रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की
रुड़की हरिद्वार जिले के नए पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने चार्ज संभालते ही साफ तौर पर कहा गया है हरिद्वार जनपद में किसी भी सूरत में नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने साफ तौर पर कहां कि अगर कोई क्षेत्र में नशे का कारोबार या फिर किसी भी प्रकार का कोई अवैध काम करेगा उसको जनपद में नहीं करने दिया जाएगा ।
आज हरिद्वार जनपद के नए पुलिस कप्तान के द्वारा चार्ज संभालते ही पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है जिसमें आज भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने अलग-अलग दो जनों से दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं जिनमें से एक आरोपी छुटमलपुर इरफान गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है वहीं दूसरी ओर पुलिस चोली बस अड्डे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार को रोक कर उससे पूछताछ और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से तकरीबन 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है और एक डिजिटल तराजू भी आरोपी के पास से बरामद हुआ है दोनों आरोपियों से जबकि गई की स्मैक की कीमत तकरीबन लाखों रुपए बताई जा रही है यह तो गनीमत रही पुलिस ने इस अवैध स्मैक को बेचने से पहले ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष भगवानपुर पी डी भट्ट ने बताया आला अधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध नशा या कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पकड़े गए आरोपियों के बारे में आसपास के थानों से जानकारी जुटाई जा रही है क्योंकि दोनों अपराधी नशे के कारोबार के बड़े खिलाड़ी माने जा रहे हैं क्योंकि जिस तरह से यह लोग उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड में नशे का कारोबार कर रहे हैं यह एक गंभीर विषय है
भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार नशे के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है क्योंकि जिस तरह से पिछले दिनों भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वह एक अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है क्योंकि जिस तरह से भगवानपुर और आसपास का क्षेत्र अवैध कारोबार का अड्डा बनता जा रहा था लेकिन भगवानपुर पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया क्योंकि जिस तरह से थाना अध्यक्ष ने साफ लफ्जो में कह दिया था कि अगर कोई क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
या तो यह लोग नशे का कारोबार बंद कर दें वरना भगवानपुर क्षेत्र को छोड़कर कहीं और चले जाएं क्योंकि किसी भी सूरत में नशे का कारोबार थाना क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा