरी के प्रयासों से गुर्जर महासभा गुर्जर मिलन समिति वीर गुर्जर राजा शहीद विजय सिंह स्मारक समिति और कश्यप महासभा, जाट महासभा, रोड महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से आज भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया गया है इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भी कहा पिछड़े वर्ग के समाज के प्रतिनिधि द्वारा आज अपना समर्थन पार्टी को दिया गया है ब्लॉक प्रमुख रविंद्र चौधरी ने भी पार्टी को समर्थन देने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया और कहा लगातार पार्टी से लोग जुड़ते जा रहे हैं और लोगों का प्यार लगातार यहां से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिल रहा है

कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान, सतीश सैनी,सचिन कश्यप, धीर सिंह योगी रोड, पंकज नंदा, ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, आदि भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निकला मेगा रोड शो भारी संख्या में मौजूद रहे क्षेत्र के लोग

रुड़की उत्तराखंड में हो रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम दिनो प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है बात की जाए हरिद्वार जिले की तो यहां से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है जिसके चलते प्रत्याशी कम समय में लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं
हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखनोता चौराहे से रोड शो शुरू करते हुए झबरेड़ा विधानसभा के विभिन्न गांव में पहुंचे जहां पर उनका फूलों और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत भी किया गया इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत भी खुश नजर आए और उन्होंने जनता का अभिनंदन स्वीकार किया उन्होंने कहा इस बार 400 पार का नारा सरकार होने जा रहा है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने कहा आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है यह सिर्फ प्रधानमंत्री की देन है

जैसे ही उनका रोड शो ज्वालापुर विधानसभा में पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था और उनके द्वारा फूलों से प्रत्याशी का भव्य स्वागत भी किया गया इसके बाद उनका रोड शो ज्वालापुर विधानसभा के विभिन्न गांव में पहुंचा उन्होंने कहा जिस तरह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश हर दिशा में आगे बढ़ा है और हर नामुमकिन चीज को मुमकिन भी सिर्फ मोदी नहीं किया है इसीलिए आप लोगों से अपील करता हूं इस बार भी आप मोदी जी के हाथ मजबूत करने का काम करें

इस दौरान राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति, मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनावल ,वैजयंती माला,धीर सिंह, आदित्य बृजवाल, नेपाल सिंह, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, सूर्यवीर मलिक,मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप,मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, त्यागी,,आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में रुड़की के नेहरू स्टेडियम स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

रुड़की लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार हरिद्वार जिले में बड़े नेताओं के तांता लगा है। वहीं रुड़की में भी लगातार भाजपा से लेकर कांग्रेस के बड़े नेता आकर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए है। कल कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने हरिद्वार से अपने प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था।

आज रुड़की में भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में रुड़की के नेहरू स्टेडियम स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली के आयोजन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मील रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जहां राम मंदिर का विरोध किया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर बनाकर पूरे विश्व में हिंदुत्व को अग्रसर किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए अपने मंदिरों की सुरक्षा के लिए हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 70 साल तक सत्ता में रही लेकिन वह भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दे पाई। हमारी सरकार को केंद्र में आए मात्र 10 साल हुए हैं और हमने 70 साल के मुकाबले 10 सालों में जो विकास कार्य किए हैं वह जनता भली-भांति देख रही है। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़कों का जाल बिछाना हो या फिर उत्तराखंड में ही अनेक परियोजनाएं देना हो पहाड़ों में रेल चलाने का सपना भी नरेंद्र मोदी नहीं पूरा किया है।

आप देख सकते हैं उत्तराखंड में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते है। वह जितना पूरे देश से प्यार करते है। उतना ही उत्तराखंड से भी लगाव रखते हैं इसीलिए आपको एक बार फिर से प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने होंगे इस बार आपको हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजई बनाना है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने के लिए भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग पहुंचे जिन्होंने योगी आदित्यनाथ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और पूरे पंडाल में योगी योगी के नारे ही गूंज रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को निराश नहीं किया उन्होंने मंच से ही हाथ हिलाकर लोगो का अभिनंदन स्वीकार किया। उन्होंने कहा मेरा भी उत्तराखंड से गहरा लगाव है इसीलिए मैं बार-बार उत्तराखंड आता हूं।

पवन कश्यप ने भी अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है वह खुद हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी हैं मैं इनका स्वागत करता हूं, उमेश कुमार !

