रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी सोत बी पर तैनात दरोगा का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है, पीड़ित के द्वारा चोरी का एक प्रार्थना पत्र जून के माह में दिया गया था जिसमें दर्शाया गया था कि हमारे यहां लाखों के जेवरात की चोरी हो गई है और हम चोर को भी पहचान सकते हैं लेकिन दरोगा जी हमारे घर हुई चोरी के मामले में ना तो अभी तक हमसे पूछताछ करने आए और ना ही कभी कोई मौका मुआयना किया!
आपको बतादे पीड़ित के द्वारा बताया गया कि हमने दरोगा जी को चोरी का एक प्रार्थना पत्र तकरीबन तीन महीने पहले दिया था और उस पर दरोगा जी ने कहा था कि जल्दी ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी चौकी सोत बी में तैनात दरोगाजी ने ना तो अभी तक उस चोरी में कोई खुलासा किया और ना ही अभी तक पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किया, बावजूद इसके बार-बार पीड़ित को आश्वासन देकर चौकी से भेज दिया जाता है।
आखिरकार तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित को इंसाफ नही मिला और उसके घर लाखों रुपए के गहने की चोरी का मामला दारोगा जी ने कहीं ठंडे बस्ते में डाल दिया है!