LATEST NEWS

फट्टी बोल खेल का क्रेज क्षेत्र में बड़ा युवा वर्ग हुआ आकर्षित

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अब फट्टी बॉल खेल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है क्रिकेट फुटबॉल हॉकी के बाद अब युवा फट्टी बॉल खेल की तरफ भी आकर्षित होने लगे हैं फट्टी बॉल टूर्नामेंट कोटवाल आलमपुर में कराया जा रहा था जिसमें क्षेत्र और आसपास के जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था फट्टी बॉल का फाइनल मैच आज सहारनपुर के ग्राम मानकी और कोटवाल आलमपुर के बीच खेला गया इस टूर्नामेंट के फाइनल को देखने के लिए काफी दूर से लोग आए थे यह मैच सहारनपुर से कोटवाल आलमपुर की टीम ने जीता जिसमें विजेता टीम को ₹25000 पुरस्कार दिए गए मुख्य अतिथि के तौर पर आजाद समाज पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद एहतेशाम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को खेल की तरफ भी रुझान रखना चाहिए जिस तरह से कुछ सालों में फट्टी बॉल खेल का क्रेज बढ़ा है यह एक अच्छी बात है क्योंकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में युवा खेलकूद से दूर होते जा रहे हैं इस तरह के खेलों से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ बढ़ेगा
विजय टीम के कप्तान गुलशजर, उप कप्तान, मोहम्मद आकिब, सलमान ,अनस ,शोएब ,अल्तमस हसीन, कमेटी मेंबर ,अरमान, छोटा ,इरशाद अहमद ,मोहम्मद अहमद ,कुर्बान अली गौर, आदि उपस्थित रहे

Shopping Basket