रुड़की खानपुर से मौजूदा विधायक और इस बार हरिद्वार लोकसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे उमेश कुमार के साथ आए दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं लगातार पार्टियों छोड़कर उमेश कुमार के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है आज हरिद्वार लोकसभा से ही निर्दलीय उम्मीदवार पवन कश्यप ने भी अपना समर्थन हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार को दे दिया है उनका कहना था राजनीतिक पार्टियों के लोगों का हमारे साथ आने का सिलसिला लगातार जारी है और यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है हमारी नीतियों से और हमारी सर्व समाज की राजनीति के प्रभावित होकर हमसे जुड़ रहे हैं आज इसी क्रम में पवन कश्यप ने भी अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है वह खुद हरिद्वार लोकसभा से प्रत्याशी हैं मैं इनका स्वागत करता हूं यह कर्म लगातार जारी है मैं धन्यवाद देता हूं आप लोगों ने मुझ में विश्वास जताया देखिए उन पार्टियों के पास बड़े-बड़े स्टार प्रचारक हैं मेरे पास हर बूत पर 50 से 100 उमेश कुमार है मेरे पास हर गांव में टीम उमेश कुमार है मैं तो जनता का प्रत्याशी हूं यह चुनाव राष्ट्रीय पार्टियों और जनता का चुनाव है

मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूलों के साथ किया गया स्वागत !

रुड़की। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जनसंपर्क और रोड शो आज मंगलौर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में निकला। ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र का आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया मंगलौर विधानसभा के विभिन्न गांव में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भाजपा की जनकल्याणी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिल रहा है यही कारण है आज हर कोई भाजपा के पक्ष में बोल रहा है क्योंकि भाजपा के द्वारा हर वर्ग के लोगों का सर्वांगीण विकास हो रहा है
उनका कहना था जिस तरह से लोगों का प्यार और सहयोग मिल रहा है मुझे पूरी उम्मीद है हम इस बार हरिद्वार लोकसभा को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा

बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे

रुड़की हरिद्वार लोकसभा से बसपा उम्मीदवार जमील अहमद के पक्ष में आज मंगलौर के समीप लिब्बारहेड़ी मैं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनको देखने और सुनने के लिए वहां पर पहुंचे क्योंकि पिछले कई दिनों से हरिद्वार से बसपा उम्मीदवार जमील अहमद लगातार गांव गांव जाकर मायावती की रैली में आने का लोगों से आह्वान कर रहे थे इस आह्वान पर आज काफी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने के लिए सभा में पहुंचे

मायावती ने भी लोगों को निराश नहीं किया उन्होंने कहा बसपा का प्रत्याशी ऐसा प्रत्याशी है जो आपके साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और आपकी सेवा करने में कोई कोड कसर नहीं छोड़ी जाएगी

इसीलिए मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि आप उनके हाथ मजबूत करेंगे तो हम मजबूत होंगे

सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती का जोरदार स्वागत किया बसपा सुप्रीमो ने भी मंच से हाथ हिलाकर जनता का अभिनंदन स्वीकार किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में की कई जनसभाएं

रुड़की हरिद्वार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशियों को जीतने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के आने का सिलसिला अब और तेज होता जा रहा है बात की जाए भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरिद्वार जिले की कई विधानसभा का दौरा किया और कई जनसभाओं को भी संबोधित किया हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कलियर विधानसभा क्षेत्र के इमली खेड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत किया इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कुशल नेतृत्व देश को दे रहे हैं और लगातार विकास भी किया जा रहा है उन्होंने कहा जिस तरह से डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को विकास की ओर ले जाने का काम किया वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते थे उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र सरकार ने लगातार उत्तराखंड में विकास करने का काम किया वह अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा समय-समय पर वह उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा भी खुद ही करते है

उन्होंने कहा हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत चुनाव मैदान में है और वह इस प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे उन्होंने जिस तरह से विकास कार्य किया वह अपने आप में एक बेहतर कार्य साबित हुए हैं इसीलिए हम जनता से अपील करते हैं कि आप त्रिवेंद्र रावत को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतकर भेजने का काम करें उनकी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत होगी इस बार 400 पार सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है

लोकसभा के सह प्रभारी मयंक गुप्ता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फूलों से स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मुनीस सैनी, मास्टर सत्यपाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, वीरेंद्र सैनी, स्वामी यतीश्वरानंद, पंकज पाल, आदित्य रोड, मनोज चौधरी, पंकज नन्दा, राजबाला सैनी, अमन त्यागी, संदीप पुरी, रोमा सैनी, पंकज पाल, सतीश सैनी, राजबाला सैनी, आकाश, आदेश सैनी, उमेश, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या स्वागत

रुड़की– ऋषिकेश में 11 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रह है और लोकसभा प्रत्याशी जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। लोकसभा चुनाव के चलते कल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश पहुंचे थे।

ऋषिकेश पहुंचने पर नरेंद्र मोदी का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता के द्वारा किया गया। स्वागत के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता का अभिनंदन स्वीकार करते दिखाई दे रहे है प्रधानमंत्री भाजपा नेता मयंक गुप्ता से कुछ वार्ता भी करते हुए नजर आए।

जब इस विषय पर वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हित के लिए हमेशा खड़े रहते है। जब से वह देश के प्रधानमंत्री बने तब से ही देश का नाम और ऊंचा हुआ है देश दिन ब दिन विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा इस बार भी वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हमारा लक्ष्य अबकी बार 400 पार एक बार फिर मोदी सरकार है।