LATEST NEWS

खानपुर से बसपा उम्मीदवार चौधरी रविंद्र पनियाला को किसान संगठन ने दीया अपना समर्थन

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की : खानपुर विधानसभा से बसपा उम्मीदवार चौधरी रविंद्र पनियाला ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई गांवों में जनसंपर्क किया उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बसपा को वोट करने की अपील की। बसपा उम्मीदवार चौधरी रविंद्र ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे जनता से किए गए वादे जुमलो में नही बल्कि जमीन पर पूरे किए जाएंगे। चौधरी रविंद्र ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में लोगों का केवल उत्पीड़न हुआ है महंगाई ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है। गैस,पेट्रोल,खाने का सामान आम लोगो की पहुंच से दूर हो गया है। पढ़े लिखे लोग बेरोजगार घूम रहे है। जनता की समस्याओं को भूल कर यह सरकार धर्म की रोटियां सेक रही है, उत्तराखंड में ऐसी सरकार का कोई वजूद नही है। चौधरी रविंद्र ने अपनी विधान सभा में लोगो से कहा कि आप लोग मुझ पर विश्वास रखे मैं आप को कभी निराश नही करूंगा।

चौधरी रविंदर पनियाला की लोकप्रियता को देखते हुए आज खानपुर विधान सभा में दूसरी पार्टी से जुड़े युवाओं ने चौधरी रविंदर की उपस्थिति में बसपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निःस्वर्थ होकर चौधरी रविंद्र सिंह लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे है यह एक सराहनीय कदम है इसलिए इनके कार्यों से प्रभावित होकर आज हमने भाजपा कांग्रेस को अलविदा कहकर बसपा का दामन थाम लिया है और अब हम बसपा को जिताने का काम करेंगे। वहीं दूसरी ओर आज उत्तराखंड किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा के उम्मीदवार रविंद्र पनियाला को अपना समर्थन दिया है और उन्हें जीताकर विधान सभा भेजने का वादा किया है।

Shopping Basket