LATEST NEWS

देहरादून में पूर्व सैनिकों के द्वारा सैनिक समाज पार्टी का किया गठन विधानसभा चुनाव में उतारेंगे अपने उम्मीदवार

अमित गिरी देहरादून

उत्तराखंड प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 के दौरान होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ताधारी दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस के अलावा तीसरे राजनैतिक विकल्प का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के बाद अब एक और सियासी दल ने सियासी ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है बताते चलें की राजधानी देहरादून स्थित कारगी चौक के पास एक वेंकट हॉल में देश के उत्तरी पूर्वी इलाके में अपनी सेवा दे चुके असम राइफल्स यूनिट के सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिकों द्वारा प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक पार्टियों के सौतेले रवैया से तंग आकर खुद जनता की सेवा करने का फैसला लिया है पूर्व सैनिकों द्वारा एक सैनिक समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कमांडेंट राजेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गढ़वाल मंडल के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र कुकरेती समेत पूर्व कमांडेंट मूर्ति सिंह सजवान और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए चुनाव में जाने का आह्वान कर दिया गया है राजधानी में आयोजित संगठन की इस बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कमांडेंट राजेंद्र सिंह नेगी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश प्रदेश की मौजूदा स्थिति को मद्देनजर आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा सैनी समाज पार्टी का गठन किया गया है उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात बेहद गंभीर हैं और सरकारी तंत्र से जनता नाखुश है इसलिए प्रजातंत्र में इसका विकल्प और समाधान बेहद जरूरी हो चुका है उन्होंने बताया कि सैनिक समाज पार्टी देश के कई राज्यों में कर्मठता से सक्रिय है मगर अब संगठन के नेतृत्व में उत्तराखंड अंदर भी सियासी तब्दीली समय की मांग बन चुकी है !

Shopping Basket