LATEST NEWS

रिश्वत लेते तहसील में एक कर्मचारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की तहसील में तैनात एक सरकारी कर्मचारी के द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत मांगना इतना भारी पड़ गया कि उस व्यक्ति ने उसकी शिकायत विजिलेंस देहरादून को कर दी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की तहसील में कानूनगो की पोस्ट पर तैनात एक कर्मचारी ने एक व्यक्ति से 143 कराने के एवज में रिश्वत की मांग की और रिश्वत न देने पर उसकी 143 करने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने उसकी शिकायत विजिलेंस में की विजिलेंस ने आज रुड़की तहसील में जाल बिछाते हुए कानूनगो को ₹15000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूरे तहसील में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार मंडावली गांव निवासी प्रदीप ने अपनी भूमि किसी को कार्य के लिए किराए पर दी थी कार्य शुरू करने के लिए जमीन की 143 करानी थी लेकिन बताया गया कि 143 करने के लिए कानूनगो के द्वारा रिश्वत की मांग की पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस को कर दी जिसके बाद विजिलेंस ने तहसील में कार्रवाई करते हुए कानूनों को ₹15000 रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया तहसील में अभी कानूनगो से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद टीम उसको देहरादून ले जाकर आगे की कार्रवाई करेगी इस दौरान तहसील प्रांगण में काफी भीड़ जमा हो गई थी

Shopping Basket