शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव में गांव में पुलिस ने डाला डेरा शरारती तत्वों की की जा रही पहचान
रुड़की भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी कहासुनी इतनी बड़ी की आपस में पहले तो पथराव हुआ बाद में दोनों समुदाय में आपस में मारपीट हो गई लेकिन तभी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराकर वापस अपने अपने रास्ते भेज दिया लेकिन तभी देर रात फिर से दोनों पक्षों में टकराव हो गया टकराव इतना बड़ा कि दोनों ओर से पथराव किया गया और कुछ वाहनों में आगजनी भी की गई जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूरे जनपद की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी हाल में दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा कल रात से ही पूरे मामले पर जिले के पुलिस कप्तान नजर बनाए हुए हैं पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है और आसपास के गांव में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है
कल रात हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद गढ़वाल डीआईजी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आज मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर उन्होंने पूरे गांव का जायजा लिया और कहां उनके द्वारा पूरे मामले पर नजर बनाए हुई है और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी लोगों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है