LATEST NEWS

चोरों के हौसले इतने बुलंद माहीग्रान स्थित एक मकान से पीतल चुरा ले गए

रिपोर्ट: शादाब अली :रुड़की

सोत चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। चोर माहीग्रान स्थित एक मकान से तकरीबन चालीस हज़ार के पीतल पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

रुड़की सोत चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोहल्ला माहीग्रान में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चोर आए दिन चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते है। चोरों ने तीन दिन पहले एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमे तीसरी मंजिल स्थित पीतल के गोदाम की जाली फाड़ कर वहां से तकरीबन चालीस हज़ार के पीतल पर हाथ साफ कर दिया। वादी के द्वारा पूरे मामले की शिकायत तो पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने न तो अभी तक इस मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है और न ही अभी तक घटना का खुलासा किया।

वादी तनवीर का कहना है कि उसके द्वारा माहीग्रान स्थित छप्पर वाली मस्जिद के पास एक मकान की छत पर कमरा किराए पर लिया हुआ है जिसमें उसके द्वारा पीतल का सामान रखा गया है कुछ दिन पहले चोरों ने वहां की जाली फाड़ कर तकरीबन चालीस हज़ार का पीतल चोरी कर लिया जिसका एक प्रार्थना पत्र पीड़ित के द्वारा पुलिस चौकी में दिया गया। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया है। आख़िरकार तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, इससे पहले भी माहीग्रान में चोरों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है इससे पहले चोरों के द्वारा इमलीरोड स्थित ट्रांसफार्मर की जाली तक उखाड़ ली गई। एक दुकान से चोरों के द्वारा मोबाइल और नगदी पर भी हाथ साफ किया गया था। आख़िर माहीग्रान में ही चोरी,स्मैक,सट्टा, खाईबाड़ी और खनन के गोरख व अवैध धंधे इतनी आसानी से कैसे चल रहे है। सवाल यही है कि चेतक पर घूम रहे पुलिस कर्मियों को अपने ही बीट में हो रही गतिविधियों का पता नही है या फिर पुलिस कर्मियों ने ही जानबूझ कर इन माफियाओं को ढील दे रखी है। तभी चोरों से लेकर खनन माफियाओं तक सभी के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस का उन्हे कोई डर ही नही है। अब देखना होगा कि इस चोरी के मामले में भी पुलिस कोई खुलासा कर पाती है या फिर पहले की तरह ही मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

Shopping Basket