रिपोर्ट शादाब अली रुड़की
रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा पार्षदों पर आरोप लगाते सुना जा सकता है महापौर सीधे-सीधे पार्षदों को कह रहे हैं कि कुछ पार्षदों की स्थिति इतनी खराब है दो हजार रुपए तक पकड़ लेते हैं और वह यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कभी हमारे दादा और पिता जी ने ऐसा काम किया तो नहीं हम तो कमीनों के बीच में फस गए हैं क्योंकि वास्तव में कुछ पार्षदों की स्थिति बहुत ही खराब यह लोग पैसे लेनदेन का काम करते हैं कुछ पार्षदों का तो नाम लेते भी नजर आ रहे हैं महापौर उन्होंने कहा जिस तरह से कुछ पार्षदों ने आज लीज वाला एजेंडा खुद ही पास कर लिया है रात इन लोगों ने पैसे लिए होंगे अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि रुड़की नगर निगम किस हालात से गुजर रहा है जिस तरह से महापौर कहते नजर आ रहे हैं इससे तो ऐसा ही लगता है कि रुड़की नगर निगम शायद ही शहर का विकास करा पाए क्योंकि सिर्फ और सिर्फ पैसा ही इन जनप्रतिनिधियों को दिखाई दे रहा है अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में रुड़की नगर निगम की राजनीति किस और करवट लेती है