LATEST NEWS

आखिरकार किस की मिलीभगत से चल रहा है जुमेरात के दिन लगने वाला अवैध बाजार

रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की

रुड़की रामपुर रोड भारत नगर के समीप रोड पर लगने वाला जुमेरात का बाजार आखिरकार किस की मिलीभगत से चल रहा है क्योंकि यह अवैध बाजार बिल्कुल नियम के विरुद्ध है ना तो इस बाजार को लगाने के लिए नगर निगम से कोई परमिशन ली गई है और ना ही इसकी परमिशन किसी और विभाग से ली गई है क्योंकि यह पूरा क्षेत्र नगर निगम के अंदर आता है इसलिए इसकी परमिशन नगर निगम से ही लेनी होगी जुमेरात के दिन लगने वाले इस बाजार में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई देती हैं जिस तरह से जुमेरात के दिन यहां लोगों की भारी भीड़ होती है ना तो वे लोग मांस लगाते हैं और ना ही एक दूसरे से उचित दूरी रखते हैं खरीदारी करने आए लोग भी बड़ी संख्या में यहां पर पहुंचते हैं और करोना महामारी को बढ़ावा दे रहा है जिस तरह से सरकार के द्वारा बार-बार कहा जाता है कि मांस का प्रयोग करें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें लेकिन बाजार में ना तो कोई मस्त लगाता है और ना ही एक दूसरे से ऊंची दूरी बनाए रखता है सरकार के द्वारा बार-बार तीसरी लहर की चेतावनी भी दी जा रही है इसके बावजूद नियम का कोई भी पालन करता नजर नहीं आ रहा है

सूत्रों का कहना है जुमेरात के दिन लगने वाले बाजार के कारण यहां पर सुबह से जाम लगा रहता है इस कारण माहीग्रान चौक पर भी जाम लग जाता है
यह रामपुर रोड एक भीड़भाड़ वाला रोड है आए दिन यहां से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में गुजरते हैं यहां पर लगने वाला जाम ना तू किसी चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी को देखता है और ना ही किसी और को क्यों की पुलिस आए दिन रामपुर चुंगी और नगर निगम पुल पर लोगों के मांस के चालान तो काटती है पुलिसकर्मियों को इस बाजार में ना तो भीड़ दिखाई देती है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई देती है अब देखना यह होगा आखिरकार कब तक यह अवैध बाजार इस तरह ही चलता रहेगा जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है

नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का कहना है कि हमारे यहां से इस बाजार को लगाने के लिए कोई भी परमिशन नहीं ली गई है बावजूद इसके अगर कोई अवैध सड़क पर बाजार लगाता है तो उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Shopping Basket