रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नशे के बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत बाजार में तकरीबन दस लाख रुपए बताई जा रही है एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत का कहना है क्षेत्र में किसी को भी अवैध नशे का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम अवैध स्मैक के साथ तीन बड़े तस्कर गिरफ्तार किए हैं आला अधिकारियों के द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अवैध नशे का सामान नहीं बेचने दिया जाएग 25 अक्टूबर शाम के समय मुखबिर के द्वारा गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई तीन तस्कर क्षेत्र में स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर तुरंत ही गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जैसे ही पुलिस मतलबपुर तिराहे के पास पहुंची उनको वहां पर तीन युवक घूमते दिखाई दिए जैसे ही इन लोगों ने पुलिस को देखा तो यह लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने तुरंत ही इन आरोपियों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया पुलिस को इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई जिसका खुलासा आज एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं इसी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ सौ ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है एसएसपी हरिद्वार का कहना है जिले में किसी भी प्रकार का कोई अवैध नशे का सामान नहीं बेचने दिया जाएगा अगर कोई व्यक्ति फिर भी अवैध नशे का कारोबार करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
खुलासा करने वाली टीम में क्षेत्रीयअधिकारी विवेक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पथेवाल, लक्ष्मण सिंह , संदीप कुमार ,जितेंद्र, सुरेंद्र पाल ,चेतन सिंह सुरेंद्र !