LATEST NEWS

रुड़की शहर का विकास पार्षद ही नहीं होने देना चाहते

रिपोर्ट: शादाब अली: रुड़की

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में जिस तरह से कल कुछ पार्षदों के द्वारा हंगामा किया गया और पार्षदों ने ही कुछ पार्षदों के वार्ड में विकास कार्यों के दिए गए प्रस्ताव को भी पास नहीं होने दिया गया उसको लेकर आज नाराज पार्षदों ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे पार्षद के एक गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जो पार्षद है इनका मकसद सिर्फ हंगामा करना है इनको जनता के काम से कोई लेना देना नहीं है इसीलिए इनके द्वारा विकास कार्य भी पास नहीं होने दिए जाते नाराज पार्षदों ने आज खुलकर उन पार्षदों के नाम लिए जो एकजुट होकर नगर निगम का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं उन्होंने कहा क्षेत्र के ऐसे तकरीबन 25 पार्षद हैं जो अपने आप ही अपने प्रस्ताव बहुमत से पास कर लेते हैं और दूसरों के प्रस्ताव को वह कैंसिल कर देते हैं जिस तरह से कल लीज की भूमि का प्रस्ताव इन लोगों के द्वारा पास कराया गया उसमें इन लोगों ने कहीं ना कहीं पैसे लिए हैं और पैसे लेकर यह प्रस्ताव पास कर दीया क्योंकि पहले इन लोगों ने ही यह प्रस्ताव पास नहीं होने दिया था अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कैसे हो गया
नाराज पार्षदों के द्वारा जिन पार्षदों के नाम लिए गए और कहा यह लोग शहर का विकास नहीं होने देना चाहते हैं उनमें सबसे पहले

वार्ड नंबर. 1 श्रीमती अंजू, वार्ड नंबर. 5 सीबीआरआई श्रीमती दया शर्मा, वार्ड नंबर. 6 आईआईटी श्रीमती राखी शर्मा, वार्ड नंबर. 9 मोहनपुरा उत्तरी मयंक पाल वार्ड नंबर. 10 मोहनपुरा दक्षिण प्रमोद पाल, वार्ड नंबर. 11 डिफेंस कॉलोनी विवेक चौधरी, वार्ड नंबर. 14 प्रीत विहार हेमा बिष्ट, वार्ड नंबर. 16 पूर्वा वर्ली नीतू शर्मा, वार्ड नंबर. 17 शेखपुरी मीनाक्षी तोमर, वार्ड नंबर. 18 गणेशपुर उत्तरी स्वार्थी चौधरी, वार्ड नंबर. 19 शिवपुरम गीता, देवी वार्ड नंबर. 22 कृष्णा नगर शिवानी कश्यप, वार्ड नंबर. 23 सलेमपुर राजपूताना धीरज सिंह, वार्ड नंबर. 25 रामनगर पंकज सतीजा, वार्ड नंबर. 26 आवास विकास राकेश गर्ग, वार्ड नंबर. 27 मकतूल पुरी शक्ति राणा, वार्ड नंबर. 29 साकेत धीरज पाल, वार्ड नंबर. 30 अंबर तालाब आशीष अग्रवाल, वार्ड नंबर. 34 शक्ति मोहल्ला मोहसिन अल्वी, वार्ड नंबर. 35 माहीग्राम रेशमा परवीन, वार्ड नंबर. 36 कमरेज आलम, वार्ड नंबर. 34 पुरानी तहसील नितिन त्यागी, वार्ड नंबर. 39 काशीपुरी मोहम्मद मुंतजीर, वार्ड नंबर. 40 मल्लापुर मनोज कुमार, आदि पार्षद है

जो पार्षद रुड़की शहर का विकास नहीं होने देना चाहते अब आप लोग इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि रुड़की नगर निगम में किस तरह की राजनीति चल रही है पार्षदों ने कहा कि जो लोग हंगामा करते हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है वह सिर्फ एक मुद्दे को लेकर बहस करते हैं और हर मीटिंग में बस सिर्फ एक ही मुद्दा रहता है इसके अलावा उनके पास कोई नया मुद्दा नहीं है वह लोग नहीं चाहते कि रुड़की नगर निगम का बोर्ड सही ढंग से चलें उन्होंने कहा जिस तरह से ढाई साल का नगर निगम का कार्यकाल हो गया हम लोग चाहते हैं इस ढाई साल के कार्यकाल की एसआईटी जांच हो और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए जो लोग भ्रष्टाचारी है उसमें चाहे महापौर हो या फिर पार्षद हो या कोई अधिकारी हो उन पर सरकार के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम किया जाए क्योंकि हर बार एक ही बात को टारगेट कर बहस की जाती है इस वजह से रुड़की शहर के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हम लोग इन लोगों को बेनकाब करने का कार्य करेंगे जो लोग विकास कार्य नहीं होने देना चाहते

प्रेस वार्ता में उपस्थित रमेश चंद्र जोशी, सुबोध चौधरी, अनूप राणा, टोनी, नवनीत शर्मा, चंद्रप्रकाश बांटा, सचिन चौधरी, सचिन कश्यप, कुलदीप, वीरेंद्र गुप्ता, अजय प्रधान, विजय रावत, आदि पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Shopping Basket