रिपोर्ट : शादाब अली: रुड़की
रुड़की: कलियर धनोरी मार्ग पर अचानक से एक बड़ा मगरमच्छ शाम के समय कार सवार युवकों के सामने आ गया जिसके बाद कार सवार युवकों ने अपनी गाड़ी रोक कर मगरमच्छ की वीडियो बनाने लगे एक युवक तो गाड़ी से नीचे उतर कर बिल्कुल मगरमच्छ के समीप चला गया जिसके बाद गाड़ी में बैठे उसके मित्र उसको वापस आने के लिए बोल रहे थे गनीमत यह रही कि उस विशालकाय मगरमच्छ ने युवक पर हमला नहीं किया जिस तरह से युवक मगरमच्छ की वीडियो बना रहा था कहीं ना कहीं उसके लिए एक आफत बन सकती थी क्योंकि मगरमच्छ कभी भी युवक पर हमला कर सकता था
कलियर निवासी एक युवक का कहना है कि धनोरी कलियर को आपस में जोड़ने वाले पुल के समीप शाम के समय एक बड़ा मगरमच्छ सड़क पर आ गया जिसके बाद वहां पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बंद हो गया था लेकिन कुछ कार सवार कुछ युवकों ने मगरमच्छ की वीडियो बनानी शुरू कर दी कुछ युवक तो गाड़ी में बैठकर वीडियो बना रहे थे लेकिन उनमें से एक युवक उतरकर नीचे चला गया और उस विशालकाय मगरमच्छ की वीडियो पास से बनाने लगा जिसके बाद युवक के दोस्त उसको वापस बुलाने के लिए आवाज लगा रहे थे लेकिन युवक तो मगरमच्छ की वीडियो बनाने में इतना व्यस्त था कि उसको अपनी जान की भी फिक्र नहीं थी क्योंकि मगरमच्छ कभी भी युवक पर अगर हमला कर देता तो उसकी जान जा सकती थी