रिपोर्ट शादाब अली रुड़की
सम्मान स्वरूप उपहार बांटने का मामला, पत्रकारों में रोष…
रुड़की: दीपावली का पर्व उत्सव के साथ मनाने और एक दूसरे को बधाई देने के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है लेकिन इन्ही सब के बीच कुछ ऐसा भी हुआ जो दीपावली के बाद चर्चाओं का विषय बनकर रह गया।
दरअसल दीपावली के पर्व पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों के लिए सम्मान स्वरूप गिफ्ट भेजे थे, जो रावत के करीबियों के द्वारा वितरित किए गए, बड़ी बात ये रही कि चन्द ही पत्रकारों को सम्मान से नवाजकर एक बड़े पत्रकारों के तबके का अपमान कर दिया गया। बात रुड़की शहर की करे तो रुड़की में रावत की इस भेंट को कांग्रेसी नेता ने वितरित किए गए, सूत्र बताते है कि इस दौरान अपने चहेते पत्रकारों की लिस्ट बनाई गई और उन्हें ही सम्मान स्वरूप उपहार भेजे गए, जब ये जानकारी अन्य सक्रिय पत्रकारों को लगी तो उन्होंने उक्त कांग्रेसी नेता से जानना चाहा कि क्या सम्मान के हकदार चन्द पत्रकार ही है, तो सम्मानित नेता ने बताया कि कुछ गिफ्ट ही रावत जी ने चुनिंदा लोगों के लिए भेजे थे जिन्हें वितरित कर दिए गए है, इसके बाद कुछ पत्रकारों ने वीरेंद्र रावत और अनुपमा रावत से भी बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो पाई। सवाल ये उठता है कि इस तरह के सम्मान से क्या अन्य पत्रकारों का अपमान नही है, क्या पत्रकारों को भी दो धड़ों में बांटने का काम किया जा रहा है.. बहरहाल इस सम्मान ने कई सवाल खड़े कर दिए है।