LATEST NEWS

बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा विधायक ने नहीं कराया क्षेत्र में विकास

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सुबोध राकेश ने हाल ही में भाजपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है उनके द्वारा आज भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की प्रदेश प्रभारी ने कहा जनता भाजपा और कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिस तरह से बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में लोग पहुंचे हैं यह संकेत है कि इस बार लोग परिवर्तन करने जा रहे हैं

बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा जिस तरह से स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश ने क्षेत्र को चमन बनाया था उसी तरह वह भी उनके नक्शे कदम पर चल कर इस क्षेत्र को चमन बनाने का काम करेंगे बसपा नेता सुबोध राकेश ने वर्तमान विधायक ममता राकेश पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों ने उनको विधायक बनाया था वह लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरी उन्होंने इस क्षेत्र को बर्बादी की तरफ लाकर खड़ा कर दिया है विकास दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है जिस तरह से स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश अपने क्षेत्र के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी काम कराया करते थे लेकिन मौजूदा विधायक दूसरे क्षेत्र में तो क्या अपने क्षेत्र में ही विकास कार्य नहीं करा पाई अब सर्व समाज चाहता है कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश जैसा नेता खड़ा हो इसलिए इस बहुजन समाज पार्टी के सम्मेलन में आकर लोगों ने दिखा दिया कि इस बार जनता परिवर्तन करने जा रही है और आने वाला विधायक भगवानपुर से बसपा का होगा

बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा मात्र छोटे से आग्रह पर लोगों ने जिस तरह से सम्मेलन में पहुंचकर अपना प्यार दिखाया है और यह जो जनसमूह था अपने पैसे से अपने वाहनों से सुबोध राकेश को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं वरना क्षेत्र में नेता और भी है अभी एक रैली हुई थी जिसमें 500 देकर भी लोग ढूंढे नहीं मिल रहे थे उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है वह मरते दम तक भी जनता का एहसान नहीं चुका सकते हैं

Shopping Basket