LATEST NEWS

खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा जनता का जनादेश मुझे स्वीकार!

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा जनता का जनादेश उनको स्वीकार है बड़ी बेबाकी के साथ उन्होंने कहा पत्रकार और उनका चोली दामन का साथ है जो पिछले दिनों मतभेद हो गए थे वह एक बड़े परिवार में होता रहता है क्योंकि पत्रकार और हम एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए पुराने मतभेद को भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़ा जाएगा क्योंकि मैंने कभी भी मन से अपने पत्रकार भाइयों का कोई अपमान नहीं किया है वह कुछ चीजें हो गई थी जिसमें आपसी भाईचारा खराब हो गया था गुस्से में मुंह से कुछ ऐसी चीजें निकल जाती हैं जो निकलनी नहीं चाहिए अगर उस वार्ता के दौरान मेरे कुछ साथी आहत है तो मैं उस बात को लेकर अपने आप भी दुख प्रकट करता हूं क्योंकि आप लोग मेरे भाई हैं आपका सम्मान मेरा सम्मान है और आपका अपमान मेरा अपमान है कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि खानपुर क्षेत्र से वह अपने आप को हारे हुए नहीं मानते ठीक है राजनीतिक नतीजे कुछ भी हो जाए लेकिन मैं समाजसेवी हूं और समाज सेवा के नाते मुख्य सेवक था और मुख्य सेवक रहूंगा उन्होंने कहा जिस तरह से उनके प्रयासों से रुड़की लक्सर मार्ग बना है वह अपने आप में एक इतिहास है हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी के प्रयासों से मुझे यह काम करने का अवसर मिला लेकिन जिस तरह से मुझे क्षेत्रवासियों ने कहा कि रोड के और जो नाला बनाया गया है उसमें पानी निकासी हो रहा है तो उन्होंने तुरंत ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और कहा कि दो दिन के अंदर यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए और हमेशा मैं जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा उन्होंने कहा जिस तरह से रुड़की बस स्टैंड को हरिद्वार में शिफ्ट किया गया उनको जैसी ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने तुरंत ही परिवहन मंत्री से वार्ता की और मंत्री ने उनकी बात को सुनते हुए तुरंत ही बस स्टैंड का विलें रुकवाया और अधिकारियों पर नाराज भी हुए यह अगर कोई कह रहा है कि आदेश उनके कहने पर निरस्त हुआ है तो यह सरासर सही नहीं है

Shopping Basket