रिपोर्ट : शादाब अली : रुड़की
पुलिस चौकी की नाक के नीचे चल रहे आईपीएल सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ उस समय हो गया जब देहरादून एसटीएफ की टीम ने आईपीएल सट्टेबाज को उसके घर से दबोच लिया। दरअसल रुड़की सोत चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही एक आईपीएल सट्टेबाज अपने इस गौरखधंधे को अंजाम दे रहा था, मुखबिर से एसटीएफ को सूचना मिली और एसटीएफ की टीम ने रुड़की पहुँच सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोत मोहल्ला राम भवन के समीप से देहरादून एसटीएफ को कामयाबी हाथ लगी है मुखबिर की सूचना पर आज एक अभियुक्त शशांक गोयल को एसटीएफ ने रंगे हाथों आईपीएल पर सट्टा लग जाते हुए गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से मोबाइल फोन , डायरी, पेन, एटीएम कार्ड, बरामद किए हैं
दरसल एसटीएफ देहरादून को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की सोत मोहल्ले में एक युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा है जिसके बाद आज एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर शशांक को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जिसके बाद उस पर मुकदमा लिख कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह के सोत चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर सट्टे का कारोबार चल रहा था यह चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कहीं ना कहीं एक बड़ी बात है जिस तरह से चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर एसटीएफ देहरादून आती है और शशांक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती है इससे पहले भी एसओजी रुड़की ने शशांक को गिरफ्तार किया था और उसको जेल भेजने का काम किया लेकिन जिस तरह से चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है यह चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी कहीं ना कहीं एक गंभीर विषय है क्या मुखबिर के द्वारा यह सूचना चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को नहीं दी जाती या फिर पुलिसकर्मी इन पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते जिस तरह से शशांक का घर सोत चौकी से महज 50 कदमों की दूरी पर है क्या शशांक के इस अवैध कारोबार की भनक लोकल पुलिस को नहीं है जिस तरह से मोहल्ले वाले बताते हैं कि शशांक पिछले काफी समय से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा है क्या इसकी भनक चौकी पर तैनात चेतक पुलिस को नहीं है या फिर यह सब चेतक पुलिस की मेहरबानी से चल रहा है इससे तो यही साबित होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का ढीला रवैया भी शशांक जैसे अवैध कारोबारियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है अब देखना होगा कि आखिरकार कब तक इस तरह के कारोबार करने वालों पर पुलिस कुछ कार्रवाई करती है या फिर बाहर से आई पुलिस ही इन अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम करेगी