LATEST NEWS

रुड़की बस स्टैंड शिफ्ट का मामला आखिर क्यों नहीं पता चला जनप्रतिनिधियों को!

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की एक तरफ प्रत्येक राज्य में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है लेकिन उत्तराखंड में उसका उल्टा ही देखने को मिल रहा है जहां एक और सिटी को मॉडल सिटी बनाने की बात की जा रही है और गांव को भी शहर जैसी सुविधा देने की सरकार के द्वारा बात की जाती रही है। वहीं उत्तराखंड सरकार के एक फैसले ने रुड़की व आसपास के क्षेत्रवासियों की निंदे उड़ा कर रख दी है। सरकार ने रुड़की में मौजूद बस स्टैंड को हरिद्वार शिफ्ट करने का निर्णय ले लिया है एक ओर जहां रुड़की को ज़िला बनाने की मांग की जा रही थी ताकि ज़िला बनने के बाद रुड़की में लोगों को सभी सुख सुविधाएं मिल सके। रुड़की में लोगों को सुख सुविधाएं तो क्या मिलती उल्टा यहां पर मौजूद बस स्टैंड को ही सरकार ने हरिद्वार शिफ्ट करने का फैसला ले लिया है। यह फैसला सरकार ने इतनी जल्दबाजी में लिया कि किसी भी जनप्रतिनिधि को इसकी जानकारी नही हो पायी। जब इस फैसले की जानकारी धरातल पर आने के बाद रुड़की व आसपास के क्षेत्र वासियों को मिली तो लोगों को बहुत बड़ा झटका लगा। क्योंकि रुड़की से बस स्टैंड शिफ्ट होने का मतलब यहां के लोगों का दर दर भटकने जैसा ही होगा। बस स्टैंड के रुड़की से शिफ्ट होने के बाद जो परेशानी लोगों को उठानी पड़ेगी शायद इसका अंदाजा सरकार को नही है या फिर उतराखंड सरकार को लोगों की परेशानी का ज्ञान तो बखूबी है लेकिन जानबुझकर अनजान बनी हुई है। क्योंकि सरकार तो आखिर सरकार है सरकार के मंत्री सरकारी गाड़ियों में सफर तय करते है उनको क्या पता आमजन रोजमर्रा की जिंदगी में कितनी कठिनाई झेल कर सफर तय करके अपनी मंजिल तक पहुंचता है। शायद तभी जनता की परेशानी के बारे में न सोचते हुए सरकार ने इतना बड़ा फैसला कर डाला।

वहीं दूसरी ओर कर्मचारी ने सरकार की इस फैसले के विरोध में धरने पर बैठ गए उन्होंने कहा जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तब तक वह लोग धरने पर बैठे रहेंगे क्योंकि सरकार ने कहीं ना कहीं रुड़की की जनता के साथ अनदेखी की क्योंकि यहां पर देहात क्षेत्र के साथ-साथ आईआईटी और अन्य बड़े संस्थान मौजूद हैं जिनमें छात्र छात्राएं शिक्षक ग्रहण करने के लिए आते हैं और उनको यहां से अब आने जाने में बड़ी दिक्कत होगी इसलिए बस अड्डे शिफ्ट करने का फैसला सरकार को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए

इस मौके पर उदयवीर, प्रवीन, विवेक, राज सिंह, राजकुमार, यशपाल राणा, श्रवण गोस्वामी, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र, दिनेश कौशिक, राजेंद्र चौधरी, वेदपाल, बच्चन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे

Shopping Basket