रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की
रुड़की हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव ना होने के कारण अब नेताओं में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा है क्योंकि जिस तरह से सरकार जिले में पंचायत चुनाव कराने से डर रही है वह अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती उन्होंने कहा सरकार की मंशा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरिद्वार जिले में अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि सदस्य जीत कर आए या फिर ना आए इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2 पूर्व विधायक जो रंगा बिल्ला के नाम से जाने जाते हैं वह जिले में चुनाव नहीं कराना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री के खास माने जाते हैं और मुख्यमंत्री उनके कहने पर ही जिले के पंचायत चुनाव डाल रहे हैं लेकिन अगर जल्द ही सरकार ने पंचायत चुनाव नहीं कराए तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है और आंदोलन के जरिए हर एक व्यक्ति को सरकार की नाकामी बताई जाएगी