LATEST NEWS

राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी हैं कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन!

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे अब अपने पूरे चरम पर आते जा रहे हैं क्योंकि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही उम्मीदवार भी अपने लिए गुणा भाग करने में लगे हुए हैं उम्मीदवार अपनी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते और जिस तरह से पार्टी में बगावत कर अपने ही नेताओं के खिलाफ दूसरे नेताओं ने मोर्चा बोल रखा था अब उनको मनाने का दौर भी जारी है मंगलाैर विधानसभा से जाट नेता व पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राना भी टिकट के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक काजी निजामुद्दीन पर ही मोहर लगाते हुए उन्हीं को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी जिसके बाद पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा पार्टी से नाराज चल रहे थे लेकिन कल कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राना को आखिरकार मना ही लिया! क्योंकि जिस तरह से आदित्य राना पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे उससे ऐसा लग रहा था अगर जल्द ही इस जाट नेता को नहीं मनाया गया तो चुनाव में इसका नुकसान कांग्रेस पार्टी को हो सकता है प्रदेश सह प्रभारी कृष्णा और काजी निजामुद्दीन कई जाट नेताओं के साथ आदित्य राणा के घर पहुंचे और उनको मनाने में वह कामयाब भी हुए जिसके बाद उन्होंने एक रोड शो लिंब्बारेडी गांव में किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने कहा आदित्य राणा मेरा छोटा भाई है और कांग्रेस परिवार एक बहुत बड़ा परिवार है अगर वह मुझसे नाराज चल रहे थे उनको अधिकार है लेकिन मुझे उम्मीद थी मेरा छोटा भाई वापस मेरे साथ आ ही जाएगा !

पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राना ने भी कहा काजी निजामुद्दीन मेरे बड़े भाई हैं और क्षेत्र में उन्होंने इतना विकास किया है शायद ही किसी विधानसभा में हुआ हो इस बार फिर से हम कांग्रेस उम्मीदवार को जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी एक बहुत ही बड़ा परिवार है अगर परिवार में कुछ खटपट हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम रास्ते ही बदल दें आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश में बहुमत की कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिस तरह से इस भाजपा सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है हम इनकी यह नाकामी घर-घर जाकर बताएंगे उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा के बड़े-बड़े नेता दावा करा करते थे कि डबल इंजन की सरकार लाओ और महंगाई से छुटकारा पाऊं लेकिन इसका यहां पर उल्टा ही हुआ इस डबल इंजन की सरकार ने लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया लगातार प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है इस बार प्रदेश की जनता ने मन बना लिया किस भ्रष्ट सरकार को प्रदेश से विदा करना है

Shopping Basket