LATEST NEWS

माता पिता का झगड़ा एक तीन दिन की मासूम के लिए बना मुसीबत मां ने अपने से जुदा की अपनी नवजात बच्ची

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है, यहां अपने तो असली में है पर उनका अपनापन दिखावे का है।

रिपोर्ट शादाब अली रुड़की

रुड़की एक माता पिता का आपसी विवाद एक तीन दिन की मासूम बच्ची पर इतना भारी पड़ा कि उसकी मां ने बच्ची के पैदा होने के तीन दिन बाद ही उसे छोड़ कर जाने कठिन फैसला कर लिया। कहते है एक मां बाप के लिए उसकी औलाद जिगर का टुकड़ा होती है मां बाप अपनी औलाद के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा देते है लेकिन अपने बच्चे पर आंच नही आने देते। लेकिन यहां मामला इसका उलट देखने को मिला।

दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक युवक की शादी भगवानपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के कुछ महीने बीत जाने के बाद ही दोनों पति-पत्नी में विवाद होने लगा था लेकिन यह विवाद इतना बढ़ जाएगा शायद इसका अंदाजा किसी को भी नही था। आपको बता दे तीन दिन पहले ही महिला ने एक बच्ची को रुड़की सिविल हॉस्पिटल में जन्म दिया है लेकिन इन तीन दिनों में ऐसा क्या हुआ कि एक मां अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर अपने मायके चली गई। दुनिया में बहुत कम ऐसे मां बाप देखने को मिलते है जो अपने आपसी झगड़ो के कारण अपने बच्चों का भविष्य ख़राब कर देते है। इनमें से एक ये भी है जिन्होंने अपने अहंकार के कारण अपनी ही मासूम बच्ची की जिंदगी दाव पर लगा दी। सवाल यही है कि आखिर मां बाप अपनी गलतियों की सज़ा इस मासूम को क्यों दे रहे है। दोनों के आपसी झगड़े में इस तीन दिन की मासूम बच्ची का क्या कसूर था जिसे दुनिया में आते ही मां ने इतनी बड़ी सज़ा सुना दी कि बच्ची को रोता बिलखता छोड़कर मां अपने मायके जा बैठी। अफसोस इस मासूम को क्या पता था कि दुनिया में आते ही इसके हिस्से में मां बाप का दुलार नही बल्कि ठोकरें आयेंगी।

एक तरफ ज़ालिम मां बाप एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए अपना आपसी विवाद सुलझाने को तैयार नही है वहीं दूसरी और नवजात बच्ची का बिना मां के दूध के रो-रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है। लेकिन बेबस बच्ची के हालात पर कोई तरस खाने वाला नही है। मासूम का रोना बिलखना मां बाप दोनों को ही नज़र नही आ रहा है।

महिला का अपनी नवजात बच्ची को छोड़कर मायके जाने का मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा लेकिन पुलिसकर्मी भी कही ना कही बच्ची को देखकर बेबस नज़र आए। लेकिन मामला जब सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान तक पहुंचा तो वह तुरंत ही एक्शन लेते हुए बच्ची को मां तक पहुंचाने में लग गए। उन्होंने भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवजात बच्ची की मां की तलाश शुरू कर दी है। अब महिला किसी मजबूरी के तहत इस बच्ची को भगवान भरोसे छोड़कर गई है या अपनी मर्जी से यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन मां के वापस आने तक बच्ची किस हाल में रहेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Shopping Basket