रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा कराई गई अकेले अपने दम पर मुख्यमंत्री की सभा अब उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं को हजम नहीं हो रही क्योंकि पार्टी के कुछ नेता उनके साथ सिर्फ दिखावे के लिए थे लेकिन संयोग के नाम पर कोई भी साथ नहीं दे रहा था जिसके बाद नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभा की पूरी कमान अपने हाथ में लेते हुए और दिन-रात क्षेत्र में जनता से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा सभा में पहुंचने का काम करें लोगों ने विधायक प्रदीप बत्रा की अपील स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंची भी
सूत्रों के अनुसार विधायक प्रदीप बत्रा पिछले 15 साल से रुड़की की जनता की सेवा कर रहे हैं लेकिन यह सेवा भाव उन्हीं के पार्टी के कुछ नेताओं को हजम नहीं हो रहा और वह दिन-रात नगर विधायक की मुखालफत में लगे रहते हैं नेहरू स्टेडियम में हुई मुख्यमंत्री सभा के दौरान भी देखा गया मंच पर ज्यादातर लोग सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे किसी को भी कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन जाते-जाते मुख्यमंत्री ने भी नगर विधायक के प्रति जनता का प्यार देखकर गदगद नजर आए और उन्होंने मंच से कहा रुड़की वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको एक ऐसा प्रतिनिधि मिला जो दिन रात उनकी सेवा में लगा रहता है और रुड़की के विकास के लिए दिन रात लगे रहते हैं