रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की
रुड़की नगर निगम में चल रहा वैक्सीनेशन कैंप में उस समय हंगामा हो गया जब किसी बात को लेकर वहां पर तैनात कर्मचारी और बाहर से आए कुछ युवकों में पहले तो कहासुनी शुरू हुई लेकिन कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसके बाद एक पक्ष कोतवाली में तहरीर देने पहुंचा
नगर निगम रुड़की में वैक्सीनेशन कैंप पिछले काफी दिनों से चल रहा है जिसमें लोग करोना महामारी से बचने के लिए टीका टीका लगवाने आते हैं कैंप में तैनात कर्मचारी का आरोप है कि आज कुछ लोग वहां पर आए और उसे कहने लगे कि फर्स्ट डोज लगाई जाए लेकिन कर्मचारी का कहना है कि फर्स्ट डा ड़ोज सिविल हॉस्पिटल में लगाई जाती है जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और फिर देखते ही देखते एक युवक ने दूसरे युवक पर थप्पड़ और लात घुसा की बरसात कर दी जिसके बाद वहां पर लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने किसी तरह दोनों पक्षों ने बीच-बचाव कराया जिसके बाद एक पक्ष रुड़की सिविल लाइन कोतवाली मे तहरीर लेकर पहुंचा और उसके द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह लोग डोज लगवाने के लिए दबाव बना रहे थे और मना करने पर मारपीट हो गई पुलिस ने तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जो युवक सिविल लाइन कोतवाली तहरीर लेकर पहुंचा था वह दूसरे युवक पर थप्पड़ और लात घुसा की बरसात करते नजर आ रहा है