रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने रुड़की नेहरू स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया चंद्रशेखर को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग नेहरू स्टेडियम में जुटे थे उन्होंने आज अपनी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवारों की घोषणा भी की चंद्रशेखर रावण ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है इस सरकार में सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा होता है ना कि आम जनता को इस सभा को सत्ता परिवर्तन का नाम दिया गया था उत्तराखंड की जनता ने इस बार अपना मन बना लिया है कि वह इस बार आजाद समाज पार्टी की सरकार बनाएगी और उन्होंने कहा हमारी सरकार के विधायक घर-घर जाकर लोगों की सेवा करने का काम करेंगे चंद्रशेखर रावण यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा इस देश में आर एस एस ने लोगों को बांटने का काम किया है सरकार बनने पर हम इस पर बैन लगाने का काम करेंगे उन्होंने कहा यह लड़ाई सिर्फ विचारों की है वह देश को बांटना चाहते हैं और हम देश को जोड़ना चाहते हैं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिकारियों को भी मंच से ललकारा ओर कहा सरकार की चापलूसी करना बंद कर दो वरना हमारी सरकार आने पर आप लोगों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मौका मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन 4 में मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे और एन एस ए लगाकर जेल भेजने का काम भी किया जाएगा
उत्तराखंड आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी मंच से लोगों को तहे दिल से शुक्रिया कहां जिस तरह से लोगों ने नेहरू स्टेडियम पहुंच कर अपना प्यार किया है प्यार में कभी नहीं भूलेंगे महक सिंह ने कहा यह जनता नेहरू स्टेडियम पहुंचकर दिखा दिया है कि इस बार उत्तराखंड में बड़े स्तर पर परिवर्तन होने जा रहा है
प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद एहतेशाम ने कहा अनेक पार्टी की सभाएं नेहरू स्टेडियम में होती है लेकिन वह इस नेहरू स्टेडियम को भर नहीं सकती आज चंद्रशेखर रावण के आगमन पर लोगों ने जिस तरह से नेहरू स्टेडियम को भरने का काम किया है इससे यह लगता है आने वाले समय में उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होने जा रही है और हमारे बिना कोई भी सरकार प्रदेश में नहीं बनेगी
इस मौके पर खानपुर विधानसभा प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी रुड़की विधानसभा प्रत्याशी गुलबहार झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र कुमार मंगलौर विधानसभा से काजी मोनिस आदि लोग उपस्थित रहे