रिपोर्ट : शादाब अली: रुड़की
रुड़की कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर लाल शर्मा व रजनी शर्मा के द्वारा रुड़की क्षेत्र व आसपास में लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पहुंचे और इस को सफल बनाएं
पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को रुड़की विधानसभा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक गोविंद गोदियाल प्रीतम सिंह आदि वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे क्योंकि जिस तरह से इस भाजपा सरकार में लोगों का जीना मुहाल हो गया है एक तरफ जहां देश में लगातार पेट्रोल के दाम आसमान को छू रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महंगाई भी अपने पूरे चरम पर है गैस के दाम लगातार सरकार बढ़ा रही है जिस कारण अब प्रदेश व केंद्र में इस भाजपा की सरकार का परिवर्तन होना तय है
कांग्रेसी नेता रजनीश शर्मा का कहना है हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों से अपील की जा रही है वह कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपनी ताकत का एहसास कराएं क्योंकि भाजपा सरकार सिर्फ लोगों को लूटने मे लगी हुई है उनको लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है जिस तरह से भाजपा नेता कहते हैं डबल इंजन की सरकार मे काम ज्यादा होता है लेकिन यहां तो उल्टा है इस केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया है राज्य में पिछले 4 साल से मुख्यमंत्री बदलने का काम जारी है उन्होंने कहा अब राज्य सरकार कितने ही मुख्यमंत्री बदल ले अब उनका जाना तय है जिस तरह से इस सरकार ने सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाने का काम किया है अब जनता सबक सिखाएगी जल्दी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी
इस अवसर पर रजनीश शर्मा ममतेश शर्मा अफजल मंगलोरी राव शेर मोहम्मद संजीव गौतम विनय गौतम विकास धीमान अजय कौशिक अरुण सिंह कुलबीर सिंह पुंडीर आदि लोग उपस्थित रहे