रिपोर्ट :शादाब अली :रुड़की
उत्तराखंड में भी ए आई एम आई एम का कुनबा लगा बढ़ने आज प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी के कार्यालय पर सैकड़ों युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता
रुड़की उत्तराखंड ए आई एम आई एम प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवाओं ने उनकी पार्टी का दामन लिया रुड़की स्थित उनके कार्यालय पर शाम के समय जाकर ए आई एम आई एम की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने आज उनकी पार्टी में शामिल होकर यह दिखा दिया कि आने वाले समय में ए आई एम आई एम का उत्तराखंड में कुनबा बढ़ने वाला है क्योंकि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने में नेता लगे हुए हैं
जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने साफ तौर पर कह दिया कि आने वाले 2022 चुनाव में वह पूरे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे उत्तर प्रदेश से ही सटे उत्तराखंड में भी पार्टी ने अब अपना जनाधार बढ़ाना शुरू कर दिया है इसी के चलते असदुद्दीन ओवैसी अक्टूबर महा मे उत्तराखंड के कलियर शरीफ में पहुंचेंगे और दरगाह में चादर पोशी भी करेंगे यह दौरा उनका कहीं ना कहीं उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भी माना जा रहा है जिस तरह से ओवैसी की पार्टी उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी उसी के चलते यह दौरा भी राजनीतिक माइनों से देखा जा रहा है आज ओवैसी की पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने उनकी पार्टी की सदस्यता नैयर काजमी की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं में शाहनवाज व दानिश का कहना है कि ओवैसी किसी एक समाज के नेता नहीं बल्कि पूरे देश के सर्व समाज के सबसे पढ़े लिखे और समझदार नेता है जिस तरह से ओवैसी की पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है उससे कहीं ना कहीं बड़ी राजनीतिक पार्टियों में बौखलाहट नजर आ रही है उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव नजदीक है और आने वाले समय में युवा वर्ग ए आई एम आई एम पार्टी में आकर पार्टी को मजबूत करेंगे इस बार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के कई विधायक चुनाव जीतकर आएंगे और बिना हमारे कोई भी सरकार इस बार उत्तराखंड प्रदेश में नहीं बनेगी पार्टी को ज्वाइन करने वाले युवाओं में शाहनवाज ,दानिश, समीर तुर्क, साहिल कुरेशी, शाहरुख ,दानिश ,मोहम्मद सलीम, इंतजार, सारिक ,अनस सोनू, सावेज ,शाहनेजर, दिलशाद, ताबिश ,आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे